संदेश

जून 5, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

पर्यावरण दिवस पर 10 पेड़ लगाए

चित्र
 पर्यावरण दिवस पर 10 पेड़ लगाए पुलिस थाना कुंवारिया जिला राजसमंद श्री सोनाली शर्मा थाना अधिकारी थाना कुंवारिया जिला राजसमंद के निर्देशन में थाना अधिकारी मय स्टाफ द्वारा थाना परिसर में पर्यावरण दिवस पर 10 पेड़ लगाए गए एवं उनका पानी पिलाकर बड़े करने की संकल्प लिया गया। थाना अधिकारी सहित पेड़ लगाने में सहयोगी श्री खेमराज asi, हेड कांस्टेबल नरेंद्र सिंह, उदय लाल, ललित सिंह, जले सिंह, जगदीश चंद्र, आसूचना अधिकारी कांस्टेबल हेमन्त कुमार, कांस्टेबल गोविंद, कांस्टेबल पीयूष, कांस्टेबल सुनील,कांस्टेबल रुपाराम, महिला कांस्टेबल श्रीमती रानी, महिला कांस्टेबल सुश्री गिरिजा कंवर उपस्थित पेड़ पौधे लगाए।

हुल्डाकाबास अक्षय कृषि परिवार कि और से भूमि सुपोषण व गौ पुजन

चित्र
 हुल्डाकाबास  अक्षय कृषि परिवार कि और से भूमि सुपोषण व गौ पुजन कार्यक्रम व पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया इस भव्य कार्यक्रम में बलराम जी शर्मा(गुहाला) ने प्लास्टिक का उपयोग बंद करना, प्लास्टिक के पत्तल- दोने का उपयोग नहीं करना, मिट्टी का क्षरण रोकना, मिट्टी के संवर्धन के उपाय, रासायनिक खाद एवं कीटनाशको का उपयोग नहीं करना, कृषि सिंचाई में जल का अपव्यय रोकना, खेत की मेंड पर पेड लगाना,भूमि के लिए हानिकारक पदार्थ, प्लास्टिक, थर्मोकोल आदि का उपयोग न्यूनतम करना, पीपल,बड़े के पेड़ इस सभी दो-दो पेड़ लगायेंगे एवं अन्य महत्वपूर्ण कृषि सम्बन्धित कार्यो के बारे में बताया। सुनील यादव, पवन जी शर्मा गुहाला, विनोद जी, संदिप जी शर्मा व किसान जन उपस्थित रहे।

सांसद रावत ने ईशा को घर जाकर दी बधाई

चित्र
 सांसद रावत ने ईशा को घर जाकर दी बधाई उदयपरु, 5 जून। उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने नीट परीक्षा में शत प्रतिशत अंक लाने वाली उदयपुर की मेधावी छात्रा ईशा कोठारी को बधाई दी। सांसद रावत अन्य प्रबुद्धजनों के साथ ईशा के निवास पर पंहुचे और इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर समाजसेवी रविन्द्र श्रीमाली, एमडीएस ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक डॉ शैलेंद्र सोमानी भी उपस्थित थे।

पर्यावरण दिवस पर सिलिकोसिस पाटन में जांच शिविर का आयोजन

चित्र
 पर्यावरण दिवस पर सिलिकोसिस पाटन में जांच शिविर का आयोजन  पाटन। कृष्ण सैनी धांधेला पाटन।कस्बे में स्थित राजकीय रेफरल चिकित्सालय में पर्यावरण दिवस पर खान निदेशालय अजमेर एवं नीमकाथाना मीनिंग एंड प्रेशर वेलफेयर सेवा समिति के तत्वाधान में सिलिकोसिस जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 125 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ उन सभी लोगों के स्पूटम, सीबीसी एवं एक्सरे जांच की गई। शिविर में खान सुरक्षा निदेशालय अजमेर के महानिदेशक डॉक्टर सत्यनारायण एनेमूला उपस्थित रहे। डॉ एनेमुला ने बताया कि नीमकाथाना जिले में हर महीने सिलिकोसिस जांच शिविर लगाए जाएंगे जिससे ऐसी व्यावसायिक बीमारी से ग्रस्त मरीजों की पहचान हो सके जिससे उनका समय पर इलाज शुरू किया जा सके। डॉक्टर एनेमुला ने यह भी बताया कि इन दिनों भयंकर तापमान चल रहा है, ऐसे में खनन एवं केसर प्लांट मालिकों को चाहिए कि मजदूरों के लिए छायां, पानी की व्यवस्था के साथ-साथ घंटा- दो घंटे का रेस्ट भी दिया जाए जिससे मजदूरों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर ना पड़े। शिविर में सहायक खानी अभियंता अशोक वर्मा नीमकाथाना नाम का थाना मीनिंग एंड प्रेशर वेलफेयर सेवा समि...

शहर के ‘‘रैगपिकर्स’’ का किया सम्मान

चित्र
 शहर के ‘‘रैगपिकर्स’’ का किया सम्मान उदयपर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नगर निगम सभागार में निगम आयुक्त रामप्रकाश की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत ‘‘रैगपिकर्स’’ का सम्मान किया गया। ये मुख्यतया कालबेलिया एवं रंगास्वामी समुदाय से आते हैं। शहरवासियों द्वारा फेंके जा रहे प्लास्टिक, काँच एवं लोहा आदि बीनकर अपनी आजीविका चलाते है और शहर की सफाई व्यवस्था में अपना अवैतनिक अमूल्य योगदान देते है। यह कार्यक्रम नगर निगम, ग्रीन पीपल सोसायटी तथा फिनीलूप के संयुक्त तत्वावधान में संपादित हुआ। इस अवसर पर ग्रीन पीपल सोसायटी के अध्यक्ष राहुल भटनागर ने पर्यावरण संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों का उल्लेख किया। फिनीलूप की प्रोग्राम मैनेजर ने क्रियाशील ‘‘रैगपिकर्स’’ के कार्य क्षेत्र एवं उनकी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की। नगर निगम की ओर से इनको पर्सनल प्रोटेक्शन किट भी वितरित किये गये। निगम आयुक्त ने इन वालिन्टियर्स के कार्य की सराहना की और उदयपुर शहरवासियों से आह्वान किया कि शहर की सफाई व्यवस्था में इनका सहयोग कर अपना योगदान दें। नगर निगम के हेल्थ इ...

सांसद रावत ने किया पौधरोपण

चित्र
 सांसद रावत ने किया पौधरोपण उदयपुर, 5 जून। विश्व पर्यावरण दिवस पर उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने सलूंबर क्षेत्र के धराल माताजी वन क्षेत्र में पौधारोपण किया। इस अवसर पर डॉ. रजनी पी रावत, वन अधिकारी व स्थानीय ग्रामवासी भी उपस्थित थे। सांसद रावत ने ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रेरित करते हुए अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया। अरावली विचार मंच की ओर से अनौपचारिक कार्यक्रम के तहत मंच के संयोजक चंद्रगुप्त सिंह चौहान के नेतृत्व में विश्व प्रसिद्ध पिछोला झील के किनारे पर स्थित पीपल वृक्ष का पूजन एवं वृक्षारोपण किया गया।

पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए

चित्र
 गंगा विहार कॉलोनी से महावीर कुमार लाटा और उनकी पुत्री आराध्या ने पर्यावरण संरक्षण के लिए 5 पेड़ लगाए और पेड़ों की देखबाल का काम आराध्या की माता रेणु देवी और भांजी इवानशी करती है|

नगर परिषद नीमकाथाना के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना एवं नगर परिषद नीमकाथाना के तत्वाधान में विश्व पर्यावरण दिवस श्री राधेश्याम योगी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी के सानिध्य में pm श्री जमुना देवी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी मोड़ नीमकाथाना में मनाया गया इसमें विशेष अतिथि श्री गोविन्द सहाय मीना नगर परिषद नीमकाथाना के PRO रहे जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताये करवाई गई. इसमें श्री शेरसिंह जी शिविराधीपति, दिलीप कुमार तिवाड़ी सचिव, कैलाश चंद्र शर्मा, राजेश कुमार बायला, शिवपाल गोठवाल, राजेंद्र यादव,बसंती लाल सैनी,राजेश खोखर,शिम्भु दयाल सैनी,संजू कौसिक, अरुणा शर्मा, सुमन देवी, शंकर लाल, पिंकी शर्मा, अंजु सिंगल, सन्नी गोयल, पूजा सैन,चित्रकार सुरेश यादव उपस्थित रहे, इस शिविर में विभिन्न कला कौशल कि शिक्षा दी जाती है.

जल वृक्ष को बचाओ पॉलिथीन को भगाओ-जय कौशिक पर्यावरण सप्ताह के देश 28 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जन चेतना रैली निकाल दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

चित्र
 जल वृक्ष को बचाओ पॉलिथीन को भगाओ-जय कौशिक पर्यावरण सप्ताह के देश 28 कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जन चेतना रैली निकाल दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड नेशनल ग्रीन कोर, नगर परिषद सीकर के तत्वावधान में पर्यावरण शिक्षण कार्यक्रम के तहत आज विश्व पर्यावरण दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय फतेहपुर रोड सीकर में मनाया गया जिसके अंतर्गत सबसे पहले जन चेतना रैली का आयोजन किया गया जिसको इंदिरा शर्मा सहायक निदेशक प्रशासनिक सुधार विभाग सीकर ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया रैली पर्यावरण संरक्षण के नारों की तक्तियां , बैनर पोस्टर,लेकर मारू स्कूल से गायत्री मंदिर, नागेश्वर बगीची होते हुए नायकों के मोहल्ले से शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए तापरिया बगीची से स्टेशन रोड, कल्याण सर्किल ,कलेक्ट्रेट, पुलिया,से मारू स्कूल पहुंची वहां पर पर्यावरण संबंधी टैटू प्रतियोगिता, परिणाम लगाओ परिंदा सजाओ नुक्कड़ नाटक गीत पर्यावरण गीत खेल पर्यावरण कविता, भाषण प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रम किए गए। इसके बाद पर्यावरण संग...

पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी ,,,,,मोहर सिंह

चित्र
 पर्यावरण संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी मोहर सिंह राजस्थान राज्य भारत स्काउट में गाइड स्थानीय संघ पाटन व वन विभाग के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पाटन मोहर सिंह ने पर्यावरण पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बताया की पर्यावरण का संरक्षण हम सब की जिम्मेदारी है प्राकृतिक संसाधन सीमित मात्रा में है यदि इनका संरक्षण नहीं किया गया तो एक दिन ये समाप्त हो जाएंगे, जिससे प्रकृति का संतुलन बिगड़ जाएगा। विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वितीय महेश कुमार मीणा ने जल संरक्षण व वृक्षारोपण पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता बताई।कार्यक्रम की अध्यक्षता शिविर संचालक श्रीमती निर्मला देवी ने विश्व पर्यावरण दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला । वन विभाग द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण को हरा भरा रखने एवं स्वस्थ रखने हेतु संदेश दिया गया ।वन विभाग के फॉरेस्टर महेश कुमार ने पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचने के उपाय बताइए ।साथ ही इस वर्ष प्रत्येक व्यक्ति को पांच-पांच पौधे लगाने का संकल्प दिलवाया गया। स्थानीय संघ पाटन सचिव शिशपाल सैनी ने बताया की प्रातः विश्...

विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

चित्र
 विश्व पर्यावरण दिवस मनाया   उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। द विजन एकेडमी स्कूल ,ए यूनिट ऑफ़ आरएमवी उदयपुर के स्कूल प्रांगण में स्काउट के छात्रों द्वारा बगीचों की सफाई कार्यक्रम ,पॉलिथीन मुक्त विद्यालय कार्यक्रम, एवं गमलो में पानी दिया, पेड़ लगाए गए एवं पक्षियों के लिए दान पात्रों में रखा गया और जल व्यवस्था की गई । प्रधानाचार्य डॉक्टर प्रतिमा सामर , प्रमिला चित्तौड़ा एवं मुकुल बापना सर की उपस्थिति में कार्यक्रम किया गया। राजस्थान स्काउट गाइड मंडल मुख्यालय उदयपुर में सी ओ श्रीमान सुरेंद्र पांडे सर के नेतृत्व में स्काउट बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया गया एवं किस प्रकार से एक स्काउट अपना योगदान पर्यावरण संरक्षण में दे सकता है । पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वीर प्रताप सिंह प्रथम ,तुषार शर्मा द्वितीय ,जय रेगर तृतीय, प्रतिष्ठा प्राप्त की ।जिन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किए गए सी ओ श्रीमती विजयलक्ष्मी रोहिल्ला, श्यामा सोलंकी ,उमेश चंद्र पुरोहित स्काउटर की उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न किया। मृदुल गोस्वामी ,हिमांग जोशी, मीत थारियानी ,वीर प्रताप ...

उदयपुर के छात्रों का 2023 -24 ओलंपियाड पुरस्कारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

चित्र
 उदयपुर के छात्रों का 2023 -24 ओलंपियाड पुरस्कारों में उत्कृष्ट प्रदर्शन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल।। विश्व के सबसे बड़े ओलंपियाड, साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इंटरनेशनल ओलंपियाड परीक्षा 2023-24 में उदयपुर के तीन छात्रों ने इंटरनेशनल रैंक हासिल की है। रॉकवुड्स इंटरनेशनल स्कूल की दूसरी कक्षा की छात्रा प्रेसा सिंह ने नेशनल साइंस ओलंपियाड में प्रथम रैंक हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र प्राप्त किया। स्टेप बाय स्टेप हाई स्कूल के पहली कक्षा के छात्र लव्यांश जैन और काव्यांश शंकर ने इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में प्रथम रैंक हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र प्राप्त किया। इस वर्ष के एसओएफ ओलंपियाड में 70 देशों के लाखों छात्रों ने भाग लिया। इसमें उदयपुर के 19,069 से अधिक छात्र शामिल थे। प्रतिभागियों में दिल्ली पब्लिक स्कूल, विट्टी इंटरनेशनल स्कूल, सीडलिंग मॉडर्न पब्लिक स्कूल सहित उदयपुर के प्रसिद्ध स्कूल शामिल थे। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन (एसओएफ) ने डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली में एसओएफ ओलंपियाड विजेताओं 2023-24 की उपलब्धियों का सम...

प्रताप गौरव केन्द्र 'राष्ट्रीय तीर्थ उदयपुर महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह प्रताप गौरव केन्द्र वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह 6 जून से

चित्र
 प्रताप गौरव केन्द्र 'राष्ट्रीय तीर्थ उदयपुर महाराणा प्रताप जयन्ती समारोह प्रताप गौरव केन्द्र वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयंती समारोह 6 जून से  -8 जून को आएंगे मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और संघ सहसरकार्यवाह डॉ. कृष्ण गोपाल -9 जून को आएंगी उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और संघ के राजस्थान क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य हनुमान सिंह राठौड़ - मास्टर कक्षाओं में रहेगा शख्सियतों का मेला उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। राष्ट्रीय संस्कृति के दर्शनीय स्थलों में अपनी पहचान बनाते जा रहे उदयपुर के प्रताप गौरव केन्द्र राष्ट्रीय तीर्थ' में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जयती समोराह 6 जून गुरुवार से शुरू होगा। 6 जून से विभिन्न विषयों की 5 कार्यशालाएं शुरू होंगी, 8 व 9 जून को मुख्य कार्यक्रम होंगे जिनमें मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री सहित राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। महाराणा प्रताप जयंती समारोह के सयोजक सीए महावीर चपलोत, वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप समिति के अध्यक्ष डॉ. भगवती प्रकाश शर्मा व महामंत्री पवन शर्मा ने बताया कि 6 जून से कार्यशालाएं शुरू होंगी जिनमे...

डी पी एस, उदयपुर के रीतिशा व रेयांश का अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने पर हुआ दिल्ली में सम्मान

चित्र
 डी पी एस, उदयपुर के रीतिशा व रेयांश का अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर प्रथम आने पर हुआ दिल्ली में सम्मान उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के प्रतिभाशाली और होनहार विद्यार्थी रितिशा जैन व रेयांश जैन को साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित 26 वें अन्तर्राष्ट्रीय वार्षिक पुरस्कार समारोह में इंटरनेशनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड में रैंक-1 प्राप्त करने हेतु सम्मानित किया गया।   विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमेन गोविंद अग्रवाल ने बताया कि यह समारोह नई दिल्ली के अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में दिनांक 2 जून 2024 को आयोजित किया गया, जिसमें इन दोनों विद्यार्थियों को उनके शानदार प्रदर्शन हेतु सुप्रसिद्ध लेखक श्री चेतन भगत ने पुरस्कृत किया। पुरस्कार में इन दोनों प्रबुद्ध छात्रों को स्वर्ण पदक, सर्टिफिकेट ऑफ आउटस्टैंडिंग परफॉरमेंस तथा दोनों को व्यक्तिगत रूप से 12,500 रुपए नकद प्रदान किए गए। इस अवसर पर इन दोनों को देश के कुछ ख्यातिनाम व्यक्तियों से मुलाकात करने का सौभाग्य हुआ, जिसमें ‘इसरो के भूतपूर्व वैज्ञानिक प्रो वाय. एस. राजन, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस दीपक...