जिला सवाई माधोपुर पशु पालन कार्यालय के पंच भूतों की मक्कारी ने सही रिकॉर्ड जला कर खाक किया ,जाँच अधिकारियों ने बदली जाँच रिपोर्ट -




 जिला सवाई माधोपुर पशु पालन कार्यालय के पंच भूतों की मक्कारी ने सही रिकॉर्ड जला कर खाक किया ,जाँच अधिकारियों ने बदली जाँच रिपोर्ट -- कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! राजस्थान सरकार में पशु पालन विभाग में ड्यूटी जोइनिंग, अवकाश ग्रहण - स्वीकृति,भ्रमण पर राजकार्य , वेतन बिल बनाने, वेतन भुगतान के , सभी के पैसे देने पड़ते थे...? ऐसे जिला अधिकारी डॉ.निर्मल बाबा- डॉ.अजय कुमार- करतार सिंह किलर्क, मदन मोहन बालेर कर्मी की चौकड़ी जग जाहिर रही.. ?? ड्यूटी पर हाजिर को गैर हाजिर बताना आम बात रही..?? इनमें शामिल डॉ.भागीरथ भी कोई कम नहीं भीतरी घात के मर्मज्ञ रहे हैं और निदेशालय के कार्यालय से शीघ्र धूर्त कार्यवाही के आदेश जारी कराने और सांठ- गाँठ में माहिर रहे हैं?? डॉ. मेघेद्र पाल सिंह की मूल सही जाँच रिपोर्ट क्रमांक - 32/ 16 - 04 - 1996 पशु चिकित्सालय,करौली दर्ज में भुगतान दिये जाने की सिफारिश के साथ मदन मोहन पशु चिकित्सा सहायक के विरुद्ध कार्यवाही की अभिशंसा को मय संपूर्ण दस्तावेजात जला दिया गया..?? और यह मेरी पढ़ी हुई थी, जिसे इन्होंने ऐसे बदल दिया कि कुछ हुआ ही नहीं था..??  आज भी RTI के तहत उल - जलूल बदली हुई रिपोर्ट ही देते हैं..?? यह काफ़िरों के काले कारनामे हैं... कैसे कार्यालय ठग धूर्त शरीफ बने हैं ..और समस्त सेवा लाभ लेकर चलते बने ?? निर्दोष के साथ अत्याचार करते हुए आखिर क्या चाहते हैं..?? 

किसी के स्वाभिमान और वर्क नोर्मस का कोई महत्व नहीं है! आखिर स्थानीय प्रशासनिक इकाई ग्राम पंचायत बालेर ( खंडार) सवाई माधोपुर, को ही पूर्व 96/09-05-2025, कार्य - उपस्थिति प्रमाणित एवं अंतिम spl.1 / 22-08- 2025 का उचित निर्णय शासन, प्रशासन को देना ही संभव हुआ ! यह सभी समस्त कार्यवाही जिला प्रशासन और शासन को प्रस्तुति दी गई है !

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला