संदेश

जून 20, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल समर कैम्प का समापन

चित्र
 हिन्दुस्तान जिंक द्वारा शिक्षा संबल समर कैम्प का समापन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। एक माह में 1400 से अधिक विद्यार्थी हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण प्रतिभाओं के लिये आयोजित शिक्षा संबल कार्यक्रम के तहत् एक माह के समर कैम्प में 1400 से अधिक विद्यार्थी शैक्षणिक, कौशल विकास, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड कर लाभान्वित हुए। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा विद्याभवन सोसायटी के सहयोग से आयोजित इन शिविरों 300 से अधिक विद्यार्थियों ने उदयपुर के विद्या भवन में आवासीय कैम्प में भाग लिया जिसमें 16 विद्यार्थी पंतनगर से थे तथा 1100 विद्यार्थीयों ने आगुचा, चित्तौड़गढ़, दरीबा, देबारी, जावर एवं कायड के गैर आवासीय कैम्प में भाग लिया। कैम्प में प्रोजेक्ट अध्यापकों के साथ-साथ गार्गी काॅलेज, आइसर मोहाली, आइसर पुणे, तथा दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कालेजों से आये 70 वालंटियर ने इन विद्यार्थियों के साथ जुडकर विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। विद्या भवन के साधन सेवी और हिन्दुस्तान जिंक के कर्मचारी तथा सम्बंधित विशेषज्ञों ने भी कैम्प की विभिन्न गतिविधियों में सहयोग दिया। कैम्प में विद्या...

ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन* * जयपुर जनतंत्र की आवाज। जयपुर से (शनिवार को छोड़कर) एवं चूरू से (रविवार को छोड़कर) सप्ताह में 6 दिन होगा संचालन* रेलवे द्वारा गर्मियों की छुटिटयों में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 09702, ढेहर का बालाजी (जयपुर)-चूरू (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.08.24 (*शनिवार को छोड़कर*) तक ढेहर का बालाजी से 18.40 बजे रवाना होकर 23.30 बजे चूरू पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09701, चूरू-ढेहर का बालाजी (जयपुर) (45 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा दिनांक 07.08.24 (रविवार को छोड़कर) चूरू से 04.00 बजे रवाना होकर 09.00 बजे ढेहर का बालाजी पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नींदड बेनाड, भट्टों की गली, चौमूं सामोद, लोहारवाडा, गोविंदगढ मलिकपुर, छोटा गुढ़ा, रींगस, पलसाना, सीकर, लक्ष्मणगढ़, फतेहपुर शेखा...

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग-स्वयं और समाज के लिए थीम पर मुख्यालय, मण्डलों और यूनिटों में होगा योग कार्यक्रमों का आयोजन* *श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित रेलकर्मी करेंगे योगाभ्यास*

चित्र
 *अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग-स्वयं और समाज के लिए थीम पर मुख्यालय, मण्डलों और यूनिटों में होगा योग कार्यक्रमों का आयोजन* *श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे सहित रेलकर्मी करेंगे योगाभ्यास* जयपुर /उदयपुर संवाददाता विवेक अग्रवाल। 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेलकर्मियों में योग के प्रति जागरूकता लाने तथा योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए *योग-स्वयं और समाज के लिए* थीम पर मुख्यालय, मण्डलों और यूनिटों मे योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगतपुरा स्थित अधिकारी क्लब में प्रातः 06.00 से 07.30 बजे तक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए योग अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। इस योगाभ्यास कार्यक्रम में श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे तथा श्री अशोक माहेश्वरी, अपर महाप्रबंधक सहित विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण तथा कर्मचारीगण भाग लेगें। 10वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की इस वर्ष की थीम *योग-स्वयं और समाज के लिए* पर कार्यक्रम आयोजि...

एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का आईपीओ 11.61 गुना सब्सक्राइब हुआ, निवेशकों में भारी उत्साह सम्पूर्ण भारत से लोग आईपीओ में बढ़ चढ़कर ले रहे हिस्सा

चित्र
 एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का आईपीओ 11.61 गुना सब्सक्राइब हुआ, निवेशकों में भारी उत्साह सम्पूर्ण भारत से लोग आईपीओ में बढ़ चढ़कर ले रहे हिस्सा मुम्बई / उदयपुर । एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का आईपीओ में पूरे भारत से निवेशकों का भारी उत्साह देखने को मिला कम्पनी के चेयरमैन एवं मैनेजिंग डायरेक्टर निर्मल कुमार जैन ने बताया कि लोगो ने बढ़ चढ़कर आईपीओ में निवेश किया दूसरे दिन गुरूवार तक एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड का आईपीओ 11.61 गुना सब्सक्राइब हुआ । जैन ने बताया कि पहले दिन से अभी तक आईपीओ में कम्पनी को लोगो का भरपूर समर्थन मिला, उदयपुर सम्भाग सहित सम्पूर्ण देश से लोग आईपीओ में भारी निवेश कर रहे है । गुरुवार (20 जून 2024) को सायं 5 बजे पर स्टॉक एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, एक्मे फिनट्रेड इण्डिया लिमिटेड के प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव (आईपीओ) को शेयरों के लिए 9,13,08,500 बोलियां प्राप्त हुईं, जबकि प्रस्ताव पर 78,65,000 शेयर थे। यह इश्यू 11.61 गुना सब्सक्राइब हुआ था । यह इश्यू बुधवार (19 जून 2024) को बोली के लिए खुला और यह शुक्रवार (21 जून 2024) को बंद हो जाएगा। आईपीओ का मूल्य दा...

डी पी एस, उदयपुर के चार खिलाड़ियों का नेशनल जुडो चैंपियनशिप में चयन

चित्र
 डी पी एस, उदयपुर के चार खिलाड़ियों का नेशनल जुडो चैंपियनशिप में चयन उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दिल्ली पब्लिक स्कूल के चार जुडो खिलाड़ियों का चयन स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया द्वारा नेशनल जुडो चैंपियनशिप के लिए किया गया है। प्राचार्य  संजय नरवरिया ने प्रसन्नता व्यक्त  करते हुए बताया कि कक्षा आठवीं के सतीश डांगी (50 किग्रा.), कक्षा दसवीं‘ के लक्ष्यराज सिंह (66 कि.ग्रा.), हिमांशु यादव (73 किग्रा) व हर्षवर्धन राव (81 कि.ग्रा.) का चयन ऑल इंडिया नेशनल इंटर साई (स्पोर्ट्स ऑथोरिटी ऑफ इंडिया) के लिए किया गया हैं जो कि उदयपुर शहर के लिए अत्यंत गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 20 जून से 25 जून 2024 तक भोपाल, मध्यप्रदेश में नेशनल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मे आयोजित होगी, जिसमें जुडो कोच श्री चाहत जैन के मार्गदर्शन में सभी खिलाड़ी भाग लेंगे। छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रो वाइस चेयरमेन श्री गोविंद अग्रवाल, तथा प्राचार्य श्री संजय नरवरिया व उप प्राचार्य श्री राजेश धाभाई ने खिलाड़ियों व उनके अभिभावकों को बधाई व शुभकामनाएँ दी एवं बताया कि ये खिलाडी भविष्य में देश का प्रतिनि...

जीतो लेडीज विंग का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संपूर्ण स्वास्थ्य योग कार्यक्रम -

चित्र
 - जीतो लेडीज विंग का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संपूर्ण स्वास्थ्य योग कार्यक्रम   -  उदयपुर विवेक अग्रवाल जनतंत्र की आवाज। जीतो उदयपुर चैप्टर एवम जीतो लेडीज विंग का संपूर्ण स्वास्थ्य योग कार्यक्रम। जीतो उदयपुर चैप्टर एवं जीतो लेडीज विंग का अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में संपूर्ण स्वास्थ्य योग कार्यक्रम जीतो चेयरमैन विनोद फांदोत की अध्यक्षता एवम धर्मेश नवलखा के मुख्य आतिथ्य में सॉलिटेयर गार्डन में आयोजित हुआ। जीतो लेडीज विंग चेयरपर्सन विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने बताया कि डॉक्टर गुनीत मोंगा के मार्गदर्शन में मंत्र योग, कुशन योग टेप योग एवं ताली योग का आयोजन हुआ। सर्वप्रथम नवकार मंत्र जाप में अरिहंत, सिद्ध,आचार्य,उपाध्याय, एवं सर्व साधु को नमन योग के माध्यम से किया गया । डॉक्टर गुनीत मंगा ने बताया कि योग द्वारा मंत्र साधना करने से शारीरिक एवं मानसिक शांति मिलती है और स्वास्थ्य उत्तम बना रहता है साथ ही उन्होंने कुशन योग करवाया जिसके माध्यम से 1 घंटे में 1000 कैलोरी बर्न हो सकती है ताली योग से एनर्जी की अनुभूति होती है एवं टैपिंग योग से सभी अंग एक्टिव हो जाते हैं सा...

आईएसटीडी चुनाव 2024-26 में नंदावत अध्यक्ष, डॉ. कमल राठौड़ सचिव चयनित

चित्र
 आईएसटीडी चुनाव 2024-26 में नंदावत अध्यक्ष, डॉ. कमल राठौड़ सचिव चयनित  उदयपुर । वी.वी.नंदावत और डॉ. कमल सिंह राठौड़ भारतीय प्रशिक्षण एवं विकास सोसायटी (आईएसटीडी ), उदयपुर चैप्टर के क्रमशः अध्यक्ष और मानद सचिव चुने गए। चुनाव सीएसडीएल नई दिल्ली द्वारा ई-वोटिंग के माध्यम से हुआ। वी वी नंदावत, पूर्व जी.एम. (वित्त), हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने 180 में से 147 मतों के भारी बहुमत से चुनाव जीता। डॉ. कमल राठौड़, फार्मेसी प्राध्यापक, बी.एन.यू. मानद सचिव पर निर्विरोध चुने गए। उपाध्यक्ष के लिए किशोर कटेजा, पूर्व प्रमुख (पीएफ) 107 मतों से चुने गए । डॉ. ए. प्रशांत को कोषाध्यक्ष के रूप में निर्विरोध चुना गया। राष्ट्रीय परिषद के लिए, निम्नलिखित निर्विरोध चुने गए - डॉ. राजेश्वरी नरेंद्रन, निदेशक एनटीपीसी स्कूल बिजनेस, पी एस सोलंकी, पूर्व जीएम एचजेडएल, डॉ. वी नरेंद्रन, सलाहकार, एआरईएम दुबई, पूर्व प्रमुख (एलएंडडी) एचजेडएल, कपिल शर्मा, सिक्योर मीटर्स, एपीएस चांदी और प्रणय जानी। डॉ. सोनल सिंघवी, ताहिर लुक्कावाला, अविरल कोठारी और अशोक सारस्वत कार्यकारी सदस्य चुने गए। आईएसटीडी एक राष्ट्रीय स्तर की प्र...

डॉक्टरों के अनुसार: पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) में लंबे समय तक पथरी रहने से कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है; इसलिए जल्दी इलाज कराएं

चित्र
 डॉक्टरों के अनुसार: पित्ताशय (गॉल ब्लैडर) में लंबे समय तक पथरी रहने से कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है; इसलिए जल्दी इलाज कराएं उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल पारस हेल्थ ने पित्ताशय की पथरी और कई बड़े सामान्य पित्त नली के पथरी से पीड़ित 55 वर्षीय महिला का सफलतापूर्वक इलाज किया। डायबिटीज और मोटापे से ग्रस्त होने के कारण महिला को हाई रिस्क वाली श्रेणी में रखा गया था। अंतर्निहित खतरों के बावजूद, पारस हेल्थ, उदयपुर में कंसल्टेंट जनरल सर्जन और लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. सपन अशोक जैन के नेतृत्व में अनुभवी मेडिकल प्रोफेसनल्स की एक टीम ने महिला का इलाज किया। महिला अब एक सामान्य और स्वस्थ जीवन जी रही है। पित्ताशय पेट के दाहिनी ओर लीवर के नीचे स्थित एक छोटा अंग होता है। यह पित्त को स्टोर करता है। पित्त एक हरा-पीला तरल होता है जो पाचन में मदद करता है। पित्त में अत्यधिक कोलेस्ट्रॉल पित्त पथरी के बनने का कारण बन सकता है, जो पेट दर्द, बुखार और उल्टी जैसी समस्याओं को पैदा कर सकता है। कभी-कभी ये पथरी पित्ताशय से निकलकर सामान्य पित्त नली में फंस जाती है। पित्त नली लीवर और...

दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुखाड़िया विश्वविद्यालय में होंगे 5 विशेष कार्यक्रम।

चित्र
 दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुखाड़िया विश्वविद्यालय में होंगे 5 विशेष कार्यक्रम। उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सुविवि योग केंद्र के तत्वावधान में 5 विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय योग केंद्र समन्वयक डॉ. दीपेंद्र सिंह चौहान बताया कि विश्वविद्यालय के महाराणा भूपाल खेल परिसर में स्थित अटल बिहारी वाजपेई मल्टीपरपज इनडोर हॉल में शुक्रवार 21जून को विश्वविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य गणों, कर्मचारी गणों एवं विद्यार्थियों हेतु योग केंद्र के संकाय सदस्यों के निर्देशन में प्रातः 7:00 से 8:00 तक योग प्रोटोकॉल सत्र का आयोजन किया जाएगा।  दूसरे सत्र में प्रातः 9:00 से 10:30 बजे तक विस्तार विस्तार व्याख्यान श्रृंखला के अंतर्गत योगाचार्य श्री देवेंद्र अग्रवाल, संस्थापक मां भगवती संस्थान एवं महेश आश्रम उदयपुर तथा डॉ. सतीश आचार्य, संयुक्त निदेशक, कालेज शिक्षा अपना व्याख्यान देंगे। तीसरे सत्र में मध्यान 11:15 बजे से 1:15 सुविवि योग केंद्र के संकाय सदस्य तथा विद्यार्थियों द्वारा योग से संबंधित प्रश्नोत्तरी स्पर्धा ...

लिंगेश्वर नाथ महादेव दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जी का 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्रातः काल हुआ हनुमान जी का भव्य दिव्य श्रृंगार. दोपहर से शाम तक चला विशाल भंडारा.

चित्र
 लिंगेश्वर नाथ महादेव दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जी का 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया. प्रातः काल हुआ हनुमान जी का भव्य दिव्य श्रृंगार. दोपहर से शाम तक चला विशाल भंडारा.  भक्तों द्वारा जय श्री राम,जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण हुआ भक्तिमय. बदायूं, मढ़ई चौक स्थित चाहमीर मोहल्ले में आज लिंगेश्वर नाथ दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना के 14 वर्ष पूर्ण होने पर वार्षिकोत्सव मनाया गया. इस मौके पर विशाल भंडारा आयोजित किया गया.  मंदिर के पुजारीधनीराम मिश्रा ने प्रातः काल श्री हनुमान जी का दही,दूध, घी,शक्कर एवं शहद से अभिषेक कर नवीन वस्त्र आभूषण पहना कर भव्य - दिव्य श्रृंगार किया. प्रातः काल 11:00 बजे से हवन पूजन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ. मुख्य यजमान कपिल रस्तोगी, एवं प्रिया रस्तोगी रहे. यज्ञ के पुरोहित पंडित अवधेश शर्मा तथा पंडित धनीराम मिश्रा रहे. दोपहर 1:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. जो देर शाम तक चलता रहा. भक्तों ने जय श्री राम, जय हनुमान के उद्घोष से वातावरण भक्तिमय कर दिया. इस मौके पर उज्जवल रस्तोगी, ध्रुव रस्तोगी, ...

अभिरुचि शिविर में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण किया गया स्केटिंग प्रतियोगिता गर्वित, निशांत राय माथुर,नुबैद पीर तृतीय रहे

चित्र
अभिरुचि शिविर में आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण किया गया स्केटिंग प्रतियोगिता गर्वित, निशांत राय माथुर,नुबैद पीर तृतीय रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राज के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर में अन्य प्रशिक्षकों के साथ-साथ आज गैस रिसाव से होने वाले दुर्घटनाओं के बारे में  बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट के निर्देशानुसार राजकमल जाखड़ प्रधानाध्यापक उज्जैन सिंह का नाडा विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण भी स्काउट गाइड व बालक बालिकाओं को प्रदान किया । जिसमें गैस के रिसाव पर किस प्रकार गैस को बंद किया जाए, आग लगने से रोका जाए ,तेल में आग लगने पर उसको बुझाने के तरीके, अग्निशमन यंत्र का उपयोग करना सिखाया गया गीले कपड़े से गैस सिलेंडर की आग को कैसे रोका जाए इसके बारे में भी प्रयोगिक जानकारी प्रदान की गई व अभ्यास भी कराया गया। इसके साथ ही अनेक आपदाओं भूकंप, जहरीली गैस रिसाव, बाढ़, में इस प्रकार से बचा जाए इस पर भी प्रकाश डाला गया।    शिविर में स्केटिंग सिखाने वाले स्काउट गाइड बनाने बालक बालिकाओं की स्केटि...

योग दिवस के उपलक्ष में योगासन प्रतियोगिता आयोजित

चित्र
 योग दिवस के उपलक्ष में योगासन प्रतियोगिता आयोजित राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वावधान में पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर के मैदान पर आज योग दिवस के पूर्व दिवस पर स्काउट गाइड अन्य बालक बालिकाओं की योगासन प्रतियोगिता का आयोजन बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट व मनोहर लाल स्काउट प्रभारी के नेतृत्व किया गया । जिसमें स्काउट गाइड व बालक बालिकाओं ने एक से बढ़कर एक आसान प्रस्तुत किया ।योगासन प्रतियोगिता में माया प्रथम आरती द्वितीय ,खुशी तृतीय स्थान पर रही । विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किए जाएंगे  21जून को मारू स्कूल से एस के स्कूल तक करो योग रहो निरोगी जन चेतना रैली निकालते हुए जाएंगे व जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।