जल सेवा जारी जल है तो कल है जल बिना कुछ नहीं है

 जल सेवा जारी 


जल है तो कल है जल बिना कुछ नहीं है 



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में विगत 1 माह से रेलवे स्टेशन सीकर पर विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से जारी । जल सेवा के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुर के स्काउट मास्टर श्रवण लाल ने अपने स्काउट की सेवाओं से अभिभूत होकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय श्यामपुरा के होनहार स्काउट रवि शंकर ,संदीप कुमार ,रोहित सिंह अरविंद कुमार, धैर्य तंवर,धीरज शर्मा , पंकज कुमार,धीरज कुमार, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चुडोली खाकोली के स्काउट अमित मुंडोतिया का एक टिफिन ,मिल्टन की पानी की बोतल प्रदान कर सम्मान किया। अच्छी जल सेवा के लिए शाबाशी दी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार