संदेश

जनवरी 24, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मां गंगा से महाकुंभ प्रयागराज में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की प्रार्थना की - कवि संगम त्रिपाठी

चित्र
 मां गंगा से महाकुंभ प्रयागराज में हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने की प्रार्थना की - कवि संगम त्रिपाठी            जबलपुर - हम अपनी संस्कृति अपनी धार्मिक आस्था के प्रति बहुत आस्था रखते हैं और इसे स्थापित करने में भाषा का ही सहारा है। भाषा ही संस्कृति और सभ्यता को जन जन तक पहुंचा कर स्थापित करती है।              कवि संगम त्रिपाठी हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु निरंतर लोगों को जागरूक कर रहे हैं और इस दिशा में दिनांक 30 जनवरी 2025 को मां नर्मदा की पावन धरा के तट पर स्थित संस्कारधानी जबलपुर में हिंदी महाकुंभ का आयोजन कर रहे हैं जिसमें देश व प्रदेश के हिंदी विद्वान कवि कवयित्री व हिंदी प्रेमी भाग ले रहे हैं।            कवि संगम त्रिपाठी ने दिनांक 24.01.2025 को महाकुंभ प्रयागराज में मां गंगा यमुना सरस्वती से हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु व परिवार सहित समस्त विश्व के कल्याण हेतु प्रार्थना की।

उत्तर पश्चिम रेलवे पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर* *श्री अमिताभ-महाप्रबंधक करेंगे ध्वजारोहण*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर* *श्री अमिताभ-महाप्रबंधक करेंगे ध्वजारोहण* श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, जयपुर स्थित क्रिकेट ग्राउण्ड में गणतंत्र दिवस की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में दिनांक 26.01.25 को प्रातः 09.00 बजे ध्वजारोहण करेगें। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्री अमिताभ, महाप्रबंधक-उत्तर पश्चिम रेलवे गणपति नगर रेलवे कॉलोनी, जयपुर स्थित क्रिकेट मैदान में ध्वजारोहण करेंगे। इस अवसर पर महाप्रबंधक मुख्य सुरक्षा आयुक्त की अगुवाई में रेलवे सुरक्षा बल तथा स्काउट/गाइड की परेड का निरीक्षण करेंगे। महाप्रबंधक महोदय द्वारा उत्तर पश्चिम रेलवे की उपलब्धियों पर रेलकर्मियों के नाम सन्देश भी पढा जायेगा। इस समारोह में उत्तर पश्चिम रेलवे के चारों मण्डलो एवं मुख्यालय के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रस्तुतिकरण भी किया जायेगा।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक सेवा जागरूकता शिविर का आयोजन

चित्र
 राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विधिक सेवा जागरूकता शिविर का आयोजन   भीम, राजसमंद / पुष्पा सोनी राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, नन्दावट, भीम में एक विधिक सेवा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद और तालुका विधिक सेवा समिति, भीम के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माननीय सचिव, श्री संतोष अग्रवाल (अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश), ने की। इस अवसर पर विद्यालय का पूरा स्टाफ और 150 से अधिक बालिकाएं उपस्थित रहीं।   कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों और महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करना था। शिविर के दौरान श्री अग्रवाल ने "बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ" के संदेश के साथ बालिका शिक्षा के महत्व और समाज में महिलाओं की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने महिलाओं और बालिकाओं के लिए बनाए गए विभिन्न कानूनों और योजनाओं, जैसे पॉक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, निःशुल्क विधिक सहायता, और राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की। श्री अग्रवाल ...

ब्राह्मण अधिवक्ताओं की सामूहिक गोठ एवं पौष बड़ा समारोह

चित्र
 ब्राह्मण अधिवक्ताओं की सामूहिक गोठ एवं पौष बड़ा समारोह  कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर। दिनांक 24,जनवरी, 2025 को  गौड़ ब्राह्मण  सामाजोपयोगी भवन भगवान परशुराम परिसर विद्याधर नगर जयपुर में ब्राह्मण अधिवक्ताओं का सामूहिक पौष बड़ा महोत्सव  आयोजित किया गया जिसमें तकरीबन 1500 अधिक जयपुर के ब्राह्मण समाज के अधिवक्ताओं ने शिरकत की कार्यक्रम के संयोजक मंडल के पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने बताया कि ब्राह्मण समाज की दशा और दिशा एकता के लिए मंथन किया गया ।पूर्व न्यायाधीश बनवारी लाल शर्मा राजस्थान उच्च न्यायालय ने भी गौठ में शिरकत की अनिल शर्मा, एडवोकेट शशि शेखर गौड़, एडवोकेट रजनीश गौड, एडवोकेट सोमेश शर्मा एडवोकेट डैनी मिश्रा,कमल किशोर शर्मा प्रशांत शर्मा पंकज शर्मा,धर्मेंद्र अवस्थी,सुबोध शर्मा आदि अधिवक्ताओं ने अपना पूर्ण योगदान दिया सभी ने एकता के साथ समाज के गरीब लोगों की मदद करने के लिए एक राय होकर प्रस्ताव पारित किया एवं समाज के पारिवारिक विवादों को समझाइए से निपटाने पर जोर दिया

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारतीय रेल को मिलेगा बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड

चित्र
 राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारतीय रेल को मिलेगा बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड नई दिल्ली: राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर भारतीय रेल को बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस अवार्ड-2024-25 प्रदान किया जाएगा। यह आयोजन 25 जनवरी को नई दिल्ली के दिल्ली कैंटोनमेंट स्थित मानेकशॉ सेंटर में होने वाला है। 2024 के लोकसभा चुनावों में भारतीय रेल ने मतदाता जागरूकता और लॉजिस्टिक सहयोग में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है,जिसके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह पुरस्कार दिया जा रहा है। मतदाता जागरूकता के लिए भारतीय रेल ने अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अपने रेल डिस्प्ले नेटवर्क (RDN) का व्यापक उपयोग किया। इस नेटवर्क के माध्यम से स्टेशनों, रेलवे की अधिकारिक वेबसाइटों और मोबाइल ऐप पर मतदाता हेल्पलाइन से संबंधित जानकारी साझा की गई। स्टेशनों पर पूर्व-रिकॉर्डेड घोषणाएं की गईं, जिनमें मतदान की अहमियत और प्रक्रिया की जानकारी दी गई। इसके अलावा कश्मीर वैली में स्वीप एक्सप्रेस विशेष ट्रेन चलाई गई। इस ट्रेन का उद्देश्य युवाओं को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रेरित करना और उन्हें लोकतांत्रि...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *43 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 92 डिब्बे*

चित्र
 *यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *43 जोड़ी रेलसेवाओं में बढाये विभिन्न श्रेणी के 92 डिब्बे* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु 43 जोड़ी रेलसेवाओं में विभिन्न श्रेणी के 92 डिब्बों की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  *उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-* 1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.02.25 से 28.02.25 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.02.25 से 02.03.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.02.25 से 28.02.25 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.02.25 से 01.03.25 तक 01 सैकण्ड एसी व 01 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 3. गाडी संख्या 14707/14708, बीकानेर-दादर-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.02.25 से 28.02.25 तक एवं दादर से दिनांक 02.02.25 से 01.03.25 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेण...

जयपुर-भिवानी-जयपुर एवं रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन अवधि में विस्तार*

चित्र
 *जयपुर-भिवानी-जयपुर एवं रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन अवधि में विस्तार* रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जयपुर-भिवानी-जयपुर एवं रेवाड़ी-रींगस-रेवाड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन अवधि में विस्तार किया जा रहा है।   *उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-* 1. गाडी संख्या 09733/09734, जयपुर-भिवानी-जयपुर स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 01.02.25 से 28.02.25 तक (28 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।  2. गाडी संख्या 09637/09638, रेवाडी-रींगस-रेवाडी स्पेशल रेलसेवा की संचालन अवधि में दिनांक 29.01.25, 01.02.25, 02.02.25, 08.02.25, 09.02.25, 12.02.25, 15.02.25, 16.02.25, 22.02.25, 23.02.25, 24.02.25, 26.02.25 व 27.02.25 को (13 ट्रिप) विस्तार किया जा रहा है।

एनसीबी जोधपुर और राजस्थान पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन - डोडा चूरा की बरामदगी*

चित्र
 *एनसीबी जोधपुर और राजस्थान पुलिस का संयुक्त ऑपरेशन - डोडा चूरा  की बरामदगी* नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) जोधपुर और राजस्थान पुलिस ने मिलकर एक संयुक्त ऑपरेशन किया, जिसमें जिला भीलवाड़ा के मांडल क्षेत्र में डोडा चूरा  की अवैध तस्करी के संबंध में मिली विशेष जानकारी पर आधारित कार्रवाई की गई। इस ऑपरेशन की निगरानी श्री घनश्याम सोनी, IRS, जोनल डायरेक्टर, एनसीबी राजस्थान द्वारा की गई। *एनसीबी जोधपुर और भीलवाड़ा जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसके तहत संदिग्ध वाहन, एक कमांडर जीप (रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 13 UA 2169), को दुल्हेपुरा टोल प्लाजा, NH-158 पर रोका गया। वाहन की तलाशी के दौरान, लगभग 44.5 किलोग्राम पोस्त की उपजी (जिसकी कीमत ₹6.66 लाख है) बरामद की गई।* गिरफ्तार किए गए आरोपी: 1. राम लाल (33 वर्ष), पिता- नारायण राम, निवासी - कांटिया, पीएस खींवसर, जिला नागौर (चालक) 2. गोपाल गुर्जर (32 वर्ष), पिता- महादेव गुर्जर, निवासी - गोपालपुरा, पीएस बादनोर, जिला बीकानेर (सहचालक) पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह खेप चित्तौड़गढ़ से प्राप्त की थी और इस...