संदेश

जून 15, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डोल का बाड़ जंगल को बचाने के लिए खून से लिखा गया भावनात्मक पत्र —

चित्र
डोल का बाड़ जंगल को बचाने के लिए खून से लिखा गया भावनात्मक पत्र —   जयपुर में डोल का बाड़ जंगल की कटाई के विरोध में आज एक अभूतपूर्व कदम उठाया गया। मरुधरा किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बालियान सहित पर्यावरण प्रेमियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खून से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम पत्र लिखा  यह पत्र एक प्रतीकात्मक संदेश है — जंगलों के पक्ष में उठी एक गूंगी लेकिन गूंजती हुई पुकार। इस पत्र को लिखने में रेखा शर्मा, विजेंद्र शेखावत, और रिदम चतुर्वेदी भी शामिल रहे। यह कदम कोई राजनीतिक विरोध नहीं, बल्कि धरती माँ के लिए एक दर्दनाक अपील है। 📌 मुख्य मांगें: डोल का बाड़ को बायोडायवर्सिटी पार्क घोषित किया जाए। पेड़ कटाई और निर्माण गतिविधियों पर तत्काल रोक लगे। इस क्षेत्र की जैव विविधता को संवैधानिक संरक्षण मिले। दीपक बालियान ने कहा: "जब हर दरवाज़ा बंद हो जाए, तो लहू ही आखिरी दरख्वास्त बनता है। हमने खून से लिखा है ताकि सरकार संवेदना से पढ़े, सत्ता से नहीं।" रेखा शर्मा ने कहा: "ये पत्र एक विरोध नहीं, एक आखिरी पुकार है — जंगल रहेगा, तो जीवन रहेगा।" 🖋️ पत्र लेखन में शामिल:...

गया जी के हरनी स्टेडियम में बॉयस और गर्ल्स ने टाइमिंग के अनुसार दौड़ लगाया

चित्र
 गया जी के हरनी स्टेडियम में बॉयस और गर्ल्स ने टाइमिंग के अनुसार दौड़ लगाया चंदन कुमार ब्यूरोचीफ  गया जी (बिहार) 15 जून 2025:- बिहार के गया जी जिला के चंदौती प्रखंड के हरनी स्टेडियम पहाड़पुर में रनिंग गर्ल्स में सफल अभ्यर्थी फर्स्ट नंदनी कुमारी टाइम 2.56 800 मीटर सेकंड रूपा कुमारी टाइम 3.9 800 मी थर्ड विद्यावती कुमारी टाइम 3.10 800 मी सभी सफल अभ्यर्थी छोटा कैंप राशि देकर सम्मानित करते हुए गया जिला चंदौती प्रखंड लोजपा आर नगर प्रखंड अध्यक्ष भुवनेश्वर कुमार ने  सभी गर्ल्स लड़कियों को सम्मानित किया लोजपा प्रखंड के अध्यक्ष भुवनेश्वर कुमार ने हर वर्ष गर्ल्स एवं बॉयज का दौड़ रनिंग करवाता है पहाड़पुर पंचायत में भुवनेश्वर कुमार सराहनीय काम करते हैं और लोगों को जागरूकता करते हैं सफल बॉयज लालबाबू यादव टाइम 4.53 1600 मीटर सेकंड विक्रम कुमार टाइम 5.2 1600 मी थर्ड राजा चौधरी टाइम 5.7 1600 मी सभी  बॉयस को कैंप में राशि देकर सम्मानित किया गया पहाड़पुर गांव के अनेक लोग ग्रामीण शामिल रहे प्रदीप कुमार ,अनिल सिंह ,अभिमन्यु यादव ,वीरेंद्र पासवान, एवं अनेक बच्चे लोग भाग लिए

अहमदाबाद विमान हादसा में आत्माओं के शांति के लिए भाजपा नेता शंभू यादव ने कैंडल मार्च निकाला

चित्र
 अहमदाबाद विमान हादसा में आत्माओं के शांति के लिए भाजपा नेता शंभू यादव ने कैंडल मार्च निकाला चंदन कुमार ब्यूरोचीफ  गया जी (बिहार) 15 जून 2025:-  अहमदाबाद विमान हादसे के शिकार हुए दिवंगत आत्माओं प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए आज रामशिला मंदिर निकट भाजपा किसान मोर्चा गयाजी जिला पूर्वी जिलाअध्यक्ष श्री शंभू यादव जी नेतृत्व मे एक शोक सभा कैंडल मार्च का आयोजन किया! इस शोक सभा मे गया जिला पूर्वी जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिन्हा, प्रदेश सदस्य राजनंदन प्रसाद गांधी, शिवनारायण सिंह,  जितेंद्र यादव, पम्मी सिंह,  सपना, राधे राधे,  दीनानाथ, श्याम बिहारी , प्रहलाद,  समीर चटर्जी, अयोध्या कुमार, कौशलेंद्र सिंह, अनु बरनवाल,  राम नरेश सिंह, अशोक गुप्ता, अभय सिंह, सिवेन्दर सिंह,मोहन कुशवाहा,  लक्ष्मण पांडे, हब्लू बाबा,  गौतम कुमार, गुंजन मिश्रा, सहित भाजपा के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे!

गया जी में नगर निगम के सफाई जमादार को रौंदा मौत पर लोगों ने हाइवे को फूंक दिया

चित्र
 गया जी में नगर निगम के सफाई जमादार को रौंदा मौत पर लोगों ने हाइवे को फूंक दिया चंदन कुमार ब्यूरोचीफ  गया जी (बिहार) 15 जून 2025:- गया जी में, गया बोधगया सड़क मार्ग के घुंघडिताड बाईपास के समीप तेज रफ्तार हाईवे नगर निगम की सफाई जमादार प्रकाश कुमार को राउंद दिया जहां मौके पर ही घटनास्थल पर ही मौत हो गया वही आक्रोशित लोगों ने हाईवा में आग लगा दिया मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र के बाईपास का है घटना की सूचना मिलते हैं भारी संख्या पुलिस बल और दमकल की गाडी वहां पहुंचे इसके बाद हाईवे में लगी आग को बुझाया गया मृतक माडनपुर  के रहने वाले प्रकाश कुमार के रूप में हुई है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि गया जी बोधगया सड़क मार्ग के दिन के उजाले में हैं बालू लोड हाईवा रफ्तार में जा रही थी जिसके कारण यह घटना घट गई है इससे पहले भी बालू लदे हाईवा से कई लोगों को राउंद दिया है लेकिन गया पुलिस  कोई कार्रवाई नहीं करता है और आज से बालू का उठाव भी खत्म हो गया है लेकिन बालू माफिया ज्यादा बालू उठाने के चक्कर में तेजी से भाग रहा था वहीं लोगों ने मांग किया है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जा...

कौशल विकास शिविर का समापन समारोह 24 जून 25 को

चित्र
 कौशल विकास शिविर का समापन समारोह 24 जून 25 को             कौशल विकास एवं लघु हस्त उद्योग प्रशिक्षण राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना का ग्रुप स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  श्रीमती चन्दा देवी मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला मे 17 मई 2025 से निरन्तर किया जा रहा है। शिविर मे कंप्यूटर प्रशिक्षण, मेहन्दी,सिलाई  इंग्लिश स्पोकन ,डांस, ब्यूटीशियन व पेन्टिंग कला का प्रशिक्षण  दिया जाता है।     महिलाएं व लडकियां विशेष रूप से सिलाई ,ब्यूटीशियन व मेहन्दी प्रशिक्षण मे अपना भविष्य संवारना चा रही है। लडके कंप्यूटर, इंग्लिश स्पोकन व पेन्टिंग मे अपनी रूचि लेकर अपना केरियर बनाना चाहते है। शिविर के पाठ्यक्रम लगभग पूर्ण हो गए हैं। कम्प्यूटर मे टाइप अभ्यास करवाया जा रहा है।सिलाई  महिलाओं के वस्त्रों के साथ साथ बस्ता,पायदान, थैला व अनुपयोगी कपडे से उपयोगी कपडे तैयार करना। सिलाई मे हाथ सफाई का अभ्यास कर रही है। शिविर मे विभिन्न प्रकार  की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर प्...

तपती धूप में रेल यात्रियों को पिलाई निम्बू की शिकंजी

चित्र
 तपती धूप में रेल यात्रियों को पिलाई निम्बू की शिकंजी   राजस्थान राज्य भारत स्काउट हुआ गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में रेलवे स्टेशन सीकर पर पूरे ग्रीष्म काल में 41 वर्षों सेआयोजित जल सेवा शिविर मे का कार्यक्रम रेल यात्रियों को  सुमन बाहेती व उर्वशी बाहेती  के आर्थिक सहयोग से लगभग 6000 रेल यात्रियों को जल सेवा में नींबू की शिकंजी पिलाई  ,विगत 1 माह से बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर, महेंद्र कुमार पारीक सचिव  सीकर, मनोहर लाल , पुरुषोत्तम शर्मा, हरिओम लाटा , देवीलाल जाट, मेघ सिंह दुल्हड, प्रहलाद पारीक, श्रीकांत महरिया, मोहनलाल सुखाडिया, सुभाष पारीक, अश्विनी कुमार व श्री कल्याण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के स्काउट सीनियर स्काउट नवीन सैन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा के होनहार स्काउट अमित मुंडोतिया, रवि शंकर ,संदीप कुमार ,रोहित सिंह अरविंद कुमार, धैर्य तंवर,धीरज शर्मा , पंकज कुमार,धीरज कुमार सेवाएं प्रदान कर रहे हैं । इनके साथ आज सरोज अग्रवाल ,अलका जोगानी प्रेमलता जोगानी राधिका लोहिया, स्काउट मास्टर सुरेंद्र, हरदयाल मील, अनुसूया मील ...

PW ने वाराणसी में मेधावी छात्रों के लिए रोड शो आयोजित किया।

चित्र
 PW ने वाराणसी में मेधावी छात्रों के लिए रोड शो आयोजित किया  वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ  फिजिक्सवाला ने वाराणसी में एक रोडशो आयोजित किया, जहाँ NEET 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले उन छात्रों की कामयाबी को सेलिब्रेट किया गया, जिन्होंने शहर के फिजिक्सवाला के टेक-एनेबल्ड ऑफलाइन विद्यापीठ सेंटर्स से पढ़ाई की थी। उन्हीं में से सत्यम् सिंह भी वाराणसी के टॉप परफॉर्मिंग फिजिक्सवाला स्टूडेंट्स में से एक रहे।

रऊफ क्लीनिक का हुआ भव्य उद्घाटन

चित्र
 रऊफ क्लीनिक का हुआ भव्य उद्घाटन  संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ  वाराणसी रऊफ क्लीनिक जो कीं दूध सटटी अर्दली बाजार पर स्थित है का भव्य उद्घाटन डॉक्टर एसपी गुप्ता डॉक्टर वकील अहमद अंसारी के हाथों संपन्न हुआ। डाक्टर शादाब  रऊफ एम बी बी एस,डी एन बी,डी एम  कार्डियोलॉजी ने बताया कीं  यहां पर  मरीज देखने का समय 1 से 3 होगा।यहां ईको ई सी जी  हृदय से संबंधित सभी रोगों का इलाज किया जाता है साथ साथ यहां पर डायग्नोस्टिक की सुविधा भी उपलब्ध है जो की लाइफ लाइन डायग्नोस्टिक के नाम मोहम्मद शाहिद जमाल एवं मोहम्मद अयाज खान डॉ संजय यादव एम डी पैथ देखते हैं।

पूर्बिया समाज ने श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर की बावड़ी की सफाई प्राचीन समय में पूर्बिया समाज की प्यास बुझाने वालीं बावड़ी का सफ़ाई से आया निखार

चित्र
 पूर्बिया समाज ने श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर की बावड़ी की सफाई प्राचीन समय में पूर्बिया समाज की प्यास बुझाने वालीं बावड़ी का सफ़ाई से आया निखार   कैलाश माली राजस्थान उदयपुर।  तांगा स्टैंड हाथीपोल उदयपुर  स्थित श्री पूर्बिया कलाल समाज के श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन बावड़ी की सफाई की गई ‌। नरेश पूर्बिया ने बताया कि इस बावड़ी का प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्बिया समाज के समाजसेवियों के सहयोग से सफाई अभियान चला कर बावड़ी से पेड़ के पत्ते व अन्य सामग्री के कचरे को निकाला गया ‌। करीब एक ट्रेक्टर कचारा निकाला गया। सभी समाज बंधुओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सफाई के बाद बावड़ी की सुंदरता निखर आई । पानी कांच की तरह चमकता नज़र आया। पूर्बिया समाज उदयपुर ईकाई अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया ने बताया की यह बावड़ी अतिप्राचीन हैं। जब स्वरूप सागर का निर्माण हुआ।तब कलालो का मंदिर स्वरुप सागर में डूब गया, तब यह राधा कृष्ण का मंदिर व बावड़ी उदयपुर महाराणा की ओर से  पूर्बिया कलाल समाज दी गई थी। इस बावड़ी का  पानी हाथीपोल स्थित समाज के लोग करते  थे। आज सफा...

उच्च शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण विशेषज्ञ वार्ता में चांसलर कन्हैयालाल बेरवाल एवं उच्च शिक्षा विशेषज्ञ विक्रम राठौड़ ने साझा किए अपने विचार

चित्र
 *उच्च शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण विशेषज्ञ वार्ता में चांसलर कन्हैयालाल बेरवाल एवं उच्च शिक्षा विशेषज्ञ विक्रम राठौड़ ने साझा किए अपने विचार उच्च शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण मजबूत शैक्षिक अंतर्संबंधों का सशक्त मंच-कन्हैयालाल बेरवाल, चांसलर सुनील कुमार मिश्रा दैनिक शुभ भास्कर राजस्थान जयपुर, हायर एजुकेशन एक्सप्रेस राजस्थान के साथ उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण विशेषज्ञ वार्ता में अपने विचार रखते हुए पूर्व सदस्य, राजस्थान लोक सेवा आयोग एवं पूर्व महानिदेशक अम्बेडकर फाउंडेशन राजस्थान श्री कन्हैया लाल बेरवाल सेवानिवृत्त आईपीएस एवं  कुलाधिपति डॉ. हरिसिंह गौर केन्द्रीय विश्वविद्यालय सागर म.प्र. ने कहा कि देश की राष्ट्रीय शिक्षा नीति एनईपी-2020 के अनुरूप भविष्य में भारत की उन्नति और शैक्षणिक विकास के लिए उच्च शिक्षा का अंतर्राष्ट्रीयकरण किया जाना अत्यंत आवश्यक हैं। इससे न केवल उच्च शिक्षा के स्तर में सुधार होगा बल्कि भारतीय ज्ञान परम्परा के वैश्विक संदर्भ में विद्यार्थी और भी सशक्त होंगे और उच्च शिक्षा के अंतराष्ट्रीय मंच पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे हाल ही में शिक्षा मंत्रालय द्वारा ...

कोटपुतली की शान बनीं जयशिखा सैनी, नीट में पाई शानदार सफलता – गांव में हुआ भव्य सम्मान

चित्र
 कोटपुतली की शान बनीं जयशिखा सैनी, नीट में पाई शानदार सफलता – गांव में हुआ भव्य सम्मान कोटपुतली  श्यामनगर, कोटपुतली निवासी जयशिखा सैनी पुत्री प्राचार्य श्री ख्याली राम सैनी एवं माता श्रीमती सुमन देवी ने नीट (NEET) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15787वीं रैंक प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है। जयशिखा की इस सफलता पर श्यामनगर में उनका भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा उदय तोंदवाल, प्राचार्य श्योराम जी, विनोद सैनी, सियाराम सैनी, पत्रकार बिल्लूराम सैनी, देवेन्द्र, मोहन सैनी, रामनिवास, रामसिंह सैनी, मनोज सैनी, सुगन सैनी, भव्य सैनी, शुभम सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फूले एवं माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात जयशिखा को माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने जयशिखा की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र ...

जयपुर जिला अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता* --

चित्र
 *जयपुर जिला अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता*  -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया कि तीसरे राउंड के बाद मुकाबला और भी रोचक हुआ। गौरांश शर्मा ने ओजस जोशी को और आशी उपाध्याय ने केवल्या गोयनका को मात दे कर 3 अंकों के साथ लीड पर हैं। आज जयपुर में15 ,जून 2025 चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान एवं जयपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन आज प्रातः 9:30 बजे फॉर्टिस हॉस्पिटल जयपुर पर संपन्न हुआ। जिसमें डॉ. लोकेन्द्र शर्मा (RUHS) – मुख्य अतिथि रहे। चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट चीफ आर्बिटर भगवती प्रसाद शर्मा के निर्देशन में हुआ अशोक चोमाल संयुक्त सचिव  जयपुर जिला शतंरज संघ ,डॉ. ललित भराड़िया टूर्नामेंट निदेशक एवं चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण जयेंद्र चतुर्वेदी , जिनेश कुमार जैन, डॉ संजीव मलिक, रवि वर्मा ने टूर्नामेंट हाल प्रबंधन और आयोजन व्यवस्था में सक्रिय सहयोग दिया। • स्थान: फॉर्टिस हॉस्पिटल जयपुर  • प्रतिभागी: 84 खिलाड़ी जिसमें 55 लड़...

राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में नीम का थाना रेलवे स्टेशन पर 19 मई 2025 से शर्बत व जल सेवा शिविर निरंतर चल रहा है

चित्र
 राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में नीम का थाना रेलवे स्टेशन पर 19 मई 2025 से शर्बत व जल सेवा शिविर निरंतर चल रहा है यह शिविर पिछले 24 वर्ष से निरंतर चल रहा है आज के शरबत के भामाशाह है श्री अमरचंद जी संजय कुमार जी संगी नीमकाथाना थे शरबत व जलसेवा के लिए महावीर प्रसाद महाराज वओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन 5 बर्फकी सिली निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। रेलवे स्टाफ व जीआरपी स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिल रहा है जल सेवा शिविर में  लालचंद सोनी गिरधारी लाल डाबर दिनेश कुमार शर्मा दामोदर प्रसाद ट्रेलर विजय कुमार टेलर शंभू दयाल सैनी भगवान सहाय सैनी राजेंद्र कुमार सैनी सुवालाल वर्मा शंकर लाल वर्मा महेंद्र कुमार शर्मा रामजीलाल गुप्ता गोपाल लघु उद्योग नवल किशोर ट्रेलर विनोद कुमार सिसोदिया हरि शंकर राव इनके साथ 25 स्काउट पांच रोवर्स नियमित सेवाएं दे रहे हैं भीष्मगर्मी में शरबत वशीतल जल यात्री ग्रहण कर सभी को आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं जल सेवा  व शरबत सेवा की प्रशंसा सुनकर भामाशाह प्रतिदिन चीनी व शरबत की व्यवस्था कर रहे हैं यह जानकारी जल सेवा शिविर प्र...

गोविंद की नगरी, छोटी काशी में गौ ध्वज पूजन एवं परिक्रमा कार्यक्रम सम्पन्न गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग तेज

चित्र
 गोविंद की नगरी, छोटी काशी में गौ ध्वज पूजन एवं परिक्रमा कार्यक्रम सम्पन्न गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करने की मांग तेज -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! 15 जून 2025। भारतीय गौ क्रांति मंच के प्रदेश कार्यालय, वैशाली नगर  में आज रविवार को गौ ध्वज पूजन एवं परिक्रमा कार्यक्रम का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। यह आयोजन गौ ध्वज स्थापना की प्रथम वर्षगांठ की पूर्व तैयारियों के तहत किया गया, जिसकी स्थापना 18 अक्टूबर 2024 को ज्योतिष पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज द्वारा की गई थी। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे शंकराचार्य जी के प्रतिनिधि एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगीराज शैलेन्द्र जी महाराज की पावन उपस्थिति में हुआ। उन्होंने विधिवत रूप से गौ ध्वज का पूजन एवं परिक्रमा कर, आध्यात्मिक वातावरण में जनजागरण अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर आगामी मुख्य समारोह की तैयारियों एवं जनसंपर्क कार्य की औपचारिक शुरुआत भी की गई। कार्यक्रम में भारतीय गौ क्रांति मंच के प्रदेश अध्यक्ष ताराचंद कोठारी, शहर अध्यक्ष, संत प्रकाश दास जी महाराज, गौ सांसद देवकीनंदन पुरोहित, अन्...

सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज सम्मानित

चित्र
 सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज सम्मानित         जबलपुर -   प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी व सशक्त हस्ताक्षर संस्था के संस्थापक गणेश श्रीवास्तव प्यासा जबलपुरी ने सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज को हिंदी रत्न सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया।            सोमनाथ शुक्ल प्रयागराज मां भारती की सेवा कर रहे हैं और हिंदी प्रचार प्रसार हेतु जारी अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान कर रहे हैं। सोमनाथ शुक्ल को विभिन्न संस्थाओं ने सम्मानित किया है और उनकी रचनाएं समाचार पत्र पत्रिकाओं में निरंतर प्रकाशित होती है।         इस अवसर पर गौरव तिवारी व विजय शुक्ला उपस्थित रहे।

जल सेवा जारी जल है तो कल है जल बिना कुछ नहीं है

चित्र
 जल सेवा जारी  जल है तो कल है जल बिना कुछ नहीं है  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में विगत 1 माह से रेलवे स्टेशन सीकर पर विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से जारी । जल सेवा के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर के स्काउट मास्टर श्रवण लाल ने अपने स्काउट की सेवाओं से अभिभूत होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा के होनहार स्काउट रवि शंकर ,संदीप कुमार ,रोहित सिंह अरविंद कुमार, धैर्य तंवर,धीरज शर्मा , पंकज कुमार,धीरज कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चुडोली खाकोली के स्काउट अमित मुंडोतिया का एक टिफिन ,मिल्टन की पानी की बोतल प्रदान कर सम्मान किया। अच्छी जल सेवा के लिए शाबाशी दी।

विश्व रक्तदाता दिवस मनाया ।

चित्र
 विश्व रक्तदाता दिवस मनाया । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में आयोजित अभिरुचि एवं कला कौशल शिविर के अंतर्गत आज रक्तदाता दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंजू यादव प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा ने की। महेंद्र कुमार पारीक सचिव स्थानीय संघ सीकर ने इस अवसर पर रक्तदान करने से होने वाले लाभ बताएं। स्काउट मास्टर मनोहर लाल ने श्वेत रुधिर कणिकाएं एवं लाल रुधिर कणिकाओं के बारे में बताया। दीनदयाल शर्मा व्याख्याता ने रक्त देने की उम्र एवं बच्चों को इसके लिए प्रचार प्रसार हेतु आह्वान किया। इस अवसर पर पवन कुमार ,बजरंग लाल, मोहन लता, मानसी माथुर, रेखा शर्मा ,बबीता शर्मा ,विनोद ऐचरा, सहित स्काउट गाइड के सदस्य उपस्थित रहे।