नीमकाथाना की गुढ़ा पब्लिक स्कूल में उड़ाई नियमों की धज्जियां,और नीम का थाना उप शिक्षा अधिकारी का भी कहना नहीं माना

**नीमकाथाना की गुढ़ा पब्लिक स्कूल में उड़ाई नियमों की धज्जियां,और नीम का थाना उप शिक्षा अधिकारी का भी कहना नहीं माना ***** नीमकाथाना के निकट ही अभी विगत लगभग 2 वर्ष पहले अस्तित्व में गुढ़ा पब्लिक स्कूल के निदेशक से लेकर कार्मिकों तक की शिकायतें हुई और एफ आई आर तक दर्ज हो चुकी है , ऐसे समाचार अखबारों में प्रकाशित हो चुके। ऐसा क्या शिक्षा का मंदिर निजी हाथों में खुला की , वें ही सब कुछ है, बाकी अन्य आमजन व सरकार के अधिकारी उनके सामने कुछ भी __ नहीं⁉️ इसी से ही स्पष्ट हो जाता है ,कि यह स्कूल नहीं है । यह एक शिक्षा का मंदिर ना होकर दैत्य गुरुओं की पाठशाला है। जो निजी शिक्षण संस्थान राज्य सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ाएं ,वह पूर्व में भी इसी स्कूल के स्टाफ द्वारा राहगीर चालकों के साथ अभद्रता की गई थी ऐसे विद्यालय की निष्पक्ष जांच होनी अत्यंत आवश्यक है। इन सभी मायनों, मापदंडों पर सरकार की अवमानना तथा मौके पर गए , अधिकारी शिक्षा विभाग को भी कोई महत्व नहीं देना, यह तो सरेआम मनमाना रवैया है। हुआ यूं की नीम का थाना शिक्षा विभाग के अधिकारियों राज्य सरकार को निर्देशन अनुसा...