संदेश

जुलाई 15, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनता का सेवक हूं कार्यकर्ताओं की मेहनत से में आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं भिमा भाई डामोर*

चित्र
 *कुशलगढ़ 15 जुलाई*      *ललित गोलछा ब्यूरो चीफ* ् *की रिपोर्ट* *भीमाभाई डामोर भागीरथ* *प्रयासकर क्षेत्र में माही का पानी पेयजल के लाकर क्षेत्र में* *भागीरथ कहलाए हैं प्रताप पटेल* *मैं जनता का सेवक हूं कार्यकर्ताओं की मेहनत से में आज इस मुकाम पर पहुंचा हूं भिमा भाई डामोर*  पूर्व संसदीय सचिव भीम भाई डामोर ने जन्मदिन हजारों कार्यकर्ताओं के साथ विद्यालय में विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरण की धार्मिक अनुष्ठान गौ माता की पूजा कर भव्य आयोजन के साथ मनाया  *पूर्व संसदीय सचिव भीम भाई डामोर जन्मदिन पर स्नेह मिलन समारोह स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित किया गया जहां पूर्व संसदीय सचिव भिमा भाई डामोर। उपस्थित हजारों कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहां की आज में जहां भी पहुंचा हूं कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का फल है कार्यकर्ता मेरी रिड   की हड्डी है और पार्टी मेरी मां और मैं जनता का सेवक हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व जो हमें मिला है हम सब भाग्यशाली हैं मैंने अपने कार्यकाल में ईमानदारी से जनता की सेवा की है और पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में जिसे भ...