संदेश

अगस्त 28, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक, पार्टी में नए सदस्य बनाने की बताई प्रक्रिया,

चित्र
 रींगस,  भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर हुई बैठक,  पार्टी में नए सदस्य बनाने की बताई प्रक्रिया,  पार्टी की रीति-नीतियों से करवाया अवगत,  2 सितंबर से 25 सितंबर तक चलेगा भाजपा का सदस्यता अभियान,  रींगस की रामेश्वरम कॉलोनी में हुई बैठक,  अजीतगढ़ पंचायत समिति प्रधान शंकर लाल यादव ने दी जानकारी,  भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामवतार बड़सरा, सदस्यता अभियान संयोजक विनोद मील, मंडल अध्यक्ष राजेंद्र भातरा, सह संयोजक आयूष कानूनगो सहित पार्टी पदाधिकारी रहे मौजूद

पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर में दिन दहाड़े करोड़ों की ज्वैलरी लूट के बाद जागी प्रतापगढ़ पुलिस!*

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ *पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर में दिन दहाड़े करोड़ों की ज्वैलरी लूट के बाद जागी प्रतापगढ़ पुलिस!* *प्रतापगढ़ पुलिस और फरार अंतर्जनपदीय बदमाशों के बीच मुठभेड़!* चेकिंग के दौरान मुठभेड़ में दो इनामिया बदमाशों के पैर में लगी गोली। बदमाशों पर लूट और हत्या के प्रयास समेत दर्ज है दर्जन भर संगीन मामले। मुठभेड़ में गिरफ्तार शातिर बदमाश सौरभ और अज्जू सरोज है पच्चीस हजार रुपए का इनामिया। तमंचा, कारतूस ,बाइक और नकदी बरामद। *प्रतापगढ़ समेत आस पास के जिले में लूट की वारदात को देते हैं अंजाम।* अगस्त माह में ही रानीगंज में लूट की वारदातों को दिया था अंजाम। रानीगंज थाना इलाके के दमदम नहर पुलिया पर हुई मुठभेड़।

कोतवाली देहात एसओ विनीत उपाध्याय और दिलीपपुर एसओ विवेक मिश्र लाइन हाजिर !*

चित्र
  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ *कोतवाली देहात एसओ विनीत उपाध्याय और दिलीपपुर एसओ विवेक मिश्र लाइन हाजिर !* मानिकपुर थाने के प्रभारी जयचंद भारती भी हुए पैदल । *नौ इंस्पेक्टर और तीन दारोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव।* *क्राइम कंट्रोल के लिये प्रतापगढ़ के एस पी डॉ अनिल कुमार ने किया ट्रांसफर।* इंस्पेक्टर अभिषेक सिरोही को   कोतवाली देहात की कमान। इंस्पेक्टर आनंद पाल सिंह दिलीपपुर के बनें प्रभारी निरीक्षक। चिलबिला चौकी प्रभारी पुष्पराज सिंह को बनाया गया महेशगंज एस ओ। फतनपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक बनें राकेश कुमार राय । इंस्पेक्टर दीप नारायण को मानिकपुर थाने की कमान।

वे अपने लड़ाई के तौर तरीकों पर विचार कर लें, राजनीति में धैर्य की सीमा होती हैः- राधा मोहन दास अग्रवाल

चित्र
वे अपने लड़ाई के तौर तरीकों पर विचार कर लें, राजनीति में धैर्य की सीमा होती हैः- राधा मोहन दास अग्रवाल उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भाजपा प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने मंगलवार को उदयपुर में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं द्वारा उनकी गाड़ी पर स्याही फैंकने की घटना के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि राजस्थान महाराणा प्रताप के साहस,राणा सांगा के शौर्य, पन्नाधाय के त्याग और मीरा के समर्पण की भूमि है। राजस्थान की अपनी विशिष्ट पहचान है जहां राष्ट्रवादी, ईमानदार और सैद्धांतिक लोग रहते हैं परंतु कल की घटना से मन दुःखी हुआ है, मैंने कभी नहीं सोचा था कि कांग्रेस अपने नौजवानों का इस तरह दुरुपयोग करती है । उन्होंने कहा कि मुझे अच्छा लगता कि कांग्रेस के यह नौजवान उदयपुर में छोटे से बच्चे देवराज की जिस तरह निर्ममता पूर्वक हत्या की गई उसके विरोध में सड़कों पर होते या राहुल गांधी ने जिस तरह नेशनल कांफ्रेंस के साथ समझौता करके देश विरोधी तत्वों का साथ दिया है, इस देश में फिर से दो विधान, दो निशान, दो संविधान लाने की वकालत करने वाली पार्टी के साथ हाथ मिलाया है इसका विरोध करते या फिर विरोध करते राहुल ग...

जनता कांग्रेस के समाज को बांटने के षड्यंत्र एवं आरक्षण पर फेलाय भ्रम को समझ चुकी है..मदन राठौड़

चित्र
 जनता कांग्रेस के समाज को बांटने के षड्यंत्र एवं आरक्षण पर फेलाय भ्रम को समझ चुकी है..मदन राठौड़ उदयपुर जनतंत्र  की आवाज। भारतीय जनता पार्टी के नव मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ के प्रथम आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए उनके सवालों का जवाब देते हुए कहा कि अभी चुनाव की घोषणा हुई नहीं है इसलिए प्रत्याशियों के बारे में बताना बहुत मुश्किल। हम तो संगठन को सुदृढ़ करने में लगे हुए हैं। हमारे संगठन में हमारी निरंतर प्रक्रिया का या हिस्सा है कि हम विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में और जिलों में जाते रहते हैं और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए संगठन को मजबूत बनाने का काम करते हैं अभी प्रारंभिक रूप से विभिन्न जिलों के परिचयात्मक दौर चल रहा है। एक सवाल के जवाब में की उपचुनाव में पार्टी की क्या स्थिति रहेगी के बारे में प्रदेश अध्यक्ष जी ने साफ किया कि हमारी स्थिति में काफी सुधार आएगा उन्होंने कहा कि पिछली बार कांग्रेस ने भ्रम पैदा कर दिया और समाज को तोड़ने का षड्यंत्र किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दो-तीन ऐसे ब्रह्म ...

विद्यार्थियों व महिलाओं को बताया स्वच्छता का महत्व

चित्र
 विद्यार्थियों व महिलाओं को बताया स्वच्छता का महत्व उदयपुर। राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई की ओर से आज राजकीय चतुर उच्च माध्यमिक विद्यालय आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में विद्यार्थियों व महिलाओं को स्वच्छता का महत्व बताया। कार्यक्रम में जयपुर इकाई से के.के.शर्मा और मनोज श्रीवास्तव ने वर्तमान में मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने, अपने घर, कार्यालय एवं परिसर को साफ-सुथरा रखने एवं कचरा निस्तारण के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि सेप्टिक टैंकों से निकलने वाले मल-जल को टैंकों में भरकर पीपलवास रोड में बन रहे एफएसटीपी में ले जाया जाएगा, वहां इसको ट्रीट कर खाद बनाया जाएगा, जिसे वानिकी, पेड़ो में उपयोग लिया जाएगा। विद्यार्थियों को वृक्षारोपण व पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में सहायक सामाजिक विकास एवं जेंडर सपोर्ट महेंद्र सिंह राणावत, प्रधानाचार्य महेश कुमार सहित विद्यार्थी व ग्रामीण महिलाएं मौजूद रही।

राजसमंद के बिनोल गांव में हेडपंप से खुद-ब-खुद बह रहा पानी, ग्रामीणों में कौतूहल

चित्र
 राजसमंद के बिनोल गांव में हेडपंप से खुद-ब-खुद बह रहा पानी, ग्रामीणों में कौतूहल राजसमंद जिले के कुंवारिया कस्बे के बिनोल गांव में लगातार हो रही बारिश के चलते एक अनोखी घटना सामने आई है। गांव के नाथ बस्ती में स्थित एक हेडपंप से बिना किसी छेड़छाड़ के पिछले तीन-चार दिनों से पानी बह रहा है, जिसने ग्रामीणों को हैरान कर दिया है। मंगलवार को दोपहर के समय ग्रामीणों ने देखा कि आंगनवाड़ी के पास लगे इस हेडपंप से पानी बिना किसी प्रयास के तेज़ी से निकल रहा था। ग्रामीण हितेश दवे ने बताया कि गांव के पास एक तालाब और एनीकट होने के बावजूद हेडपंप से पानी अपने आप निकलना सभी के लिए एक अनोखा दृश्य है। इससे पहले ऐसा नज़ारा गांव में कभी नहीं देखा गया। इस अद्भुत घटना को कुछ लोग ईश्वरीय चमत्कार मान रहे हैं, जबकि कुछ इसे कुदरत का करिश्मा कह रहे हैं। भिम के संवाददाता, जनतंत्र की आवाज़ पुष्पा सोनी के अनुसार, स्थानीय लोग इस घटना से बेहद खुश हैं और इसे प्रकृति का अद्वितीय उपहार मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि लोग इसे बारिश से जुड़े भूजल स्तर में वृद्धि का परिणाम मान रहे हैं, जिससे हेडपंप से स्वतः पानी निकल रहा है।...

रींगस इंडिया गठबंधन से निर्वाचित सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम का कस्बे वासियों ने किया स्वागत, कस्बे के रेलवे ओवर ब्रिज पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन

चित्र
 रींगस  इंडिया गठबंधन से निर्वाचित सीकर सांसद कॉमरेड अमराराम का कस्बे वासियों ने किया स्वागत, कस्बे के रेलवे ओवर ब्रिज पर अंडरपास बनाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन अनेक पार्षदों सहित सैकड़ो की तादाद में रहे कस्बे वासी मौजूद।

नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) जयपुर की संयुक्ते छमाही बैठक का आयोजन*

चित्र
 *नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) जयपुर की संयुक्ते छमाही बैठक का आयोजन* जयपुर दिनांक 28.08.2024 को 15.30 बजे नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2) जयपुर की संयुक्तव छमाही बैठक का आयोजन श्री अमिताभ, अध्यकक्ष नगर राजभाषा कार्यान्वसयन समिति एवं महाप्रबंधक, उ.प.रे, की अध्यक्षता में प्रधान कार्यालय, उत्तर पश्चिम रेलवे, जयपुर के सभाकक्ष “संकल्प” में किया गया। सर्वप्रथम सुश्री गीतिका पाण्डेपय, मुख्यय राजभाषा अधिकारी एवं प्रमुख वित्त सलाहकार, प्रधान कार्यालय, उपरे द्वारा विभिन्नध सदस्यम कार्यालयों से आए सभी कार्यालय प्रमुख एवं प्रतिनिधियों का स्वाागत किया एवं आगामी बैठकों में भी अधिकाधिक सहभागिता का आह्वान किया गया । अपने संबोधन में मुख्य राजभाषा अधिकारी द्वारा सभी कार्यालयों से राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यय को ध्या न में रखते हुए दृढ़ संकल्पव एवं इच्छार शक्ति के साथ पूरा करने एवं आगामी सितंबर माह में राजभाषा पखवाडे/सप्ताछह को एक महोत्सपव के रूप में मनाने के लिए प्रेरित भी किया गया । स्वा/गत संबोधन के पश्चाोत समिति अध्यलक्ष ...

अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग में उप-वर्गीकरण के खिलाफ रेलवे मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन* *महाप्रबंधक महोदय के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम दिया ज्ञापन*

चित्र
 *अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग में उप-वर्गीकरण के खिलाफ रेलवे मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन* *महाप्रबंधक महोदय के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम दिया ज्ञापन* ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज एसोसिएशन द्वारा दिनांक 28 अगस्त (बुधवार) को दोपहर भोजनावकाश के दौरान उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय, जयपुर पर अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग में उप-वर्गीकरण के खिलाफ अखिल भारतीय विरोध प्रदर्शन कर महाप्रबंधक महोदय के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम ज्ञापन दिया गया ।  ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी. एल. बैरवा ने बताया की सम्पूर्ण भारतीय रेलवे के जोन, मंडल, उत्पादन इकाइयों एवं कारखानों पर एक साथ आज दिनांक 28 अगस्त को ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे एम्प्लॉयज एसोसिएशन के तत्वाधान मै समस्त एससी/एसटी कर्मचारियों ने लंच समय मे विरोध प्रदर्शन किया। जयपुर स्थित रेलवे मुख्यालय पर हजारों की संख्या मे कर्मचारियों ने एकत्र होकर माननीय न्यायालय द्वारा पारित अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग में उप-वर्गीकरण के आदेश के खिलाफ नारे बाज़ी कर जोरदार विरोध दर्ज़ किया। उपस्थ...

देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी. उत्तराखंड के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री जी के कैम्प कार्यालय में उनसे भेंट कर आभार पत्र भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

चित्र
 देवभूमि पत्रकार यूनियन, पंजी. उत्तराखंड के प्रतिनिधि मंडल ने आज मुख्यमंत्री जी के कैम्प कार्यालय में उनसे भेंट कर आभार पत्र भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया । उल्लेखनीय रहे कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विगत दिनों स्थानीय सूचना निदेशालय का दौरा किया तथा गहन विभागीय निरीक्षण किया । इसी अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा पत्रकारों की चिर प्रतिक्षित मांग पत्रकार कल्याण कोष में 5 करोड़ की अतिरिक्त वृद्धि , पत्रकारों को जीवन बीमे की सुविधा, तहसील स्तरीय प्रेस मान्यता, पाक्षिक व मासिक समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों को भी प्रेस मान्यता प्रदान करना आदि की घोषणा की गई। जिसकी पत्रकारों ने मुख्यमंत्री जी के इन कदम की भूरि भूरी प्रसंसा की गई । मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष विजय जायसवाल, उपाध्यक्ष अनिल वर्मा, डॉ. वी डी शर्मा, प्रदेश महासचिव, एस एन उपाध्याय, प्रदेश कोषाध्यक्ष, गोपाल सिंघल, प्रदेश सचिव, श्रीमती प्रेमलता भरतरी, हरीश खनेड़ा, जिला अध्यक्ष, नवीन जोशी, जिला महासचिव, रजत शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष आदि मौजूद थे । इस अवसर पर यूनिय...

उमरणा में कैशलोचन समारोह आयोजित *जैन धर्म मे कैचलोच मोक्ष मार्ग का सबसे कठिन मार्ग -जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
 उमरणा में कैशलोचन समारोह आयोजित *जैन धर्म मे कैचलोच मोक्ष मार्ग का सबसे कठिन मार्ग -जिनेन्द्रमुनि मसा* गोगुन्दा 29 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावकसंघ उमरणा के स्थानक भवन में जिनेन्द्रमुनि मसा का कैशलोचन किया गया।कैशलोचन जैन समाज की मुनि परम्परा की जटिल एवम पीड़ादायक परम्परा है।कैशलोचन के समय हाथ से घासफूस की तरह सिर,दाढ़ी और मूंछ के बार उखाड़ फेंकना सहनशीलता की खरी कसौटी है।हमारे किसी अंग में बालतोड़ होता है तो हमे कितनी वेदना होती है।असहाय पीड़ा का अनुभव करते है।लेकिन जैन साधु त्याग की प्रतिमूर्ति असहाय पीड़ा को मुंह से उफ किये बिना सहन करते है।इस बीच उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए जिनेन्द्रमुनि मसा ने कहा कि जैन मुनि हर सुख सुविधा से परे होते है।जैन साधु हर कसौटी पर खरे उतरते है।संत ने कहा कहने को ही खरे नही है।एक तरह कांच के टुकड़े पड़े है और दूसरी तरफ घास है पर जैन साधु घास पर पैर नही रखेंगे क्योकि घास एकइंद्री जीव है।घास पर पैर रखने पर हिंसा लगती है।भले पांव में खून की धारा बह जाए कोई बात नही,पर कांच के टुकड़े पर चलना मंजूर है।साधु कैची के उपयोग के बीना सिर दाढ़ी और मूंछ क...

नगर पंचायत कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन

चित्र
 नगर पंचायत कार्यालय पर शोकसभा का आयोजन सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी पट्टी नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल की माता जी के निधन पर बुधवार को पट्टी नगर पंचायत कार्यालय पर एक शोकसभा का आयोजन किया गया । जिसमें मौजूद लोगों ने उनकी स्वर्गीय माता गीता देवी की चित्र पर पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।     शोकसभा में मौजूद लोगों ने 2 मिनट का मौन धारण करके नगर अध्यक्ष के माता जी के गोलोकवासी हो जाने पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दिया।  प्रतापगढ़ भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  आशीष श्रीवास्तव  नगर अध्यक्ष अशोक कुमार जायसवाल के आवास पर पहुंचकर उनकी स्वर्गीय माता जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि माता जी का सरल व्यक्तित्व और उनके व्यवहरकुशलता को भूला नही जा सकता है।  उनका जाना बहुत ही दुखद है । इस दौरान जिला उपाध्यक्ष पवन सिंह जी मंडल अध्यक्ष राम आसरे शुक्ला जी सभासद रामचरित्र वर्मा, सजीवन सोनी, प्रमोद सोनी प्रधान सैफाबाद सहित कई लोग मौजूद रहे।

रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जुलाई माह में यात्री सुरक्षा के लिये किये गये उत्कृष्ट कार्य* *जुलाई माह में 218 महिलाओ व बच्चों को परिजनों/एनजीओं/पुलिस तक पहुंचाया*

चित्र
 **रेलवे सुरक्षा बल द्वारा जुलाई माह में यात्री सुरक्षा के लिये किये गये उत्कृष्ट कार्य* *जुलाई माह में 218 महिलाओ व बच्चों को परिजनों/एनजीओं/पुलिस तक पहुंचाया* रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) रेलवे संपत्ति और यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी 24 X 7 तत्पर है। उत्तर पश्चिम रेलवे प्रशासन द्वारा रेल सम्पत्ति एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये विशेष अभियान चलाये जा रहे है। जिसमें जुलाई माह में 218 महिलाओं/बच्चों को  परिजनों/एनजीओ/पुलिस तक पहुंचा कर सःकुशल  सुपुर्द किया गया हैै। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल सुरक्षा बल द्वारा रेलवे परिसर में विशेष अभियान चलाकर रेल सम्पत्ति, रेल यात्रियों एवं रेलकर्मियों की सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध किये गये है। इसके साथ ही रेल सुरक्षा बल द्वारा यात्री मित्र बूथ का संचालन भी किया जा रहा है, जो जरूरतमंद यात्रियों को वांछित जानकारी उपलब्ध करा रहा है। जुलाई माह के दौरान रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगभग 300 यात्रियों कोे यात्री मित्र बूथ के माध्यम से सहायता प्रदान की गई, 06 या...

इंसाफ की राह में टेली लॉ की भूमिका महत्वपूर्ण

चित्र
 इंसाफ की राह में टेली लॉ की भूमिका महत्वपूर्ण सुभाष तिवारी लखनऊ गोंडा न्याय विभाग तथा सीएससी टेली लॉ के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों तथा वंचित तबकों के लिए टेली लॉ कार्यक्रम इंसाफ की राह में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । जहां पर लोगों को मुफ्त कानूनी सलाह प्रदान की जा रही है। उक्त बातें सीएससी टेली लॉ उत्तर प्रदेश के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने गोंडा में विकास भवन में आयोजित सभागार में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कही।       कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ । उसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला जज दानिश हुसैन तथा डीडीओ सुशील श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्य, अपर जिला पंचायत राज अधिकारी गोवर्धन दास जैन का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए टेली लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने बताया कि टेली लॉ के द्वारा लोगो को मुफ्त कानूनी सलाह मुहैया कराई जा रही है। इसका भरपूर लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिल रहा है। अपर जिला जज दानिश हुसैन ने बताया कि सरकार द्व...

जन्मआष्ट्मी के शुभ अवसर पर 2 सेक्टर ई डब्लू एस मंदिर पार्क प्रांगण मे कदम्ब का वृक्ष मंत्रोच्चारण के साथ लगाया गया

चित्र
 जयपुर मिशन ग्रीन आई जी एन के तहत, गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा चलाये जा रहे वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत जन्मआष्ट्मी के शुभ अवसर पर 2 सेक्टर ई डब्लू एस मंदिर पार्क प्रांगण मे कदम्ब का वृक्ष मंत्रोच्चारण के साथ लगाया गया पट पकंटपप ,वृक्ष की देखभाल हेतु भी संकल्पित किया गया। इस पेड़ को देववृक्ष यानी देवताओं का पेड़ कहा जाता है. कदंब के फूल को भगवान कृष्ण को अर्पित करने से उनकी कृपा मिलती है और घर में सुख-समृद्धि आती है.ऐसा माना जाता है कि कदंब के पेड़ को भगवान कृष्ण और मां लक्ष्मी बहुत पसंद करते हैं. धार्मिक महत्व के अलावा कंदब का पेड़ कई गंभीर बीमारियों के लिए भी रामबाण इलाज है  इस पेड़ के पत्ते के प्रयोग से लीवर स्वस्थ रहता है. इसका अर्क त्वचा रोगों के लिए औषधि का काम करता है.  गोपाल सेवा भाव समिति द्वारा जन्माष्टमी का पर्व भी विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर मनाया गया। इस अवसर पर डॉ अशोक दुबे, कपिल पचौरी, मनीष शर्मा, दीपक करदिया, पुनीत जैन, जगदीश, देशबंधु, बृजेश सोनी जी एवं कॉलोनी वासी उपस्थित रहे।

कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में कनेक्टिविटी बढ़ाने, यात्रा को आसान बनाने, लॉजिस्टिक्स लागत कम करने, तेल आयात कम करने और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम करने के उद्देश्य से दो नई लाइनों और एक मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना को मंजूरी दी*

चित्र
 *कैबिनेट ने भारतीय रेलवे में कनेक्टिविटी बढ़ाने, यात्रा को आसान बनाने, लॉजिस्टिक्स लागत कम करने, तेल आयात कम करने और कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन कम करने के उद्देश्य से दो नई लाइनों और एक मल्टी-ट्रैकिंग परियोजना को मंजूरी दी* *परियोजनाओं की कुल अनुमानित लागत लगभग 6,456 करोड़ रुपये है और इसे 2028-29 तक पूरा किया जाएगा* *इन परियोजनाओं के निर्माण के दौरान लगभग 114 (एक सौ चौदह) लाख मानव दिवसों का रोजगार पैदा होगा* प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडल समिति (सीसीईए) ने रेल मंत्रालय की लगभग 6,456 करोड़ रुपये की कुल अनुमानित लागत वाली तीन परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इन परियोजनाओं से दूर-दराज़ के इलाकों को आपस में जोड़कर लॉजिस्टिक्स दक्षता में सुधार लाने, मौजूदा लाइन क्षमता बढ़ाने और परिवहन नेटवर्क का विस्तार करने के साथ-साथ आपूर्ति श्रृंखला को सुव्यवस्थित किया जा सकेगा जिससे तेजी से आर्थिक विकास होगा। नई लाइन के प्रस्तावों से सीधी कनेक्टिविटी बनेगी और आवागमन में सुधार होगा, तथा भारतीय रेलवे की दक्षता और सेवा संबंधी विश्वसनीयता बढ़ेगी। मल्टी-ट्रैकिंग ...

ग्रामीण महिला रोजगार फाउंडेशन, अजमेर द्वारा संचालित महिला कौशल प्रशिक्षण केंद्र, भीम का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

चित्र
भीम ग्रामीण महिला रोजगार फाउंडेशन, अजमेर द्वारा संचालित महिला कौशल प्रशिक्षण केंद्र, भीम का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ , जिसमें श्रीमती पुष्पा सोनी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस समारोह ने स्थानीय समुदाय में महिलाओं के कौशल विकास और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुष्पा सोनी की इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने न केवल उनके व्यक्तिगत विकास को मान्यता दी है, बल्कि पूरे क्षेत्र की महिलाओं के लिए प्रेरणा का एक स्रोत भी प्रस्तुत किया है। यह कार्यक्रम ग्रामीण महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके स्वरोजगार की संभावनाओं को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ है।