रऊफ क्लीनिक का हुआ भव्य उद्घाटन

 रऊफ क्लीनिक का हुआ भव्य उद्घाटन


 संवाददाता वाराणसी उत्तर प्रदेश साक्षी सेठ


संवाददाता वाराणसी साक्षी सेठ 

वाराणसी रऊफ क्लीनिक जो कीं दूध सटटी अर्दली बाजार पर स्थित है का भव्य उद्घाटन डॉक्टर एसपी गुप्ता डॉक्टर वकील अहमद अंसारी के हाथों संपन्न हुआ। डाक्टर शादाब  रऊफ एम बी बी एस,डी एन बी,डी एम  कार्डियोलॉजी ने बताया कीं  यहां पर  मरीज देखने का समय 1 से 3 होगा।यहां ईको ई सी जी  हृदय से संबंधित सभी रोगों का इलाज किया जाता है साथ साथ यहां पर डायग्नोस्टिक की सुविधा भी उपलब्ध है जो की लाइफ लाइन डायग्नोस्टिक के नाम मोहम्मद शाहिद जमाल एवं मोहम्मद अयाज खान डॉ संजय यादव एम डी पैथ देखते हैं।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार