स्थानीय समस्याओं को लेकर मुहाना मंडी रोड़ को जाम किया


 जयपुर 9 जुलाई 2025 को मदरामपूरा स्थानीय निवासियों के साथ आजाद समाज पार्टी ने मदरामपूरा क्षेत्र के स्थानीय समस्याओं को लेकर मुहाना मंडी रोड़ को जाम किया


इस आंदोलन में स्थानीय निवासियों के साथ आजाद समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव माननीय चंद्र शेखर मौर्य, प्रदेश सचिव नीरज मौर्य, और आजाद समाज पार्टी के जयपुर जिलाध्यक्ष लोकेश खोलिया, विशाल मुंडोतिया, सांगानेर विधान सभा अध्यक्ष भागीरथ बाकोलिया और जीतू आजाद, रामू सिंह कौशल, मातादीन कांसोटिया, गोविंद सैनी, रामस्वरूप परसोया, राधेश्याम बाकोलिया, निर्मला देवी, शंकर जी जांगिड़, प्रहलाद परसोया, रमेश बाकोलिया आदि लोग मौजूद रहे 

यहां पर बरसात के पानी के निकास की समस्या 

पीने के पानी की समस्या 

टूटी सड़क की समस्या से यहां के  स्थानीय निवासी बिल्कुल नारकीय जीवन छुटकारा पाने के लिए पुलिस प्रशासन से SP साहब आदित्य काकडे जी और नगर निगम अधिकारी को ज्ञापन देकर सूचित किया कि अगर 10 दिन में इन समस्याओं का समाधान नहीं किया तो स्थानीय नागरिकों के साथ संपूर्ण भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी एक क्षेत्र व्यापी आंदोलन करेगी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

अतिरिक्त जिला कलेक्टर नीमकाथाना भागीरथ साख के औचक निरीक्षण में कर्मचारी नदारद पाए गए* *सीसीए नियमों के तहत होगी कार्रवाई*