पर्युषण महापर्व में 16 एवं 10 उपवास करने वाले तपस्वियों का किया बहुमान - सम्भवनाथ कॉम्प्लेक्स सोसाइटी चैत्यालय में हुआ आयोजन -

 पर्युषण महापर्व में 16 एवं 10 उपवास करने वाले तपस्वियों का किया बहुमान

-  सम्भवनाथ कॉम्प्लेक्स सोसाइटी चैत्यालय में हुआ आयोजन


उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। सवीना खेड़ा स्थित सम्भवनाथ कॉम्प्लेक्स सोसाइटी चैत्यालय में पर्युषण महापर्व अत्यंत श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ मनाया गया। संभवनाथ सोसायटी सचिव सचिन शाह ने बताया कि जिसमें श्रीजी की पालकी यात्रा, भक्ति संध्या, रथ यात्रा, तपस्वी सम्मान और स्वामी वात्सल्य जैसे आयोजन भव्य रूप से सम्पन्न हुए। निशा जैन व अनीता संतोष वकावत का 16 उपवास (तप जारी) एवं संतोष, मांगीलाल वकावत, जय कमलेश नागदा, मीना सुरेश गदावत, विशाल चंचल कोठारी, आयुषी दिलीप आसावत व रुपेश कारूलाल पचौरी के 10 उपवास की तप आराधना पर सोसाइटी द्वारा 1008 श्री सम्भवनाथ भगवान की पालकी यात्रा के दौरान भावपूर्ण सम्मान व प्रशस्ति भेंट की गई।  चैत्यालय के पुष्कर जैन भदावत ने बताया कि सभी तपस्वियों ने अपने तप अनुभव साझा कर समाज को प्रेरणा दी। दस उपवास की तपस्या करने वाली युवा आयुषी जीअसावत  ने कहा कि मन की शांति एवं  आराम के लिए गोवा-मनाली की यात्रा की नहीं,वरन  प्रभु की भक्ति और तप ही सच्चा सुख एवं सकुन प्रदान करता है। ईस अवसर पर श्वेताम्बर समाज के तपस्वी चिराग सामर ने कहा कि जैन समाज की एकता का परिचय यह संभवनाथ सोसायटी प्रदान करती है। गाजे-बाजे के साथ निकली पालकी यात्रा, वर घोड़े की शोभा, शांति धारा, आरती व सामूहिक स्वामी वात्सल्य के साथ यह आयोजन अत्यंत सफल रहा। समिति सदस्यों ने समस्त अतिथियों, तपस्वियों और समाजजनों का आत्मीय स्वागत कर सोसाइटी की गरिमा को बढ़ाया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला