सेव एनर्जी के लिए स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल रैली का आयोजन

 सेव एनर्जी के लिए स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा विशाल रैली का आयोजन


 राकेश जैन/ राजस्थान /उदयपुर/

द विजन एकेडमी स्कूल ए यूनिट ऑफ़ आरएमवी उदयपुर के स्काउट गाइड, स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया यह आयोजन *सेव एनर्जी* के लिए किया गया विद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रतिमा सामर ने हरि झंडी दिखाकर रैली का शुभारंभ किया। रैली सूरज पोल होते हुए ,अमल के कांटे एरिया से गुजरी और राजस्थान महिला विद्यालय के तरफ से होकर पुन अपने विद्यालय पहुंचे। विद्युत का सही उपयोग करें ये जन संदेश दिया। स्काउट मास्टर उमेश चंद्र पुरोहित, गाइड लीडर शिप्रा चतुर्वेदी ने रैली का संचालन किया। समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा जिनका संचालन कोऑर्डिनेटर स्वाति कुमावत, बिंदु सालवी, कविता भादावत , ललिता लोधावत मानवेंद्र सर उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*