पूर्बिया समाज ने श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर की बावड़ी की सफाई प्राचीन समय में पूर्बिया समाज की प्यास बुझाने वालीं बावड़ी का सफ़ाई से आया निखार

 पूर्बिया समाज ने श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर की बावड़ी की सफाई

प्राचीन समय में पूर्बिया समाज की प्यास बुझाने वालीं बावड़ी का सफ़ाई से आया निखार 




 कैलाश माली राजस्थान उदयपुर।  तांगा स्टैंड हाथीपोल उदयपुर  स्थित श्री पूर्बिया कलाल समाज के श्री राधा कृष्ण मंदिर परिसर में स्थित प्राचीन बावड़ी की सफाई की गई ‌। नरेश पूर्बिया ने बताया कि इस बावड़ी का प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्बिया समाज के समाजसेवियों के सहयोग से सफाई अभियान चला कर बावड़ी से पेड़ के पत्ते व अन्य सामग्री के कचरे को निकाला गया ‌। करीब एक ट्रेक्टर कचारा निकाला गया। सभी समाज बंधुओ ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। सफाई के बाद बावड़ी की सुंदरता निखर आई । पानी कांच की तरह चमकता नज़र आया। पूर्बिया समाज उदयपुर ईकाई अध्यक्ष दिनेश पूर्बिया ने बताया की यह बावड़ी अतिप्राचीन हैं। जब स्वरूप सागर का निर्माण हुआ।तब कलालो का मंदिर स्वरुप सागर में डूब गया, तब यह राधा कृष्ण का मंदिर व बावड़ी उदयपुर महाराणा की ओर से  पूर्बिया कलाल समाज दी गई थी। इस बावड़ी का  पानी हाथीपोल स्थित समाज के लोग करते  थे। आज सफाई अभियान में दिनेश पूर्बिया अध्यक्ष पूर्बिया समाज उदयपुर, नरेश पूर्बिया अध्यक्ष पूर्बिया समाज ओंगणा, पन्ना लाल पूर्बिया, यशवंत पूर्बिया,मदन चौधरी, सुर्य प्रकाश पूर्बिया,छगन लाल पूर्बिया, दिलीप पूर्बिया, आंनद पूर्बिया, नितेश चौधरी, रेवंत लाल पूर्बिया, ओमप्रकाश पूर्बिया, गिरिराज पूर्बिया, त्रिलोक पूर्बिया सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार