कोटपुतली की शान बनीं जयशिखा सैनी, नीट में पाई शानदार सफलता – गांव में हुआ भव्य सम्मान

 कोटपुतली की शान बनीं जयशिखा सैनी, नीट में पाई शानदार सफलता – गांव में हुआ भव्य सम्मान



कोटपुतली 


श्यामनगर, कोटपुतली निवासी जयशिखा सैनी पुत्री प्राचार्य श्री ख्याली राम सैनी एवं माता श्रीमती सुमन देवी ने नीट (NEET) परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 15787वीं रैंक प्राप्त की है। इस उपलब्धि पर गांव और क्षेत्र में खुशी की लहर है।


जयशिखा की इस सफलता पर श्यामनगर में उनका भव्य स्वागत और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा उदय तोंदवाल, प्राचार्य श्योराम जी, विनोद सैनी, सियाराम सैनी, पत्रकार बिल्लूराम सैनी, देवेन्द्र, मोहन सैनी, रामनिवास, रामसिंह सैनी, मनोज सैनी, सुगन सैनी, भव्य सैनी, शुभम सैनी सहित कई गणमान्य व्यक्ति एवं समाजजन उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा ज्योतिबा फूले एवं माता सावित्रीबाई फुले की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात जयशिखा को माल्यार्पण कर, शॉल ओढ़ाकर और मिठाई खिलाकर सम्मानित किया गया।


वक्ताओं ने जयशिखा की मेहनत, लगन और अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यह सफलता आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी।


कार्यक्रम के अंत में सभी ने जयशिखा के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस अवसर को उत्सव की तरह मनाया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई