गया जी में नगर निगम के सफाई जमादार को रौंदा मौत पर लोगों ने हाइवे को फूंक दिया


 गया जी में नगर निगम के सफाई जमादार को रौंदा मौत पर लोगों ने हाइवे को फूंक दिया


चंदन कुमार ब्यूरोचीफ 

गया जी (बिहार) 15 जून 2025:- गया जी में, गया बोधगया सड़क मार्ग के घुंघडिताड बाईपास के समीप तेज रफ्तार हाईवे नगर निगम की सफाई जमादार प्रकाश कुमार को राउंद दिया जहां मौके पर ही घटनास्थल पर ही मौत हो गया वही आक्रोशित लोगों ने हाईवा में आग लगा दिया मामला विष्णुपद थाना क्षेत्र के बाईपास का है घटना की सूचना मिलते हैं भारी संख्या पुलिस बल और दमकल की गाडी वहां पहुंचे इसके बाद हाईवे में लगी आग को बुझाया गया मृतक माडनपुर  के रहने वाले प्रकाश कुमार के रूप में हुई है वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि गया जी बोधगया सड़क मार्ग के दिन के उजाले में हैं बालू लोड हाईवा रफ्तार में जा रही थी जिसके कारण यह घटना घट गई है इससे पहले भी बालू लदे हाईवा से कई लोगों को राउंद दिया है लेकिन गया पुलिस  कोई कार्रवाई नहीं करता है और आज से बालू का उठाव भी खत्म हो गया है लेकिन बालू माफिया ज्यादा बालू उठाने के चक्कर में तेजी से भाग रहा था वहीं लोगों ने मांग किया है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार