संदेश

सितंबर 8, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सत्संग में बही भजनों की सरिता महिलाओं ने भक्ति गीतों में नाचने का लिया आनंद

चित्र
 सत्संग में बही भजनों की सरिता महिलाओं ने भक्ति गीतों में नाचने का लिया आनंद  राकेश जैन राजस्थान उदयपुर। सर्व समाज महिला सत्संग मंडल सेक्टर 9 ने पूर्णिमा पर भव्य सत्संग का आयोजन किया गया। मधुबाला पूर्बिया ने बताया सत्संग के प्रारंभ गणपति जी के मधुर भजन से आगाज़ किया।  ढोलकी का थाप व मंजीरे की जंनकार के साथ रेखा पूर्बिया व राजू पूर्बिया,प्रभा गोस्वामी, अनिता चौबीसा व सुषमा शुक्ला की जोड़ी ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किए। भक्ति गीतों पर विन्नी व ललीता पूर्बिया ने नाचने का खूब आनंद लिया। मनक जनम है अनमोल रे ,तु सत्संग में जाया कर, सुबह शाम मंदिर में जाया कर ...., चारभुजा के नाथ के बैंक में मारो खातों खोलो रे.....,सोने के लोटे में, चांदी के लोटे में घुट गई भोले तेरी भांग....., मारें घर आवे ला भगवान, सवीना में बाग लगायो घुमेगा भगवान....,आओ आओ रे गजानंद प्यारा थारे भोग लगाऊ न्यारा न्यारा... सहित कई भजनों का श्रोताओं ने सत्संग का भरपूर आनंद लिया।भजनों की शानदार प्रस्तुति से वातावरण भक्तिमय हो गया। सत्संग में इंदूबाला पूर्बिया,कमला देवी पूर्बिया, सुशीला पूर्बिया, पूजा पूर्बिया...

शहीद के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में एक महिला सहित 72 युवाओं ने अपने रक्तदान से दी 1965 भारत पाक युद्ध के शहीद को श्रद्धांजलि

चित्र
 शहीद के सम्मान में आयोजित रक्तदान शिविर में एक महिला सहित 72 युवाओं ने अपने रक्तदान से दी 1965 भारत पाक युद्ध के शहीद को श्रद्धांजलि जेल  युद्धवीर सिंह लांबा हरियाणा झज्जर जिला मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे वीरों की देवभूमि कहे जाने वाले गांव धारौली की सामाजिक संस्था मां-मातृभूमि सेवा समिति द्वारा 1965 भारत-पाक युद्ध में देश की रक्षा के लिए लड़ते हुए शहीद होने वाले लांस नायक हवा सिंह लांबा जी धारौली के सम्मान में जिला रेडक्रॉस सोसायटी, झज्जर के सहयोग से शहीद हवा सिंह लांबा राजकीय माध्यमिक विद्यालय, धारौली में आयोजित दसवां रक्तदान शिविर में जिला झज्जर के मुबारिकपुर गांव की जागरूक महिला दीपा सहित 72 युवाओं ने रक्तदान किया जहांगीरपुर गांव, जिला झज्जर के डॉ. संदीप गुलिया 26वी बार, कोसली के गोसेवक कमलजीत 26वी बार, अश्वनी मल्हान बाबेपुर गिरधरपुर गांव ने 25वी बार, कोसली मे शिक्षक मास्टर धर्मवीर नाहरवाल, छप्पार निवासी 24वीं बार, मास्टर रोहित यादव, प्रो.लेवी डिस्पोजल हाउस, कोसली ने 19वीं बार, जहाजगढ़ गांव के प्रमोद जांगडा ने 18वीं बार, हरियाणवी लोक गायक अजीत कुमार रगीला ने 18वीं बार, अ...

नंदोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित, नन्हे कृष्ण ने फोड़ी मटकी, मनाया जन्मोत्सव, बटी मिठाइयां, मिली बधाइयां

चित्र
 *नंदोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित, नन्हे कृष्ण ने फोड़ी मटकी, मनाया जन्मोत्सव, बटी मिठाइयां, मिली बधाइयां ।*  नीमकाथाना।क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित अग्रवाल समाज समिति में महिला अग्रवाल समाज समिति की अध्यक्षता अनीता गोयल के द्वारा गत मंगलवार को द्वितीय नंदोत्सव दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 तक अग्रवाल समाज समिति के सानिध्य में आयोजित किया गया था। जिसमें नीम का थाना क्षेत्र की सभी अग्रवाल महिलाओं को आमंत्रित किया गया था सभी महिलाओं ने मिलकर इस द्वितीय नंदोत्सव के लिए सुंदर दरबार लड्डू गोपाल झूला सजाकर इस आदित्य नंदोत्सव को हर्षो उल्लास राधा कृष्ण के मृत्यु व अन्य कार्यक्रमों के द्वारा आयोजन करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी। महिला अग्रवाल समाज समिति की अध्यक्षता अनीता गोयल ने पिछले वर्ष ही इस नंदू उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसे इस वर्ष भी अच्छे से मना कर महिलाओं द्वारा एकता दिखाते हुए सराहा गया महिला अग्रवाल समाज समिति की पूरी टीम ने सभी को इस आदित्य नंदोत्र उत्सव कार्यक्रम में पधारने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार भी व्यक्त किया। मंगलवार को हुए द्वितीय नंदोत्सव कार्यक्रम म...

स्थानीय संघ नीमकाथाना का द्वितीय व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

चित्र
 स्थानीय संघ नीमकाथाना का द्वितीय  व तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन                 राजस्थान राज्य भारत स्काउट व  स्थानीय संघ नीमकाथाना का द्वितीय व तृतीय सोपान  स्काउट व गाइड का प्रशिक्षण शिविर राजस्थान राज्य भारत  स्काउट व गाइड प्रशिक्षण केंद्र हंसनला गुहाला जिला सीकर पर दिनांक 9 सितंबर 2025 से 13 सितंबर  2025 तक शिविर संचालक हरफूल सिंह मीणा के निर्देशन पर संचालित होगा। जिसमें  प्रथम सोपान  उत्तीर्ण व द्वितीय सोपान  उत्तीर्ण  स्काउट व गाइड  भाग लेंगे। प्रथम दिवस को शिविर का परिचय,भौगोलिक स्थिति की जानकारी,टोलियों का गठन, स्काउट आन्दोलन की जानकारी,आपसी व प्रशिक्षण दल की जानकारी,परिचय,दैनिक कार्यक्रमों की जानकारी,पंजीकरण किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ ध्वजारोहण के साथ किया जाएगा। प्रशिक्षण टीम मे भंवरलाल मीणा,दिलीप तिवारी,महेश कुमार  सैनी,नेमी चन्द जांगिड, गिरधारीलाल डांवर,हरि सिंह शेखावत, दिनेश कुमार शर्मा, व प्रशिक्षित केंद्र प्रभारी बसंती लाल  सैनी होंगे।

विश्व साक्षरता दिवस*

चित्र
 *विश्व साक्षरता दिवस* श्री भगवानदास तोदी  महाविद्यालय में आज दिनांक 8 सितंबर को विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एन एस नाथावत  ने बताया कि महाविद्यालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम व द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में विश्व साक्षरता दिवस मनाया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एन एस नाथावत ने  छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहां की हमारे देश में साक्षरता का प्रतिशत बढ़ना चाहिए। अपने आसपास मोहल्ले में निरक्षर महिलाओं को साक्षर कर उन्हें आगे बढाना चाहिए। कार्यक्रम अधिकारी  डाॅ  आनन्द शर्मा व श्री घनश्याम वर्मा ने ड्रॉप आउट या विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को विद्यालय की औपचारिक शिक्षा ग्रहण करवाने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।  करने के लिए प्रेरणा दी।

स्काउट सदस्य वन्य जीवों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं

चित्र
 स्काउट सदस्य  वन्य जीवों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं  विगत कई वर्षों से हर सप्ताह राधेश्याम शर्मा कर रहे हैं शानदार सेवाएं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला सीकर के तत्वाधान में वन्यजीवों के सेवा के लिए वर्षों से लगातार सेवई चाहिए। जिसके तहत स्थानीय संघ नीमका थाना के स्काउट मास्टर एवं सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल राधेश्याम शर्मा लगातार कई वर्षों से हर सप्ताह रविवार को नीम का थाना एवं झुंझुनू जिले के विभिन्न पहाड़ी क्षेत्रों  गणेश्वर, बालेश्वर ,तपेश्वर, अधरशिला,मनसा माता, मणकशास, वह अपने क्षेत्र में अपने परिवार से कैसा जाकर पशु ,पक्षियों, बंदरो,मोर व  अन्य जीवों के लिए चपाती, केले, चने, अन्य उपयोगी खाद्य सामग्री ले जाकर  खिलते हैं। आज रविवार को भी मनसा माता के क्षेत्र में गाय मोर बंदर के लिए घर से चपाती बनाकर लेकर गए और उन्हें खिलाया। राधेश्याम शर्मा के इस कार्य के लिए बसंत कुमार लाटा जिला सचिव एवं सीओ स्काउट  सीकर ने ऐसे कार्य करने हेतु बधाई दी एवं आगे भी इसी प्रकार लगातार कार्य करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही प्रत्येक स्काउट मास्टर गाइड कैप्टन अन्य ल...

बराला अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज को नई ज़िंदगी, थ्रोम्बोलाइसिस से मिली सफलता

चित्र
 बराला अस्पताल में ब्रेन स्ट्रोक के मरीज को नई ज़िंदगी, थ्रोम्बोलाइसिस से मिली सफलता चौमूँ – बाराला हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर ने एक बार फिर साबित किया है कि समय पर सही ईलाज मिलने से ब्रेन स्ट्रोक के मरीज की ज़िंदगी बचाई जा सकती है। 62 वर्षीय कैलाश कुमावत, जो कि लंबे समय से स्मोकिंग की आदत और डायबिटीज़ (T2 DM) से पीड़ित थे, अचानक सुबह 9 बजे लेफ्ट साइड कमजोरी, चेहरे में टेढ़ापन (फेशियल डिविएशन) और बोलने में तकलीफ़ (डिसआर्थ्रिया) की समस्या से ग्रसित हो गए। परिजन तुरंत मरीज को सुबह 11:30 बजे बराला हॉस्पिटल की इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। आपातकालीन चिकित्सक और न्यूरोलॉजिस्ट द्वारा तुरंत मरीज का मूल्यांकन किया गया। NIHSS स्कोर 6 पाया गया, जो स्ट्रोक की गंभीरता दर्शाता है। बिना देरी किए MRI ब्रेन कराया गया, जिसमें लेफ्ट MCA इंफार्क्ट पाया गया। विशेषज्ञ न्यूरो फिज़िशियन डॉ. अभिषेक भार्गव और विभागाध्यक्ष न्यूरो फिज़िशियन डॉ. रोहित कुमावत की देखरेख में मरीज को तुरंत थ्रोम्बोलाइसिस इंजेक्शन (Alteplase) दिया गया। उल्लेखनीय है कि यह इलाज स्ट्रोक के शुरुआती 4.5 घंटे की गोल्डन विंडो में ही असरदार रह...

समाज में अशिष्टता, अनैतिकता और अलगाववाद पैदा कर रहे बीएपी के नेता: सांसद डॉ रावत

चित्र
 समाज में अशिष्टता, अनैतिकता और अलगाववाद पैदा कर रहे बीएपी के नेता: सांसद डॉ रावत -बीएपी विधायक थावरचंद द्वारा दिए गए आपत्तिजनक बयानों पर दी प्रतिक्रिया -चर्च सहित कट्टरपंथी लोगों से मिले हुए हैं बीएपी नेता, -आदिवासी समाज समझ गया है इनका षड्यंत्र उदयपुर। सांसद डॉ मन्नालाल रावत ने खुला आरोप लगाते हुए कहा कि बीएपी के नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए समाज में विखंडन पैदा करने, युवाओं में भटकाव और अलगाववाद पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। इसको आदिवासी समाज के लोग समझ रहे हैं और आने वाले वक्त में इसका जवाब भी देंगे। सांसद डॉ रावत ने बीएपी नेता व धरियावाद विधायक थावरचंद द्वारा हाल में उनके खिलाफ आपत्तिजनक, अनैतिक व अश्लील भाषा में दिए गए बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि विगत कुछ समय में आदिवासी समाज में कुछ बाते जानबूझ कर और दबाव डाल कर पनपाई जा रही है, जिसको कैथोलिक चर्च ऑफ रांची का भी समर्थन है। ये लोग जो एक अलग धर्म कोड की मांग करते हैं। नेहरू मित्र पादरी वेरियर एलविन की बयानों का प्रचार करते हैं। बीएपी वाले संस्कृति विनाशक है जो विराट हिन्दू समाज में महादेव की संतति...

उदयपुर में प्री-नवरात्रि फैस्टिवल पार्थिव गोहिल के साथ एक शानदार गरबा नाइट, प्रवेश नि:शुल्क केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और गुजरात के कैबिनेट मंत्री (पर्यटन) मुलुभाई बेरा की रहेंगे उपस्थित

चित्र
 उदयपुर में प्री-नवरात्रि फैस्टिवल पार्थिव गोहिल के साथ एक शानदार गरबा नाइट, प्रवेश नि:शुल्क केंद्रीय कैबिनेट मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत, राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और गुजरात के कैबिनेट मंत्री (पर्यटन) मुलुभाई बेरा की रहेंगे उपस्थित उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। यूनेस्को द्वारा मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता प्राप्त गुजरात का प्रतिष्ठित लोकनृत्य, गरबा अब उदयपुर के लोगों के दिलों को लुभाने के लिए तैयार है। अपनी तरह के पहले सांस्कृतिक उत्सव के रूप में, गुजरात सरकार का गुजरात पर्यटन विभाग राजस्थान के उदयपुर में वाइब्रेंट गुजरात प्री-नवरात्रि फैस्टिवल 2025 आयोजित कर रहा है। इस भव्य उद्घाटन समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। इनके साथ राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और गुजरात के पर्यटन मंत्री मुलुभाई बेरा भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। यह भव्य उत्सव 14 सितंबर को फील्ड क्लब उदयपुर में आयोजित किया जाएगा, जहाँ संगीत, नृत्य और परंपरा का एक अनूठा अनुभव प्रस्तुत किया जाएगा। इसमें सभी के लिए ...

पर्युषण महापर्व में 16 एवं 10 उपवास करने वाले तपस्वियों का किया बहुमान - सम्भवनाथ कॉम्प्लेक्स सोसाइटी चैत्यालय में हुआ आयोजन -

चित्र
 पर्युषण महापर्व में 16 एवं 10 उपवास करने वाले तपस्वियों का किया बहुमान -  सम्भवनाथ कॉम्प्लेक्स सोसाइटी चैत्यालय में हुआ आयोजन -  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सवीना खेड़ा स्थित सम्भवनाथ कॉम्प्लेक्स सोसाइटी चैत्यालय में पर्युषण महापर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। संभवनाथ सोसायटी सचिव सचिन शाह ने बताया कि जिसमें श्रीजी की पालकी यात्रा, भक्ति संध्या, रथ यात्रा, तपस्वी सम्मान और स्वामी वात्सल्य जैसे आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुए। निशा जैन व अनीता संतोष वकावत का 16 उपवास (तप जारी) एवं संतोष, मांगीलाल वकावत, जय कमलेश नागदा, मीना सुरेश गदावत, विशाल चंचल कोठारी, आयुषी दिलीप आसावत व रुपेश कारूलाल पचौरी के 10 उपवास की तप आराधना पर सोसाइटी द्वारा 1008 श्री सम्भवनाथ भगवान की पालकी यात्रा के दौरान भावपूर्ण सम्मान व प्रशस्ति भेंट की गई।  चैत्यालय के पुष्कर जैन भदावत ने बताया कि सभी तपस्वियों ने अपने तप अनुभव साझा कर समाज को प्रेरणा दी। दस उपवास की तपस्या करने वाली युवा आयुषी जीअसावत  ने कहा कि मन की शांति एवं  आराम के लिए गोवा-मनाली की यात्...