संदेश

अगस्त 26, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नीमकाथाना की गुढ़ा पब्लिक स्कूल में उड़ाई नियमों की धज्जियां,और नीम का थाना उप शिक्षा अधिकारी का भी कहना नहीं माना

चित्र
 **नीमकाथाना की गुढ़ा पब्लिक स्कूल में उड़ाई नियमों की धज्जियां,और नीम का थाना उप शिक्षा अधिकारी का भी कहना नहीं माना ***** नीमकाथाना के निकट ही अभी विगत लगभग 2 वर्ष पहले अस्तित्व में  गुढ़ा पब्लिक स्कूल के निदेशक से लेकर कार्मिकों तक की शिकायतें हुई और एफ आई आर तक दर्ज हो चुकी है , ऐसे समाचार अखबारों में प्रकाशित हो चुके। ऐसा क्या शिक्षा का मंदिर निजी हाथों में खुला की , वें ही सब कुछ है, बाकी अन्य आमजन व सरकार के अधिकारी उनके सामने कुछ भी __ नहीं⁉️ इसी से ही स्पष्ट हो जाता है ,कि यह स्कूल नहीं है । यह एक शिक्षा का मंदिर ना होकर  दैत्य गुरुओं की पाठशाला है। जो निजी शिक्षण संस्थान राज्य सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाएं ,वह पूर्व में भी इसी स्कूल के स्टाफ द्वारा राहगीर चालकों के साथ अभद्रता की  गई थी ऐसे विद्यालय की निष्पक्ष जांच होनी अत्यंत आवश्यक है। इन सभी मायनों, मापदंडों पर सरकार की अवमानना तथा मौके पर गए , अधिकारी शिक्षा विभाग को भी कोई महत्व नहीं देना, यह तो सरेआम मनमाना रवैया है। हुआ यूं की नीम का थाना शिक्षा विभाग के अधिकारियों राज्य सरकार को निर्देशन अनुसा...

आदिवासी पारधी समाजाचे आदर्शमाता शेवराबाई ज्ञानदेव भोसले यांना आदर्शमाता पुरुष्कार जाहीर झाल्याबद्दल हार्दिक अभिनंदन*

चित्र
 *आदिवासी पारधी समाजाचे  आदर्शमाता  शेवराबाई ज्ञानदेव भोसले  यांना  आदर्शमाता पुरुष्कार जाहीर झाल्याबद्दल हार्दिक अभिनंदन* प्रतिनिधी पुणे जिल्हा शेवराई सामाजिक संस्थाच्या माध्यमातून आयोजित कार्यक्रम.अखिल भारतीय आदिम महासंघ महाराष्ट्र राज्य संघटना व इतर आदिवासी पारधी सामाजिक  संघटनाच्या संयुक्त विधमाने,73 स्वतंत्रता सेनानी जमाती आदिवासी दिवस च्या निमीत्ताने राज्यस्तरीय आदिवासी पारधी न्याय हक्क समरसता संमेलन.. दि.31/08/2025 रोजी 12 वाजता मलीकनाथ मठ भिगवण ताकद.दौंड जि.पुणे येथे आयोजित केला आहे सदर  कार्यक्रमला  मा अजित दादा पवार उपमुमंत्री महाराष्ट्र राज्य मा.चंद्रशेखर बावनकुळे महसुल मंत्री महाराष्ट्र राज्य मा.दत्तात्रेय भरणे मामा कृषी मंत्री महाराष्ट्र राज्य मा.अशोक रावजी उइके अदिवासी मंत्री महाराष्ट्र राज्य मा.नरहरी झीरवळ अन्न व औषध मंत्रीपद्मश्री.भिकू विधाते काका,पद्मश्री. गिरीश प्रभुणे काका. मा. राहुल दादा कुल आमंदार दौंड मतदार संघ मा.माऊली आबा कटके.आमंदार शिरुर हवेली मा. संजय वाघमारे.सचिव आदिवासी मंत्रालय महाराष्ट्र राज्य .सौ.निला बंसोडआदिवासी आ...

नेशनल लेवल कैंप जम्मू में सीकर के लीडर्स करेंगे सहभागिता

चित्र
 नेशनल लेवल कैंप जम्मू  में सीकर के लीडर्स करेंगे सहभागिता  राजस्थान राज्य भारत स्काउट एंड गाइड जिला सीकर  नेशनल लेवल एडल्ट लीडर ट्रैकिंग प्रोग्राम ऑन फिट इंडिया शिविर कटरा जम्मू कश्मीर (27- 08- 2025 से 31- 08- 2025)तक आयोजित कैंप में सीकर के तीन   रोवर लीडर राम प्रसाद भास्कर ( जिला यूथ सचिव) शिवाजी ओपन रोवर क्रू सकराय, पीताम्बर लौरा महाराणा प्रताप ओपन रोवर क्रू ट्रेनिंग सेन्टर बनाथला, नवीन कुमार भास्कर ध्वजबन्द ओपन रोवर क्रू थोई वह एक रोवर सुंदर लाल बी आर अंबेडकर ओपन रोवर क्रू थोई के जम्मू के लिए रवाना हुई । सीओ स्काउट बसंत कुमार लाटा ने लीडर्स को रवाना किया और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कहा और सीकर का नाम रोशन करें

यात्रियों की सुविधा के लिए गणेश उत्सव पर रिकॉर्ड* *380 से अधिक फेरे लगाएगी गणपति स्पेशल ट्रेन*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा के लिए गणेश उत्सव पर रिकॉर्ड*  *380 से अधिक फेरे लगाएगी गणपति स्पेशल ट्रेन*  *वर्ष 2023 में रेलवे ने 305 गणपति स्पेशल ट्रेन फेरों का संचालन किया था, जबकि 2024 में यह संख्या बढ़कर 358 कर दी गई थी*  *रेलवे द्वारा गणपति स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत 11 अगस्त से कर दी गई है । विस्तृत जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट, रेलवे वन ऐप और कंप्यूटरीकृत  पीआरएस पर उपलब्ध है।* *नई दिल्ली*: गणेश उत्सव को देखते हुए भारतीय रेलवे ने श्रद्धालु यात्रियों के लिए खास इंतजाम किए है। रेलवे ने इस वर्ष श्रद्धालु यात्रियों की सुविधा के लिए गणपति स्पेशल ट्रेनों के 380 से अधिक फेरों (ट्रिप्स) के संचालन का फैसला लिया है। गणपति उत्सव के दौरान विशेष रेल गाड़ियों के फेरों का यह नया कीर्तिमान है। इससे पहले वर्ष 2023 और 2024 में भी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए न सिर्फ विशेष ट्रेनों का संचालन किया था, बल्कि उनके फेरों की संख्या भी बढ़ाई थी।  वर्ष 2023 में रेलवे ने 305 गणपति स्पेशल ट्रेन फेरों का संचालन किया था जबकि 2024 में संख्या बढ़कर 358 कर दी गई थी।  यात्रियों की...

परियावां के लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, मौके पर हड़कंप

चित्र
 *ब्रेकिंग प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ परियावां के लेखपाल को एंटी करप्शन की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा, मौके पर हड़कंप  काम के बदल नकद लेना लेखपाल को पड़ा महंगा आज चढ़ ही गए सिस्टम के हत्थे गिरफ्तारी से लेखपालों में मचा हड़कंप परियांवा के लेखपाल ने काम करने के बदले मांगी मोटी रकम तो हुई शिकायत, आज कुंडा से पैसे लेने के बाद हुए गिरफ्तार टीम लेकर गई नबावगंज थाने कुंडा के लेखपालों की आए दिन मिल रही पैसे लेने की शिकायत, आज की गिरफ्तारी से दहले लेखपाल

ब्रह्मदेव जागरण मंच संरक्षक अयोध्या रियासत के राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन

चित्र
 ब्रह्मदेव जागरण मंच संरक्षक अयोध्या रियासत के राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र का निधन  सुभाष तिवारी लखनऊ  प्रतापगढ़ । आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को ब्रह्मदेव जागरण मंच सीनियर अधिवक्ता प्रकोष्ठ अध्यक्ष पंडित शिव प्रसाद त्रिपाठी व उपाध्यक्ष पंडित राय साहब मिश्र के संयोजकत्व में कलेक्ट्रेट प्रांगण शेड नम्बर 9 में इस बार 2 नवंबर 2025 को अखिल भारतीय ब्रह्मदेव प्रतिभा सम्मान समारोह आने की सहमति देने वाले ब्रह्मदेव जागरण मंच संरक्षक , श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य,राजसदन के मुखिया और अयोध्या रियासत के राजा विमलेन्द्र मोहन प्रताप मिश्र का देर रात शनिवार को हार्ट अटैक से असमय निधन हो गया था । उनकी हदय से जुड़ी समास्याएं पिछले वर्ष पत्नी के निधन से बढ़ गयी थी । राजा के निधन से दु:खी उपस्थित ब्रह्मदेव जागरण परिवार के सदस्यों ने प्रभु श्रीराम से प्रार्थना कि दिवंगत पुण्यात्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे । इस अवसर पर सुदीप रंजन मिश्र, दिलीप कुमार मिश्र मान, युवजन महामंत्री ब्रह्मदेव जागरण मंच अम्बरीष द्विवेद...

यात्रियो की सुविधा हेतु बयाना-मथुरा व मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार*

चित्र
 *यात्रियो की सुविधा हेतु बयाना-मथुरा व मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु गाडी संख्या बयाना-मथुरा व मथुरा-कोटा रेलसेवा का अलवर स्टेशन तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।  1. गाडी संख्या 69159, बयाना-अलवर प्रतिदिन रेलसेवा जो दिनांक 27.08.25 से 10.09.25 तक बयाना से प्रतिदिन 18.25 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर 20.20 बजे आगमन व 20.25 बजे प्रस्थान 23.45 बजे अलवर स्टेशन पहुॅचेगी।  2. गाडी संख्या 19110, अलवर-कोटा प्रतिदिन रेलसेवा जो दिनांक 28.08.25 से 11.09.25 तक अलवर से प्रतिदिन 01.00 बजे रवाना होकर मथुरा स्टेशन पर 04.00 बजे आगमन व 05.00 बजे प्रस्थान कर 13.20 बजे कोटा पहुॅचेगी।

जसवंत सिंह मण्डावर राष्ट्रीय प्रवक्ता बने

चित्र
 जसवंत सिंह मण्डावर राष्ट्रीय प्रवक्ता बने भारतीय रावत महासभा जनकपुरी नई दिल्ली की कार्यकारिणी का विस्तार भारतीय रावत महासभा जनकपुरी नई दिल्ली ( रजिस्टर्ड संस्था 1992) ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए  राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह चौहान ने जसवंत सिंह चौहान मण्डावर को राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। भारतीय रावत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह चौहान,  कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गणपत सिंह, वरिष्ठ महामंत्री विक्रम सिंह, संयोजक फतेह सिंह भींडर, सह संयोजक भंवर सिंह ने  पूर्व विधानसभा अध्यक्ष हीरा सिंह चौहान   संस्थापक अध्यक्ष द्वारा 1992 से रजिस्टर्ड संस्था ने महत्वपूर्ण  जिम्मेदारी देते हुए सामाजिक गतिविधियों राष्ट्रीय पटल पर रखने हेतु नियुक्त किया है। मोटिवेशनल स्पीकर, चिंतक, लेखक जसवंत सिंह को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी उनकी सामाजिक सक्रियता तथा सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य के लिए दी गई है। ज्ञातव्य है कि जसवंत सिंह मण्डावर  शिक्षा, रोजगार, क्षेत्रीय जागरूकता के लिये कार्यरत संस्था मगरा विकास मंच राज...

शिव-शिवा के पुत्र गणेश जी का जन्मोत्सव है गणेश चतुर्थी*

चित्र
 .           *गणेश चतुर्थी विमर्श* *शिव-शिवा के पुत्र गणेश जी का जन्मोत्सव है गणेश चतुर्थी* *"इस बार महागणपति चतुर्थी 27 अगस्त बुधवार को है* *इस दिन गणेश जी की पूजा-अर्चना मध्याह्न में विशेष फलदायी है*  *गणेश चतुर्थी को गणेश जी की पूजा में नहीं लगता है भद्रा दोष* *भद्रा में गणेश जी की पूजा करना होता है अधिक श्रेयस्कर* *आज मंगलवार को सायंकाल चतुर्थी का चन्द्रमा देखने से लग सकता है कलंक* *कल बुधवार को सायंकाल चन्द्रोदय पंचमी तिथि में होगा इसलिए चन्द्रदर्शन का दोष नहीं है।* *कल चन्द्र दर्शन से नहीं लगेगा कोई कलंक* *इस बार "महागणपति" नामक गणेश चतुर्थी का विशेष योग बन रहा है।* *इस बार "शिवा" नाम से प्रसिद्ध गणेश चतुर्थी सर्वत्र शुभदायक "शुभा" बन कर आ रही है।* *इस बार गणेश चतुर्थी को सायं चन्द्र दर्शन लेशमात्र भी दोष नहीं है।* *क्योंकि 27 अगस्त बुधवार को सायंकाल चन्द्र का उदय पंचमी में होगा।* *सामान्यतः चतुर्थी का चन्द्र दर्शन 26 अगस्त को निषेध है न कि 27 अगस्त को सायं पंचमी का।* *सभी अपनों के लिए सुखदा-शुभदा और कल्याणकारी "शिवा" नामक महागणपति चतु...

जिला सवाई माधोपुर पशु पालन कार्यालय के पंच भूतों की मक्कारी ने सही रिकॉर्ड जला कर खाक किया ,जाँच अधिकारियों ने बदली जाँच रिपोर्ट -

चित्र
 जिला सवाई माधोपुर पशु पालन कार्यालय के पंच भूतों की मक्कारी ने सही रिकॉर्ड जला कर खाक किया ,जाँच अधिकारियों ने बदली जाँच रिपोर्ट -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान सरकार में पशु पालन विभाग में ड्यूटी जोइनिंग, अवकाश ग्रहण - स्वीकृति,भ्रमण पर राजकार्य , वेतन बिल बनाने, वेतन भुगतान के , सभी के पैसे देने पड़ते थे...? ऐसे जिला अधिकारी डॉ.निर्मल बाबा- डॉ.अजय कुमार- करतार सिंह किलर्क, मदन मोहन बालेर कर्मी की चौकड़ी जग जाहिर रही.. ?? ड्यूटी पर हाजिर को गैर हाजिर बताना आम बात रही..?? इनमें शामिल डॉ.भागीरथ भी कोई कम नहीं भीतरी घात के मर्मज्ञ रहे हैं और निदेशालय के कार्यालय से शीघ्र धूर्त कार्यवाही के आदेश जारी कराने और सांठ- गाँठ में माहिर रहे हैं?? डॉ. मेघेद्र पाल सिंह की मूल सही जाँच रिपोर्ट क्रमांक - 32/ 16 - 04 - 1996 पशु चिकित्सालय,करौली दर्ज में भुगतान दिये जाने की सिफारिश के साथ मदन मोहन पशु चिकित्सा सहायक के विरुद्ध कार्यवाही की अभिशंसा को मय संपूर्ण दस्तावेजात जला दिया गया..?? और यह मेरी पढ़ी हुई थी, जिसे इन्होंने ऐसे बदल दिया कि कुछ हुआ ही नहीं था..??  आज भी RTI के तहत उल -...