कौशल विकास शिविर का समापन समारोह 24 जून 25 को

 कौशल विकास शिविर का समापन समारोह 24 जून 25 को




            कौशल विकास एवं लघु हस्त उद्योग प्रशिक्षण राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना का ग्रुप स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन  श्रीमती चन्दा देवी मोदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुहाला मे 17 मई 2025 से निरन्तर किया जा रहा है। शिविर मे कंप्यूटर प्रशिक्षण, मेहन्दी,सिलाई  इंग्लिश स्पोकन ,डांस, ब्यूटीशियन व पेन्टिंग कला का प्रशिक्षण  दिया जाता है।

    महिलाएं व लडकियां विशेष रूप से सिलाई ,ब्यूटीशियन व मेहन्दी प्रशिक्षण मे अपना भविष्य संवारना चा रही है। लडके कंप्यूटर, इंग्लिश स्पोकन व पेन्टिंग मे अपनी रूचि लेकर अपना केरियर बनाना चाहते है। शिविर के पाठ्यक्रम लगभग पूर्ण हो गए हैं। कम्प्यूटर मे टाइप अभ्यास करवाया जा रहा है।सिलाई  महिलाओं के वस्त्रों के साथ साथ बस्ता,पायदान, थैला व अनुपयोगी कपडे से उपयोगी कपडे तैयार करना। सिलाई मे हाथ सफाई का अभ्यास कर रही है। शिविर मे विभिन्न प्रकार  की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।प्रतियोगिता के परिणामों के आधार पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा।शिविर मे 85 प्रतिशत से अधिक उपस्थित वाले सहभागियों को प्रमाण पत्र से सम्मानित  किया जाएगा।शिविर संचालक बसंती लाल सैनी व शिविराधिपति हजारी लाल सैनी बताया कि शिविर का समापन 24 मई 25 को रंगारंग कार्यक्रम के साथ  किया जाएगा।शिविर मे किशोर कुमार सैनी,राजेन्द्र गुर्जर  कैलाश चन्द पालीवाल, नेमी चन्द जांगिड, रामगोपाल सैनी,उर्मिला सैनी,मीना मीणा,पायल चेजारा,अनिशा सैनी व आशु सिंह शेखावत कडी मेहनत  के साथ प्रशिक्षण को साकार रूप देने लगे है। समापन समारोह मे समस्त सहभागियों के साथ स्काउट विभाग के पदाधिकारी व शिक्षा विभाग के अधिकारी गण भाग लेगें। शिविर में एक आदर्श प्रर्दशन भी लगाई गई है जिसे आगंतुक देखकर शिविर की तारीफ करते है। शिविर प्रभारी  का आग्रह हैकि शिविर प्रर्दशन व शिविर का अवलोकन कर मार्ग प्रशस्त करावे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार