नंदोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित, नन्हे कृष्ण ने फोड़ी मटकी, मनाया जन्मोत्सव, बटी मिठाइयां, मिली बधाइयां
*नंदोत्सव कार्यक्रम हुआ आयोजित, नन्हे कृष्ण ने फोड़ी मटकी, मनाया जन्मोत्सव, बटी मिठाइयां, मिली बधाइयां
।*
नीमकाथाना।क्षेत्र के पुराना बाजार स्थित अग्रवाल समाज समिति में महिला अग्रवाल समाज समिति की अध्यक्षता अनीता गोयल के द्वारा गत मंगलवार को द्वितीय नंदोत्सव दोपहर 2:00 बजे से शाम 6:00 तक अग्रवाल समाज समिति के सानिध्य में आयोजित किया गया था। जिसमें नीम का थाना क्षेत्र की सभी अग्रवाल महिलाओं को आमंत्रित किया गया था सभी महिलाओं ने मिलकर इस द्वितीय नंदोत्सव के लिए सुंदर दरबार लड्डू गोपाल झूला सजाकर इस आदित्य नंदोत्सव को हर्षो उल्लास राधा कृष्ण के मृत्यु व अन्य कार्यक्रमों के द्वारा आयोजन करके कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई थी। महिला अग्रवाल समाज समिति की अध्यक्षता अनीता गोयल ने पिछले वर्ष ही इस नंदू उत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की थी जिसे इस वर्ष भी अच्छे से मना कर महिलाओं द्वारा एकता दिखाते हुए सराहा गया महिला अग्रवाल समाज समिति की पूरी टीम ने सभी को इस आदित्य नंदोत्र उत्सव कार्यक्रम में पधारने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार भी व्यक्त किया। मंगलवार को हुए द्वितीय नंदोत्सव कार्यक्रम में जन्मोत्सव भी मनाया गया जिसमें सभी कार्यक्रम में पहुंची महिलाओं को बधाइयां बाती गई, छोटे बच्चे जो कृष्ण के रूप में बने थे उनके द्वारा मटकी फोड़ आयोजन भी देखा गया। नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा रासलीला की गई वह दही हांडी का कार्यक्रम संपन्न हुआ भगवान की झांकी सजाकर छप्पन भोग लगाया गया महिला महिला अग्रवाल समाज समिति की अध्यक्ष अनीता गोयल ने कहा कि मेरी सभी पदाधिकारी अर्चना गोयल गोमती अग्रवाल प्रिया गोयल सविता दीवान एवं मेरी सभी कार्यकारिणी महिलाओं ने मेरा पूरा-पूरा सहयोग किया उनका धन्यवाद करना चाहती हूं इस प्रोग्राम में सभी आए हुए महिलाओं ने खूब आनंद उठाया।
नीमकाथाना पुराना बाजार की महिला अग्रवाल समाज समिति
अध्यक्षा अनिता गोयल,
उपाध्यक्षा अर्चना गर्ग,
महामंत्री प्रिया मेगोतिया,
कोषाध्यक्षा गोमती अग्रवाल, मंत्रीसविता दीवान
समस्त महिला अग्रवाल समाज समिति कार्यकारिणी की महिलाओं के साथ-साथ अग्रवाल समाज की अन्य महिलाओं का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा।
पूरे कार्यक्रम की हर जानकारी के लिए मनीष गर्ग ने माइक से अच्छी संस्कारात्मक भाषा शैली को अपनाते हुए अग्रवाल महिलाओं के बीच पूरे कार्यक्रम की जानकारियो के साथ साथ महिलाओं मे उत्साहवर्धन करने का भी अच्छा कार्य करते हुए देखे गए, साथ ही कार्यक्रम मे हमारी उपस्थिति मे अग्रवाल समाज के अध्यक्ष कमलेश मेगोतिया कार्यकारिणी रामशरण मेगोतिया, राजेश अग्रवाल (अम्बे मेडिकल स्टोर), अध्यक्ष युवा टीम मोनू अग्रवाल, कार्तिक अग्रवाल अन्य अग्रवाल बंधुओ की उपस्थिति भी देखी गई।
नीमकाथाना अग्रवाल समाज पुराना बाजार के अध्यक्ष और महिला अध्यक्षा, अध्यक्ष युवा टीम ने आगामी आने वाली अग्रसेन जयंती पर क्षेत्र के सभी अग्रवाल परिवारों, व्यापारियों, बड़े बुजुर्ग नौजवान महिलाओं से अग्रसेन जयंती पर ज्यादा से ज्यादा संख्या मे पहुंचकर अग्रसेन जयंती के उपलक्ष मे अग्रसेन महाराज की भव्य शोभायात्रा के आयोजन को सफल बनाने का आग्रह भी किया।
मंगलवार को हुए अग्रवाल समाज के अग्रसेन भवन (पुराना बाजार) मे द्वितीय नंदोत्सव कार्यक्रम मे सीकर से पहुंची सीमा शर्मा, वीना शर्मा जो की मंगल पाठ, शादी समारोह मे भक्ति आयोजनों मे अपनी अच्छे संगीतमय गायन से कार्यक्रम को और अच्छा बनाने का योगदान देती हैं।महिलाओं ने अच्छा समा बांधा और म्यूजिक टीम भी ने भी अच्छे संगीत का अपने म्यूजिक सिस्टम योगदान दिया।
अंत में सभी ने अग्रसेन भवन के जयकारो का उद्घोष किया महिलाओं ने आगे भी ऐसी कार्यक्रम करने का संदेश दिया।
मिली जानकारी अनुसार बता दें कि वैश्य समाज, अग्रवाल समाज के भामाशाहों, समाज के जिम्मेदार नागरिकों अग्रबंधुओं द्वारा करोड़ों रुपए का सहयोग देकर अग्रवाल समाज का अग्रसेन भवन का पुनः नवनिर्माण करवाया जा रहा है जो कार्य भी प्रकृति पर है भवन कुछ स्तर तक तैयार भी हो चुका है अभी भी कार्य चालू है जानकारी अनुसार करोड़ों की लागत से यह भवन तैयार किया जा रहा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें