संदेश

जुलाई 16, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य ने किया वन स्टॉप केन्द्र का निरीक्षण

चित्र
 राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के सदस्य ने किया वन स्टॉप केन्द्र का निरीक्षण उदयपुर 16 जुलाई। राजस्थान राज्य मानवाधिकार आयोग के माननीय सदस्य जस्टिस श्री रामचन्द्र सिंह झाला ने मंगलवार को भुवाणा में संचालित सखी वन स्टॉप सेन्टर का निरीक्षण किया। श्री झाला ने केन्द्र द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाएं यथा अल्पावास सुविधा, काउंसलिंग प्रक्रिया, चिकित्सा सुविधा आदि के बारे में विस्तार से जानकारी ली और विगत समय में आए प्रकरणों पर सारगर्भित चर्चा की। निरीक्षण के दौरान महिला अधिकारिता उप निदेशक संजय जोशी, सखी वन स्टॉप केन्द्र से प्रबंधक श्रीमती किरण पटेल, परामर्शदाता श्रीमती रेखा जीनगर अन्य कार्मिक उपस्थित थे।

केन्द्रीय सचिव अग्रवाल 17 से 20 तक उदयपुर प्रवास पर

चित्र
 केन्द्रीय सचिव अग्रवाल 17 से 20 तक उदयपुर प्रवास पर उदयपुर 16 जुलाई। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल 17 से 20 जुलाई तक उदयपुर प्रवास पर रहेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री अग्रवाल 17 को सुबह 11ः20 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे 18 को स्थानीय भ्रमण तथा 19 को सोलर पार्क का विजिट करेंगे तथा 19 और 20 को यहां आयोजित भारत और बांग्लादेश के बीच जीएससी मीटिंग में शिरकत करेंगे। वे 20 जुलाई को रात्रि 8 बजे वायुयान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।

दुष्कर्म के आरोपी डाक्टर को आसपुर देवसरा पुलिस ने दबोचा।

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ दुष्कर्म के आरोपी डाक्टर को आसपुर देवसरा पुलिस ने दबोचा। इलाज के दौरान बेहोश कर दुष्कर्म करने का लगा था आरोप। आसपुर देवसरा थानाध्यक्ष संतोष सिंह लगातार कर रहे है अपराधिओं पर कार्यवाई। देवसरा एसओ की ताबड़तोड़ कार्यवाई से अपराधिओं में दहसत का माहौल।  सीओ पट्टी आनन्द राय के नेतृत्व में देवसरा पुलिस ने डॉ आशीष को पट्टी रोड की पुलिया के पास से किया गिरफ़्तार ।  आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के ढकवा बाज़ार का मामला ।

ईको डेस्टिनेशन टूर 21 से, एक्सप्लोर होंगे नए ट्रेक्स*

चित्र
 *ईको डेस्टिनेशन टूर 21 से, एक्सप्लोर होंगे नए ट्रेक्स* वन विभाग ने इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए इस साल का वन भ्रमण कार्यक्रम लॉन्च किया है। इसमें पर्यटकों को दक्षिणी राजस्थान के ख्यात इको टूरिज्म स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। उप वन संरक्षक श्री डी के तिवारी ने बताया कि इसकी शुरुआत 21 जुलाई को रणकपुर एवम जवाई बांध ले जाकर किया जाएगा । बुकिंग की अधिक जानकारी हेतु विभाग द्वारा मनोनीत नंबर 7568348678 पे संपर्क कर की जा सकेगी। वन भ्रमण के लिए रजिस्ट्रेशन पहले करवाना होगा और वाहन रविवार सुबह समयानुसार चेतक सर्किल स्थित वन भवन स्थित रवाना होंगे।  फुलवारी की नाल सेंचुरी के पानरवा वन क्षेत्र का कट्ठावाली झेर ट्रेक एवम वाकल नदी के रमणीक स्थल, रावली टॉडगढ़ सेंचुरी के गोरमघाट व भीलबेरी वाटर फॉल, बस्सी वन्यजीव अभयारण्य व सीतामाता सेंचुरी का आरामपुरा ट्रेक व जाखम बांध , जयसमंद सेंचुरी के झूमर बावड़ी व बाघदर्रा क्रोकोडाइल, कुंभलगढ़ वाइल्डलाइफ सेंचुरी शामिल हैं। वही रणकपुर एवम जवाई के लिए मय लेपर्ड सफारी दरें भी निर्धारित हैं, इसमें वातानुकूलित वाहन से परिवहन, चाय-नाश्ता, दिन का भोजन...

राज्यपाल कटारिया ने पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री शाह, रक्षा मंत्री सिंह, लोकसभा स्पीकर बिड़ला से शिष्टाचार भेंटकर विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर मंथन किया

चित्र
 राज्यपाल कटारिया ने पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री शाह, रक्षा मंत्री सिंह, लोकसभा स्पीकर बिड़ला से शिष्टाचार भेंटकर विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर मंथन किया उदयपुर। असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब देश के गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। राज्यपाल कटारिया और गृहमंत्री शाह के बीच असम के बाढ़ प्रभावितों की यथासंभव मदद करने और कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने पर मंथन हुआ। गृहमंत्री शाह ने राज्यपाल कटारिया को असम के बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने और कानून व्यवस्था लगातार बहाल बनाए रखने का आश्वासन प्रदान किया। गृहमंत्री शाह से राज्यपाल कटारिया की राजस्थान की वर्तमान राजनीति और विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई। इसके बाद राज्यपाल कटारिया ने देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी गर्मजोशी से मुलाकात कर असम और मेवाड़ आने का आमंत्रण दिया। राज्यपाल कटारिया का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर काफी मंथन हुआ। इसके बाद राज्यपाल कटारिया ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला से शिष्टाचार भेंट की। स्पीकर बिड़ला ने अपने सोशल मीडिया एक्स...

एक पेड़ मां के नाम" अभियान का शुभारंभ

चित्र
 "एक पेड़ मां के नाम" अभियान का शुभारंभ उदयपुर।प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय, समाज सेवा प्रभाग, उदयपुर प्रताप नगर सेवाकेंद्र* द्वारा पर्यावरण की रक्षा प्रकल्प के अंतर्गत आज "ऐक पेड़ मां के नाम" अभियान का शुभारंभ हुआ। मीडिया समन्वयक प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि वर्ष 2023 अभी तक का सबसे गर्म वर्ष रहा है व प्रारंभिक संकेतों के अनुसार 2024 की भीषण गर्मी उस रिकार्ड को भी तोड़ने वाली है । सघन पौधारोपण से ही वातावरण का शीतलीकरण संभव हो पायेगा अत: स्थानीय सेवाकेंद्र प्रभारी बीके विजय लक्ष्मी दीदी एवं बीके अनीता दीदी ने "अभी नहीं तो कभी नहीं" का नारा दिया जिसके तहत "ऐक पेड़ मां के नाम" अभियान चलाया जाकर फलदार व छायादार पौधे लगाये जा रहे है । आज संस्थान से जुड़े 65 सदस्यों ने पौधारोपण कार्यक्रम मे सक्रिय योगदान दिया । अंत मे सभी को अपने अपने निवास के आसपास लगाने हेतु ऐक ऐक पौधा वितरित करने के साथ ही पर्यावरण की रक्षा करते रहने का संकल्प दिलाया गया।

एडवांस योग की टीम से रूबरू हुए जिला कलक्टर योग स्वयं और समाज के लिए सार्थक, इसे अपनाकर स्वस्थ रहें : कलक्टर पोसवाल

चित्र
 एडवांस योग की टीम से रूबरू हुए जिला कलक्टर योग स्वयं और समाज के लिए सार्थक, इसे अपनाकर स्वस्थ रहें : कलक्टर पोसवाल उदयपुर। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल एडवांस योग की टीम से रूबरू हुए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में टीम के अद्वितीय योगदान के लिए बधाई दी और कहा कि “योग स्वयं और समाज दोनों के लिए सार्थक है, हर व्यक्ति इसे अपनाकर स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि हाल ही में योग के प्रति जो लोगो का रुझान बढ़ा है, उससे एक अच्छे समाज की स्थापना होगी। व्यक्ति स्वस्थ और मानसिक तनाव से दूर रहेगा जिससे समाज की उन्नति भी कर सकेगा। साथ ही आने वाले समय में नेशनल लेवल का योग टूर्नामेंट करने की मंशा जाहिर की। इसके लिए राजस्थान पुलिस के राजू सिंह खींची एवं आयुर्वेद चिकित्साधिकारी व योग विशेषज्ञ डॉ शोभालाल औदीच्य से इसकी तैयारी को मूर्त रूप देने के दिशा निर्देश दिए है । अंतराष्ट्रीय योग दिवस के सहायक नोडल अधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि एडवांस योग की टीम ने उदयपुर में योग के प्रति जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा शहर के युवाओं और बच्चों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के...

पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में पौधारोपण कर मिशन वन रक्षण का किया शुभारंभ

चित्र
 पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान में पौधारोपण कर मिशन वन रक्षण का किया शुभारंभ उदयपुर । राज्य सरकार के दिशा-निर्देशानुसार वृक्षारोपण कार्यक्रम को मिशन वन रक्षण के रूप में मनाया जा रहा है। इसी के तहत पषुपालन विभाग के निदेशक डॉ. भवानी सिंह राठौड़ के निर्देशन में राजकीय पशुपालन प्रशिक्षण संस्थान परिसर में जामुन का पौधारोपण कर वन रक्षण का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक डॉ. सुरेन्द्र छंगाणी, संस्थान की वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पदमा मील व वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेश शर्मा ने भी विचार रखे। इस अवसर पर पशुपालन डिप्लोमा के विद्यार्थियों ने पौधे लगाकर उनके संरक्षण का संकल्प लिया।

मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित

चित्र
 मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना में आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित उदयपुर। राज्य में 18 से 35 वर्ष के स्नातक युवा उद्यमियों/उद्यमिता को बढ़ावा देने एवं षिक्षित युवा बेरोजगारों को अपना नवीन उद्यम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु ‘‘मुख्यमंत्री युवा उद्यम प्रोत्साहन योजना’’ में आवेदन 31 जुलाई तक आमंत्रित किये गये है। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि योजना में नवीन उद्यम (विनिर्माण, सेवा एवं व्यापार) प्रारंभ करने के लिए 18 से 35 वर्ष तक की आयु के शिक्षित युवा उद्यमियों को अधिकतम एक करोड़ रूपये तक की ऋण राशि पर ब्याज अनुदान एवं मार्जिन मनी अनुदान देय होगा। आवेदन की पात्रता की शर्तों के अनुसार राजस्थान के मूल निवासी न्यूनतम स्नातक स्तर के युवा पात्र होंगे। आवेदक को आवेदन पत्र के जन-आधार कार्ड की प्रति, पासपोर्ट साईज फोटो, स्व-प्रमाणित परियेजना रिपोर्ट, जन्म तिथि प्रमाण पत्र हेतु 10वीं की अंकतालिका प्रमाण पत्र की छायाप्रति, स्नातक की अंकतालिका की छायाप्रति व मूल निवास प्रमाण पत्र की छाया प्रति लगानी होगी।

उदय सिंघानिया"। "रिंकी वर्मा" फिल्म बबली बिंदास में नजर आएंगे एक साथ"

चित्र
 "उदय सिंघानिया"। "रिंकी वर्मा" फिल्म बबली बिंदास में नजर आएंगे एक साथ" स्टार टेल इंटरटेनमेंट के बैनार तले बनी हिंदी फिल्म बबली बिंदास की सूटिंग लखीमपुर खीरी में हुई कम्पलिट फिल्म बबली बिंदास के बारे में बात करे तो यह फिल्म पूरी तरह होरर और कॉमेडी और थ्रिलर है इस फिल्म के निर्देशक और निर्माता शशि के.के जी का कहा है जो हमारी फिल्म है सबसे अलग है और अलग करने का प्रयास भी किया गया है जो भी हमारे इस फिल्म में अभिनेता या अभिनेत्री है वह इस फिल्म को जिए है वही पर बात करे फिल्म के नायक उदय सिंघानिया जी के बारे में तो वह अपने अभिनय का लोहा मनावा चुके हैं इस फिल्म इंडस्ट्री में कई सारी फिल्मों में बतौर अभिनेता लीड काम किये है बात करें फिल्म की अभिनेत्री रिंकी वर्मा जी भी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं इस फिल्म में अपने हुस्न का जादू बिखेरती नजर आएंगी बात करें खलनायक की तो बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता अली खान जी भी इस फिल्म में नजर आएंगे, आकाश कन्नोजिया ने भी बहुत अच्छा अभिनय किया है और निधि शर्मा ने भी अच्छा अभिनय किया है और इस फिल्म में उदय सिंह, धर्मेंद्र कुमार कश्यप...

गरीब बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित कर पूर्व मंत्री डांगी की पुण्य तिथि पर कांग्रेसजनो ने श्रद्धांजलि अर्पित की

चित्र
 गरीब बच्चों को खाद्य सामग्री वितरित कर पूर्व मंत्री डांगी की पुण्य तिथि पर कांग्रेसजनो ने श्रद्धांजलि अर्पित की  आबूरोड। कांग्रेस के कद्दावर नेता राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री दिनेशराय डांगी की पुण्यतिथि पर स्थानीय नगर कांग्रेस पदाधिकारियों और नगरपालिका पार्षदों ने गरीब बच्चों को भोजन करवा कर खाद्य सामग्री वितरित कर श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर नगर अध्यक्ष अमित जोशी अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष हाजी वजीर पठान ने कहा कि स्व. दिनेश राय डांगी सदैव गरीब व पिछड़े तबके के लिए कार्य करते रहे उन्होंने राजस्थान सरकार के विभिन्न पदों पर रहकर अनेक योजनाएं लागू करें जिससे गरीब जन समाज के अंतिम तबके का विकास हो सके कार्यक्रम में पार्षद सुमित जोशी, पूर्व पार्षद सुनील खोत, दिनेश मेघवाल, यूथ कांग्रेस के सचिव हैदर पठान, राहुल बारोठ ने कहा की स्व. दिनेशराय डांगी उस शख्सियत का नाम है जिसने राजस्थान के इतिहास में जो इतिहास बनाया था वह आज तक निर्विरोध कायम है कि उन्होंने देसूरी जिला पाली से विधानसभा में निर्विरोध पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी इस अवसर पर नगर पालिका पूर्व पार्षद नी...

मोहर्रम की पर्व को देखते हुए: पुलिस ने किया सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम* *-शहर के कुछ हिस्सों में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ मोहर्रम की पर्व को देखते हुए: पुलिस ने किया सुरक्षा का चाक चौबंद इंतजाम* *-शहर के कुछ हिस्सों में यातायात व्यवस्था बदली रहेगी जिला व पुलिस प्रशासन अधिकारियों ने पूरी की तैयारियां प्रतापगढ़ जनपद में कुल 761 ताजियां रखी गई हैं जनपद भर में छोटे बड़े लगभग 345 जुलूस निकलेंगे *-भ्रामक खबरों को फैलाने वालों पर होगी सख्त कारवाई *-वालंटियर रखेगें जुलूस में शामिल होने वालों पर नजर *-सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी बारीक नजर *-जनपद के आंतरिक 101 और वाह्य बैरियर 41 लगाए गये सेंट्रल कंट्रोलरूम से होगी पूरे आयोजन पर निगरानी* *-लोकल इंटेलिजेंस की भी ड्यूटी सतर्कता के साथ लगाई गई हैं *-पुलिस अधीक्षक डा.अनिल कुमार ने दिये सभी अधिकारियों को निर्देश*श *-कर्बला व जुलूस वाले स्थानो में ड्रोन व सीसीटीवी से की जा रही निगरानी *-पुलिस लाइन में हुई मोहर्रम तैयारियों के संबध में बैठक, बलवा ड्रिल -लोहे की रॉड पर झण्डा और साउंड की तेज ध्वनि पर रहेगी नजर* *प्रतापगढ मोहर्रम को देखते हुए प्रतापगढ़ पुलिस और जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था का चाक-चौबंद  इंतजाम किया है।...

जिले के आलाधिकारियों से व्यवसाई दंपत्ति लगाता रहा अपने जान माल की गुहार पर कही नहीं मिला न्याय

चित्र
 पट्टी प्रतापगढ़।  सुभाष तिवारी लखनऊ  जिले के आलाधिकारियों से व्यवसाई दंपत्ति लगाता रहा अपने जान माल की गुहार पर कही नहीं मिला न्याय डीएम,कप्तान,एडिशनल एसपी,सीओ पट्टी,कोतवाल पट्टी सहित सभी अधिकारियों को दिया प्रार्थना पत्र लेकिन मामला जस का तस  व्यवसाई की पत्नी ने विपिन कुमार सिंह पर पति की हत्य की धमकी का लगाया था आरोप फिर भी नही जाग रहा प्रशासन आरोपी की इलाके में है बड़ा रसूख जिसके चलते राजस्व अधिकारी भी गलत रिपोर्ट शासन को कर रहे प्रेषित एक बार लिए गए स्थगन आदेश से नही रुका निर्माण तो दुबारा उसी नंबर पर न्यायलय को गुमराह कर लिया स्थगन आदेश आरोपी विपिन सिंह अपने गुर्गे सूबेदार सरोज के नाम फर्जी बैनामा करा व्यवसाई को फर्जी मुकदमे में फसाने का देता रहा धमकी आए दिन जमीनी विवाद में हो रही हत्या से प्रशासन नही लेता सबक क्या प्रशासन किसी बड़ी घटना की कर रहा इंतजार व्यवसाई की पत्नी न्याय न मिलने से परेशान अब मुख्यमंत्री के जनता दरबार पहुंच कर मुख्यमंत्री से करेगी फरियाद पूरा मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव का है।

नवीन कक्षा कक्षा शिलान्यास

चित्र
 नवीन कक्षा कक्षा शिलान्यास स्थानीय विद्यालय में आज दिनांक 16/7/24 को जन सहयोग से बनने वाले कक्षा कक्षा का पूर्ण विधि विधान से भूमि पूजन हुआ l विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री दीप सिंह यादव ने बताया कि विद्यालय में जन सहयोग से कक्षा कक्षा का निर्माण करवाया जाना है इसके लिए दिनांक 16/7/24 को पंडित श्रीमान पवन जी जोशी द्वारा विधि विधान से पूजा करवा कर श्री रामचंद्र शेखावत, संत बक्श सिंह शेखावत,बंशीधर शर्मा आदि प्रबुद्ध जनों द्वारा नींव लगाकर शिलान्यास किया गया l इस अवसर पर संस्थाप्रधान दीप सिंह यादव ने सभी ग्राम वासियों का जन सहयोग से तीसरा कक्षा कक्ष बनवाने पर आभार व्यक्त किया l कार्यक्रम में संतबक्श सिंह शेखावत , सेवानिवृत अध्यापक ओमप्रकाश बबेरवाल, रामचंद्र गुर्जर, रामनिवास डंडिया, रामावतार गुर्जर, बीरबल गुर्जर आदि ग्रामीण जन मौजूद रहे l विद्यालय स्टाफ से व्याख्याता योगेश शर्मा, प्रवीण कुमार,तरुण कुमार, प्रकाश टेलर, अमित कुमार ने आगंतुक ग्रामीणों , भामाशाहों का आभार व्यक्त किया ।