संदेश

जुलाई 9, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जयपुर पापड़ वाले हनुमान मंदिर विद्याधर नगर जयपुर मेंगुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा

चित्र
 जयपुर पापड़ वाले हनुमान मंदिर विद्याधर नगर जयपुर में महाराज श्री श्री 108 रामसेवक दास जी के नेतृत्व में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जाएगा तथा गुरु आशीर्वाद गुरु पूजन आदि का आयोजन किया गया है उक्त जानकारी मंदिर संत विकास समिति के पद अधिकारी मीठालाल जी सामोटा ने दी है

स्थानीय समस्याओं को लेकर मुहाना मंडी रोड़ को जाम किया

 जयपुर 9 जुलाई 2025 को मदरामपूरा स्थानीय निवासियों के साथ आजाद समाज पार्टी ने मदरामपूरा क्षेत्र के स्थानीय समस्याओं को लेकर मुहाना मंडी रोड़ को जाम किया इस आंदोलन में स्थानीय निवासियों के साथ आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव माननीय चंद्र शेखर मौर्य, प्रदेश सचिव नीरज मौर्य, और आजाद समाज पार्टी के जयपुर जिलाध्यक्ष लोकेश खोलिया, विशाल मुंडोतिया, सांगानेर विधान सभा अध्यक्ष भागीरथ बाकोलिया और जीतू आजाद, रामू सिंह कौशल, मातादीन कांसोटिया, गोविंद सैनी, रामस्वरूप परसोया, राधेश्याम बाकोलिया, निर्मला देवी, शंकर जी जांगिड़, प्रहलाद परसोया, रमेश बाकोलिया आदि लोग मौजूद रहे  यहां पर बरसात के पानी के निकास की समस्या  पीने के पानी की समस्या  टूटी सड़क की समस्या से यहां के  स्थानीय निवासी बिल्कुल नारकीय जीवन छुटकारा पाने के लिए पुलिस प्रशासन से SP साहब आदित्य काकडे जी और नगर निगम अधिकारी को ज्ञापन देकर सूचित किया कि अगर 10 दिन में इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो स्थानीय नागरिकों के साथ संपूर्ण भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी एक क्षेत्र व्यापी आंदोलन करेगी

ग्राम पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया

चित्र
 ग्राम पंचायत की भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया  भारत सिंह राजस्थान उदयपुर मावली ग्राम पंचायत बडियार के राजस्व गाव वाड़ा में भूमाफिया द्वारा चरागाह भूमि और उक्त भूमि पर प्राचीन हनुमान और शीतला माता मंदिर गाव के लोगो के आस्था का केंद्र है, उस पर कब्जा कर स्थई पक्का निर्माण किया जा रहा है| इस्से संबंधित पूर्व में भी कई बार लिखत में व राज. हेल्पलाइन नंबर 181 शिकायत दर्ज करवाई गई,अतिक्रमणियो के विरूद्ध कानूनी करवाई की जाए | भूमाफिया बेखौफ सरपंच की मिलीभगति से निर्माण कार्य कर रहे हैं ज्ञापन दिया गया जिसमें भगवान लाल शंभू जितेंद्र जाट सोनू दधीचि भारत सिंह ग्रामीणों ने  जिला अधिकारी को शिकायत पत्र दिया जिसमें अतिक्रमण हटाने की मांग की गई

बुर्काधारी औरतों ने नोचे महिला पत्रकार के बाल, मुस्लिम भीड़ ने पत्थर-बेल्ट से माराः दिल्ली के सीमापुरी में मीडियार्मियों पर हमला, जान बचाने जिस DTC में चढ़े उसमें भी तोड़फोड़

 बुर्काधारी औरतों ने नोचे महिला पत्रकार के बाल, मुस्लिम भीड़ ने पत्थर-बेल्ट से माराः दिल्ली के सीमापुरी में मीडियार्मियों पर हमला, जान बचाने जिस DTC में चढ़े उसमें भी तोड़फोड़ दिल्ली के सीमापुरी इलाके की बंगाली बस्ती में शुक्रवार (4 जुलाई 2025) की शाम एक ऐसी घटना घटी, जिसने पत्रकारिता की स्वतंत्रता, सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। ऑल इंडिया न्यूज़ की पत्रकार सुप्रिया पाठक और उनके कैमरामैन श्याम पर इस्लामी कट्टरपंथियों की भीड़ ने जानलेवा हमला किया। यह हमला सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण और झुग्गी-झोपड़ी के मुद्दे पर रिपोर्टिंग के दौरान हुआ, जब दोनों पत्रकार बंगाली मार्केट के पास एक मस्जिद के सामने कैमरा लेकर खड़े थे। पीड़ितों के मुताबिक, बुर्कानशीं महिलाओं और नाबालिग किशोरों की भीड़ने न केवल पत्रकारों को बेरहमी से पीटा, बल्कि उनके उपकरण, नकदी और निजी सामान भी लूट लिए। इस घटना ने दिल्ली पुलिस की निष्क्रियता और प्रशासनिक लापरवाही को उजागर किया है, क्योंकि अभी तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही पीड़ितों को एफआईआर की कॉपी उपलब्ध कराई गई है। दिल्ली की सड़क पर...

कुणाल सिंह राजपूत, श्रुति राव, अरुण तिवारी, हरे कृष्ण दूबे की फिल्म 'डॉक्टर बाबू' का मुहूर्त विंध्याचल धाम में संपन्न

चित्र
 कुणाल सिंह राजपूत, श्रुति राव, अरुण तिवारी, हरे कृष्ण दूबे की फिल्म 'डॉक्टर बाबू' का मुहूर्त विंध्याचल धाम में संपन्न  वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ सत्यम सिने विजन बैनर के तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'डॉक्टर बाबू' का शुभ मुहूर्त मां जगत जननी विंध्यवासिनी के मंदिर विंध्याचल धाम में संपन्न किया गया। बता दें कि अरुण तिवारी के कुशल निर्देशन में बनने जा रही भोजपुरी फिल्म 'डॉक्टर बाबू' का शुभ मुहूर्त उत्तर प्रदेश की पावन भूमि विंध्याचल धाम में विधिवत पूजा अर्चना मंत्रोच्चारण के साथ-साथ माता की आरती करके भक्तिभाव के साथ धूमधाम से संपन्न किया गया। इस मौके पर फिल्म के हीरो कुणाल सिंह राजपूत, हीरोइन श्रुति राव, अभिनेता प्रमोद शुक्ला, अभिनेत्री किरण मिश्रा, रागिनी राय, निर्देशक अरुण तिवारी, निर्माता हरे कृष्ण दूबे, व्हाइट हिल भौकाल म्यूजिक कंपनी के हेड उदय भगत सहित बहुत से गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी ने मां विंध्यवासिनी के चरणों में शीश झुकाकर माता जी का दर्शन किया और माँ विन्ध्यवासिनी का आशीर्वाद लिया। सभी ने मुहूर्त संपन्न होने पर फिल्म के निर्माता और निर्देशक को बधाई ए...

ब्लॉक सेक्शनों में लेवल क्रॉसिंग (LC) गेटों पर 15 दिवसीय सुरक्षा निरीक्षण अभियान शुरू

चित्र
 ब्लॉक सेक्शनों में लेवल क्रॉसिंग (LC) गेटों पर 15 दिवसीय सुरक्षा निरीक्षण अभियान शुरू किया गया है। अपने पिता के निधन के एक दिन बाद भी, व्यक्तिगत शोक और अंतिम संस्कार की व्यस्तताओं के बीच, माननीय रेल मंत्री ने आज (09 जुलाई 2025) रेलवे की महत्वपूर्ण सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की। फोन पर हुई इस समीक्षा में ‘लेवल क्रॉसिंग गेट सुरक्षा’ के विषय पर गहन विचार-विमर्श किया गया, और उन्होंने इस संबंध में 11 महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं: सभी LC गेटों पर CCTV कैमरे तथा रिकॉर्डिंग सिस्टम लगाए जाएं। बिजली की आपूर्ति की व्यवस्था सौर पैनल, बैटरी बैकअप, UPS आदि के माध्यम से सुनिश्चित की जाए। यह कार्य मिशन मोड में पूरा किया जाए। "सड़क यातायात के लिए बंद" (Close to Road Traffic) गेटों को "सड़क यातायात के लिए खुले" (Open to Road Traffic) गेटों में बदलने के लिए नीति की समीक्षा की जाएगी। LC गेटों के इंटरलॉकिंग कार्यों को मिशन मोड में त्वरित गति से पूरा किया जाएगा। रेलवे पीएसयू को इंटरलॉकिंग कार्यों और निर्माण कार्यों में शामिल किया जाएगा। टीवीयू (TVU) की सीमा घटाई गई है – अब 10,000 TVU पर...

कलक्टर हसीजा की मैराथन बैठकें: बाल संरक्षण, एससी-एसटी एक्ट, दिव्यांग स्कूटी योजना व नशा मुक्त अभियान पर दिए कई निर्देश

चित्र
 कलक्टर हसीजा की मैराथन बैठकें: बाल संरक्षण, एससी-एसटी एक्ट, दिव्यांग स्कूटी योजना व नशा मुक्त अभियान पर दिए कई निर्देश हर स्कूल में सक्रिय हो निर्भया पेटी, नशा मुक्ति क्लब बनाएं, हर हाल में नशा मुक्त हो राजसमन्द :हसीजा राजसमन्द / पुष्पा सोनी जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा ने बुधवार को जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों की मैराथन बैठक लेकर संबंधित विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति, वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना तथा नशा मुक्त भारत अभियान सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में एडिशनल एसपी रजत विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य रेखा गुर्जर, बहादुर सिंह चारण, जेजेबी सदस्य विजय सिंह बोरवा, भावना पालीवाल, आयुक्त बृजेश राय, श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका आदि उपस्थित रहे। बैठक...

मथुरा -बामनवास - मथुरा स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *मथुरा -बामनवास - मथुरा स्पेशल रेलसेवा का संचालन*  रेलवे द्वारा मथुरा में गोवर्धन परिक्रमा एवं गुरु पूर्णिमा मेले के दौरान श्रद्धालुओं एवं यात्रियों की सुविधा हेतु मथुरा- बामनवास- मथुरा स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 01972, मथुरा - बामनवास स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.07.25 एवं 11.07.25 को मथुरा से 06.30 बजे प्रस्थान कर 12.55 बजे बामनवास पहुंचेगी।  इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01971, बामनवास- मथुरा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 10.07.25 एवं 11.07.25 को बामनवास से 13.40 बजे प्रस्थान कर 20.25 बजे मथुरा पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में भैंसा, परखम, चिकसाना, इकरन, भरतपुर, हेलक, पपरेरा, नदबई, खेड़ली,घोसराना, मंडावर महुआ रोड, करणपुरा, बिवाई, श्री घासीनगर, बांदीकुई, दौसा, बनियाना, नांगल राजावतान,अरण्या कलां सलेमपुरा, डीडवाना, लालसोट,बिनौरी,मण्डावरी एवं पिपलाई स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  इस रेल सेवा में 10 साधारण श्रेणी एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे।

वंदे भारत ने जीता जापानियों का दिल, ओसाका एक्सपो भारतीय रेल की धूम*

चित्र
  *वंदे भारत ने जीता जापानियों का दिल, ओसाका एक्सपो भारतीय रेल की धूम* जापान के ओसाका में चल रहे वर्ल्ड एक्सपो-2025 में भारतीय रेल की धूम मची है। भारतीय पवेलियन में न केवल भारतीय प्रवासी बल्कि जापानी नागरिकों की भी भारी भीड़ उमड़ रही है। एक्सपो पहुंचने वाले लोगों में वंदे भारत एक्सप्रेस और चिनाब ब्रिज को लेकर जबरदस्त उत्सुकता देखी जा रही है। लोग इनके बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। कई जापानी आगंतुकों को यह जानकर आश्चर्य हो रहा है कि भारत में इतनी तेज रफ्तार और अत्याधुनिक सुविधाओं वाली ट्रेनें अब आम हो गई हैं। वंदे भारत की एयरोडायनॉमिक डिजाइन, इनबिल्ट सुरक्षा फीचर्स और सेमी हाई-स्पीड क्षमताओं ने तकनीक प्रेमियों को आकर्षित किया है। वहीं, चिनाब ब्रिज – जो दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे आर्च ब्रिज है। भारतीय रेल इंजीनियरिंग क्षमता का प्रतीक बनकर उभरा है। हिमालय की घाटियों में बना यह ब्रिज न केवल तकनीकी चुनौती को परास्त करता है, बल्कि भारत के उत्तर क्षेत्र में कनेक्टिविटी और सुरक्षा की दृष्टि से भी बेहद अहम है। जापानी दर्शक, खासकर इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर के छात्र, चिनाब ब्रिज के 3D प्रे...

बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालयकी बिट्स-सीरी पिलानी के मध्य 2 एमओयू पर बनी सैद्धांतिक सहमति

चित्र
 बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालयकी बिट्स-सीरी पिलानी के मध्य 2 एमओयू पर बनी सैद्धांतिक सहमति एमओयू के साथ बिटीयू शोध-अनुसंधान के क्षेत्र में नए आयाम करेगा स्थापित : प्रो.अखिल रंजन गर्ग, कुलगुरु  सुनील कुमार मिश्रा ,  विश्वविद्यालय बीकानेर के एक प्रतिनिधिमंडल ने कुलगुरु प्रो. अखिल रंजन गर्ग की अध्यक्षता में बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) पिलानी एवं सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग रिसर्च इंस्टीट्यूट (सीरी) पिलानी का दो दिवसीय दौरा किया। विश्वविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी विक्रम राठौड़ ने बताया कि इस आधिकारिक दौरे में देश के विख्यात तकनीकी संस्थान बिट्स पिलानी-सीरी पिलानी और बीटीयू के मध्य अलग-अलग दो महत्वपूर्ण शैक्षणिक सहयोग के लिए एमओयू पर सैद्धांतिक सहमति बनी है। यह सहमति छात्रों और संकाय सदस्यों के एक्सचेंज, संयुक्त सर्टिफिकेशन कोर्स, लोकल चैप्टर क्लबों की स्थापना तथा प्रयोगशालाओं और संसाधनों के साझा उपयोग जैसे प्रमुख बिंदुओं पर आधारित है। इस अवसर पर कुलगुरु प्रो.अखिल रंजन गर्ग, बिट्स के कुलगुरु प्रो. रामगोपाल राव एवं सीरी निदेशक डॉ.पीसी पंचारिया, इसीबी...

सेव एनर्जी के लिए स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल रैली का आयोजन

चित्र
 सेव एनर्जी के लिए स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल रैली का आयोजन  राकेश जैन/ राजस्थान /उदयपुर/ द विजन एकेडमी स्कूल ए यूनिट ऑफ़ आरएमवी उदयपुर के स्काउट गाइड, स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया यह आयोजन *सेव एनर्जी* के लिए किया गया विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रतिमा सामर ने हरि झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली सूरज पोल होते हुए ,अमल के कांटे एरिया से गुजरी और राजस्थान महिला विद्यालय के तरफ से होकर पुन अपने विद्यालय पहुंचे। विद्युत का सही उपयोग करें ये जन संदेश दिया। स्काउट मास्टर उमेश चंद्र पुरोहित, गाइड लीडर शिप्रा चतुर्वेदी ने रैली का संचालन किया। समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा जिनका संचालन कोऑर्डिनेटर स्वाति कुमावत, बिंदु सालवी, कविता भादावत , ललिता लोधावत मानवेंद्र सर उपस्थित रहे।

शातिर अपराधी लव और मानव अंग तस्करी जिहाद -

चित्र
 शातिर अपराधी लव और मानव अंग तस्करी जिहाद - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! देश के सभी स्टेस् की स्तिथि फिल्मी, सीरियल और अधूरी जानकारी देती शिक्षा और पुराने भारतीय ग्रंथों के सटीक ज्ञान का अभाव, अन्य विधर्मी साहित्य, दुष्परिणाम से लड़के, लड़कियाँ अन्विज्ञ हैं!  आप सभी जानते हैं कि #बॉडी_पार्ट्स आते कहाँ से है ? मुर्दाघरो में पड़ी लाशों से या एक्सीडेंट में मरने वालो से...?? और तो और,  जरूरत के हिसाब से अंगदान नही हो पाता, अब आप 40 लाख देकर किडनी बदलवा देते हो। अब पैसे दिए हो तो 16-25 आयु के आसपास की मजबूत किडनी ही लगाएगा डाॅक्टर...??  सवाल फिर से वही.... कि “बॉडी पार्ट्स” आते कहाँ से है ? 16-25 वर्ष के लड़के ज्यादातर नशा करके अपने ज्यादातर पार्ट खराब कर चुके होते हैं... और इनका निकालना थोड़ा कठिन कार्य भी है। इन दुष्टों की कुदृष्टि की जगह है और वो है... भारत में मिडिल क्लास फैमिली की लड़कियां...!! ये लडकियां सिगरेट, गुटखा या शराब नही यूज करती और बॉडी को मेंटेन रखती हैं। इनके दाँत, हड्डी, आँते, चमडा़, क्रेनियम, लीवर, किडनी, हृदय सब सही और ट्रांसप्लांट के लिए परफेक्ट होता ह...

सेवा ,समर्पण, प्रेरणा ,त्याग ,निष्ठा , प्रकृति पर्यावरण संरक्षण , जागरूकता ।*

चित्र
 *सेवा ,समर्पण, प्रेरणा ,त्याग ,निष्ठा , प्रकृति पर्यावरण संरक्षण , जागरूकता ।* मित्राय बी ह्यूमन इंडिया फाउंडेशन के तत्वाधान में  दिनांक 9 जुलाई बुधवार को वृक्षारोपण एवं वृक्ष वितरण का कार्यकम रेलवे स्टेशन दुर्गापुरा एवं रेलवे कॉलोनी में किया गया। टीम मित्राय वर्ष 2011 से निरंतर समाज और पर्यावरण  हेतु अनेकों क्षेत्रों में कार्य कर रही है ।संस्था ने अब तक सामाजिक-पर्यावरणीय पहल को सघन रूप दिया है—53,000  से ज्यादा वृक्ष, 48,000  से ज्यादा पक्षी के परिंडे  ! आज की प्लांटेशन ड्राइव में मुख्य अतिथि CPRO/NWR श्री शशि किरण जी, श्री पुनीत कर्णावत जी उप महापौर (ग्रेटर), रेलवे प्रशासन , मित्राय टीम उपस्थित रहे। पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण में *मेरा वृक्ष  मेरा भाई अभियान* में ये ड्राइव रखी गई। *श्री शशि किरण जी ने बताया  मित्राय फाउंडेशन द्वारा कि रेलवे विभाग मित्राय के साथ मिल कर आगामी दिनों में अन्य रेलवे स्टेशन और कॉलोनी में आगे भी इस तरह के प्लांटेशन ड्राइव रखेंगे ।* *आज आयोजित वृक्षारोपण अभियान ने न सिर्फ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाई,...