राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में नीम का थाना रेलवे स्टेशन पर 19 मई 2025 से शर्बत व जल सेवा शिविर निरंतर चल रहा है

 राजस्थान राज्य भारतीय स्काउट गाइड स्थानीय संघ नीमकाथाना के तत्वाधान में नीम का थाना रेलवे स्टेशन पर 19 मई 2025 से शर्बत व जल सेवा शिविर निरंतर चल रहा है



यह शिविर पिछले 24 वर्ष से निरंतर चल रहा है आज के शरबत के भामाशाह है श्री अमरचंद जी संजय कुमार जी संगी नीमकाथाना थे शरबत व जलसेवा के लिए महावीर प्रसाद महाराज वओम नारायण जांगिड़ द्वारा प्रतिदिन 5 बर्फकी सिली निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है। रेलवे स्टाफ व जीआरपी स्टाफ का पूर्ण सहयोग मिल रहा है जल सेवा शिविर में  लालचंद सोनी गिरधारी लाल डाबर दिनेश कुमार शर्मा दामोदर प्रसाद ट्रेलर विजय कुमार टेलर शंभू दयाल सैनी भगवान सहाय सैनी राजेंद्र कुमार सैनी सुवालाल वर्मा शंकर लाल वर्मा महेंद्र कुमार शर्मा रामजीलाल गुप्ता गोपाल लघु उद्योग नवल किशोर ट्रेलर विनोद कुमार सिसोदिया हरि शंकर राव इनके साथ 25 स्काउट पांच रोवर्स नियमित सेवाएं दे रहे हैं भीष्मगर्मी में शरबत वशीतल जल यात्री ग्रहण कर सभी को आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं जल सेवा  व शरबत सेवा की प्रशंसा सुनकर भामाशाह प्रतिदिन चीनी व शरबत की व्यवस्था कर रहे हैं यह जानकारी जल सेवा शिविर प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने दी

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार