कलक्टर हसीजा की मैराथन बैठकें: बाल संरक्षण, एससी-एसटी एक्ट, दिव्यांग स्कूटी योजना व नशा मुक्त अभियान पर दिए कई निर्देश

 कलक्टर हसीजा की मैराथन बैठकें: बाल संरक्षण, एससी-एसटी एक्ट, दिव्यांग स्कूटी योजना व नशा मुक्त अभियान पर दिए कई निर्देश



हर स्कूल में सक्रिय हो निर्भया पेटी, नशा मुक्ति क्लब बनाएं, हर हाल में नशा मुक्त हो राजसमन्द :हसीजा


राजसमन्द / पुष्पा सोनी


जिला कलक्टर श्री अरुण कुमार हसीजा ने बुधवार को जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों की मैराथन बैठक लेकर संबंधित विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।


बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई, अनुसूचित जाति-जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति, वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम, मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना तथा नशा मुक्त भारत अभियान सहित कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया।


बैठक में एडिशनल एसपी रजत विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक दीपेन्द्र सिंह, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कोमल पालीवाल, सदस्य रेखा गुर्जर, बहादुर सिंह चारण, जेजेबी सदस्य विजय सिंह बोरवा, भावना पालीवाल, आयुक्त बृजेश राय, श्रम कल्याण अधिकारी उमेश राईका आदि उपस्थित रहे। बैठक में बाल कल्याण समिति के कार्य, किशोर न्याय बोर्ड की प्रगति, पोक्सो प्रकरणों, राजकीय शिशु गृह एवं किशोर गृह की स्थिति की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने कहा कि बाल संरक्षण के सभी पहलुओं पर प्रभावी कार्यवाही की जाए।


सहायक निदेशक बाल अधिकारिता दीपेन्द्र सिंह ने जानकारी दी कि बाल सम्प्रेषण गृह में वर्तमान में 78 किशोर निवासरत हैं। इस पर कलक्टर ने संतोषजनक सुविधाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। कक्षों की कमी की जानकारी मिलने पर उन्होंने डीएमएफ़टी फंड से अतिरिक्त कक्ष निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए और कहा कि हमारा उद्देश्य इन किशोरों को सुधार कर बेहतर जीवन प्रदान करना है।


उन्होंने सभी विद्यालयों में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 तथा बाल कल्याण अधिकारी के नंबर चस्पा करने और निर्भया पेटी को सक्रिय रूप से कार्यान्वित करने के निर्देश भी दिए। चाइल्ड लाइन द्वारा 29 बाल विवाह की सूचना दी गई, जिसमें से 28 बाल विवाह जिला प्रशासन के सहयोग से रोके गए, जबकि 1 सूचना असत्य पाई गई। ड्रॉप आउट बच्चों की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने निर्देश दिए कि ऐसे बच्चों को पुनः स्कूल में जोड़ने हेतु ग्राम स्तर से प्रयास तेज किए जाएं ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।


मुख्यमंत्री दिव्यांग स्कूटी योजना 2025 की प्रगति की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों में शीघ्र स्कूटी वितरण के निर्देश दिए गए। वरिष्ठ नागरिक भरण-पोषण अधिनियम 2007 के अंतर्गत लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए कलक्टर ने वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण से जुड़ी योजनाओं में गति लाने के निर्देश दिए। हाथ से मैला ढोने वाले कर्मियों के पुनर्वास एवं प्रतिबंध विषयक बैठक में नगर परिषद आयुक्त श्री बृजेश रॉय से पुनर्वास प्रयासों पर चर्चा की गई।


कलक्टर ने नशा मुक्त भारत अभियान को मिशन मोड पर चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के हर विद्यालय में नशा मुक्ति क्लब गठित किए जाएं जो यह सुनिश्चित करें कि विद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की नशा संबंधी गतिविधि न हो। उन्होंने ग्राम, ब्लॉक एवं जिला स्तर पर भाषण प्रतियोगिताएं आयोजित करने तथा स्कूल-कॉलेज के 100 मीटर दायरे में नशे की बिक्री पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिले में नशा विरोधी वातावरण तैयार करने की अपील भी की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*