एडवांस योग की टीम से रूबरू हुए जिला कलक्टर योग स्वयं और समाज के लिए सार्थक, इसे अपनाकर स्वस्थ रहें : कलक्टर पोसवाल

 एडवांस योग की टीम से रूबरू हुए जिला कलक्टर

योग स्वयं और समाज के लिए सार्थक, इसे अपनाकर स्वस्थ रहें : कलक्टर पोसवाल



उदयपुर। जिला कलक्टर अरविंद पोसवाल एडवांस योग की टीम से रूबरू हुए। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने में टीम के अद्वितीय योगदान के लिए बधाई दी और कहा कि “योग स्वयं और समाज दोनों के लिए सार्थक है, हर व्यक्ति इसे अपनाकर स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि हाल ही में योग के प्रति जो लोगो का रुझान बढ़ा है, उससे एक अच्छे समाज की स्थापना होगी। व्यक्ति स्वस्थ और मानसिक तनाव से दूर रहेगा जिससे समाज की उन्नति भी कर सकेगा। साथ ही आने वाले समय में नेशनल लेवल का योग टूर्नामेंट करने की मंशा जाहिर की। इसके लिए राजस्थान पुलिस के राजू सिंह खींची एवं आयुर्वेद चिकित्साधिकारी व योग विशेषज्ञ डॉ शोभालाल औदीच्य से इसकी तैयारी को मूर्त रूप देने के दिशा निर्देश दिए है ।

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के सहायक नोडल अधिकारी डॉ शोभालाल औदिच्य ने बताया कि एडवांस योग की टीम ने उदयपुर में योग के प्रति जागरूकता लाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है तथा शहर के युवाओं और बच्चों को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया है।

योग एक्सपर्ट राजू सिंह खिंची, जो एडवांस योग के प्रमुख कोच हैं, ने अपने नेतृत्व में कई प्रतिभाओं को निखारा है। उनकी गहन प्रशिक्षण विधियों और योग के प्रति उनके समर्पण ने उदयपुर को एक नई पहचान दिलाई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई