जयपुर जिला अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता* --

 *जयपुर जिला अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता*  --


कैलाश चंद्र कौशिक


जयपुर! चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी जिनेश कुमार जैन ने बताया कि तीसरे राउंड के बाद मुकाबला और भी रोचक हुआ।

गौरांश शर्मा ने ओजस जोशी को और आशी उपाध्याय ने केवल्या गोयनका को मात दे कर 3 अंकों के साथ लीड पर हैं।

आज जयपुर में15 ,जून 2025 चेस पेरेंट्स एसोसिएशन राजस्थान एवं जयपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित अंडर-17 शतरंज प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन आज प्रातः 9:30 बजे फॉर्टिस हॉस्पिटल जयपुर पर संपन्न हुआ। जिसमें डॉ. लोकेन्द्र शर्मा (RUHS) – मुख्य अतिथि रहे।

चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित गुप्ता ने बताया कि यह टूर्नामेंट चीफ आर्बिटर भगवती प्रसाद शर्मा के निर्देशन में हुआ अशोक चोमाल संयुक्त सचिव  जयपुर जिला शतंरज संघ ,डॉ. ललित भराड़िया टूर्नामेंट निदेशक एवं चेस पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण जयेंद्र चतुर्वेदी , जिनेश कुमार जैन, डॉ संजीव मलिक, रवि वर्मा ने टूर्नामेंट हाल प्रबंधन और आयोजन व्यवस्था में सक्रिय सहयोग दिया।

स्थान: फॉर्टिस हॉस्पिटल जयपुर 

प्रतिभागी: 84 खिलाड़ी जिसमें 55 लड़के एवं 29 लडकियो ने भाग लिया।

प्रारूप: स्विस लीग (7 राउंड)

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार