वरिष्ठ पत्रकार भैरो सिंह राठौड़ के निधन पर वॉइस ऑफ मीडिया ने जताया शोक, आर्थिक सहायता की मांग
वरिष्ठ पत्रकार भैरो सिंह राठौड़ के निधन पर वॉइस ऑफ मीडिया ने जताया शोक, आर्थिक सहायता की मांग
जयपुर। राजस्थान के तेजतर्रार और निर्भीक पत्रकार भैरो सिंह राठौड़ का सड़क हादसे में आकस्मिक निधन हो गया। उनके असामयिक निधन की खबर से पूरे पत्रकारिता जगत में शोक की गहरी लहर दौड़ गई। भैरो सिंह राठौड़ अपनी निर्भीक पत्रकारिता और निष्पक्ष लेखनी के लिए जाने जाते थे। सच को सामने लाने का साहस और सामाजिक मुद्दों को बेबाकी से उठाना उनकी सबसे बड़ी पहचान रही। उनकी सादगी और विनम्रता उनकी ताक़त थी, जिससे वे सहयोगी स्वभाव और मिलनसारिता के कारण पत्रकार साथियों के बीच हमेशा प्रिय बने रहे।
पत्रकारिता के साथ-साथ वे समाजसेवा के कार्यों में भी सक्रिय रहते थे। अपनी मेहनत, लगन और सटीक विश्लेषण के बल पर उन्होंने पत्रकारिता जगत में अमिट छाप छोड़ी। उनके निधन को पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति माना जा रहा है। पत्रकार साथियों एवं शुभचिंतकों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि भैरो सिंह राठौड़ जैसी शख्सियत का जाना पत्रकारिता परिवार के लिए बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई लंबे समय तक संभव नहीं होगी। वॉइस ऑफ मीडिया प्रदेश अध्यक्ष गोपाल गुप्ता और उपाध्यक्ष जे.पी. शर्मा ने शोक प्रकट करते हुए कहा कि भैरो सिंह राठौड़ सिर्फ एक संपादक ही नहीं, बल्कि सच्चाई की आवाज़ थे। उनका जाना हमारे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उनकी सादगी, सहयोगी स्वभाव और समाज के प्रति गहरी संवेदनशीलता सदैव याद की जाएगी। वे हमेशा साथी पत्रकारों को प्रोत्साहित करते और कठिन परिस्थितियों में मार्गदर्शन देते रहे।
वॉइस ऑफ मीडिया ने सरकार से मांग की है कि इस दुख की घड़ी में भैरो सिंह राठौड़ के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें