संदेश

नवंबर 3, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

युवक पर जानलेवा हमले करने बाले दो आरोपी गिरफ्तार

चित्र
 

माहेश्वरी समाज ने नीमकाथाना के संस्कृत व ज्योतिष के विद्वान पण्डित कौशल दत्त जी शर्मा का सम्मान किया।*

चित्र
 *माहेश्वरी समाज ने नीमकाथाना के संस्कृत व ज्योतिष के विद्वान पण्डित कौशल दत्त जी शर्मा का सम्मान किया।* *लक्ष्मणगढ़ (सीकर)* कस्बे के माहेश्वरी समाज ने नीमकाथाना के संस्कृत व ज्योतिष के विद्वान पंडित *कौशल दत्त जी शर्मा* का स्थानीय माहेश्वरी भवन में सम्मान किया।  माहेश्वरी समाज के *सुरेन्द्र जी सोमानी* व *रामस्वरूप जी सोमानी* ने मोतियों की माला व दुपट्टा ओढाकर सम्मान किया। कवि *सुरेश बांगड़ सनातनी* ने समाज के अध्यक्ष *अनिल सोमानी* के साथ अपनी पुस्तक *"राष्ट्रीय गौरव मेरी कविता"* भेंट की। कार्यक्रम में *लक्ष्मी सोमानी, दुर्गा सोमानी, सोनू सोमानी, विनीता सोमानी, नेहा सोमानी, देवांस, देवांसी सोमानी, भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी कमल सुरोलिया* उपस्थित थे। ज्योतिषाचार्य पंडित *कौशल दत्त जी शर्मा* ने संस्कृत श्लोक के द्वारा माहेश्वरी समाज की सुख व समृद्धि की कामना की।

सोजतिया ज्वैलर्स पर भाई-दूज त्यौहार पर भाईयों ने दिया बहिनों को दिया ज्वैलरी का उपहार

चित्र
 सोजतिया ज्वैलर्स पर भाई-दूज त्यौहार पर भाईयों ने दिया बहिनों को दिया ज्वैलरी का उपहार   उदयपुर जनतंत्र की आवाज। दीपावली के बाद आज भाई-बहन के स्नेह और अटूट विश्वास के प्रतीक, सनातन परंपरा के वाहक, प्रेम, समर्पण व कर्तव्य परायणता के भाई दूज त्यौहार पर सोजतिया ज्वैलरी पर भाई बहिनों की भीड़ उमड़ी। इस त्यौहार पर भाईयों ने अपनी बहिनों को सोने-चंादी की ज्वैलरी उपहार में दी। सोजतिया ज्वैलर्स के निदेशक डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि आज जब भाई-बहिन सोजतिया ज्वैलर्स पर आयें और बहिन ने रिंग पसन्द की। नई-नई नौकरी लगे भाई का बजट 30 हजार रूपयें का ही था लेकिन बहिन ने जो रिंग पसन्द की थी वह 37 हजार की थी। इस पर बड़ी बहिन ने आराम से कहा कि वे तीस हजार दे दें और शेष रकम वह दे देगी। बहिन ने शेष रकम देकर भाई बहिन के बीच इस अटूट प्रेम को दर्शाया। इस पर वहंा उपस्थित अन्य सभी ग्राहकों ने दोनों भाई-बहिन को दीर्घायु का आशीर्वाद दिया। डॉ. सोजतिया ने बताया कि यमराज व युमना दोनों भाई बहिन थे और दीपावली के बाद यमुना ने भाई यमराज को अपने घर भोजन के लिये आमंत्रित करती है। यमराज जब यमुना के घर पंहंचे तो...

नीमच माता मंदिर मार्ग पर रेलिंग, सड़क टूटी हुई, यात्रियों को हो रही परेशानी

चित्र
 नीमच माता मंदिर मार्ग पर रेलिंग, सड़क टूटी हुई, यात्रियों को हो रही परेशानी उदयपुर जनतंत्र की आवाज। उदयपुर सेवा समिति उदयपुर द्वारा नीमच माता दर्शनों को आने जाने वाले भक्तो को हो रही परेशानियों से अवगत होने के उद्देश्य से समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार चित्तौड़ा के नेतृत्व में समिति के सदस्यों द्वारा दौरा किया गया, जिसमें कई कमियां पाई गई । समिति के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र सेन ने बताया कि समिति द्वारा नीमच माता मंदिर मार्ग पर दर्शनार्थियों के दर्शनों को जाने आने के दौरान हो रही परेशानियों से प्रशासन को अवगत कराने के उद्देश्य से सदस्यों द्वारा दौरा किया गया जिसमें पाया गया की मंदिर मार्ग चढ़ाई वाला मार्ग होने से वरिष्ठजनों को रेलिंग के सहायता की आवश्यकता रहती है परंतु मंदिर मार्ग की 70 प्रतिशत रेलिंग टूटी हुई है,मंदिर मार्ग में जगह जगह गड्डे बने हुए है, प्रातः जल्दी आने वाले एवम सायंकाल माता जी के दर्शनों को जाने वाले दर्शनार्थियों के लिए मंदिर मार्ग में कई लाइटें बंद पंडी होने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नीमच माता क्षेत्र उदयपुर विकास प्राधिकरण उदयपुर के अंतर्गत आता ...

इस्काॅन मन्दिर मे भक्तो ने गोवर्धन जी की पूजा परिक्रमा की

चित्र
 इस्काॅन मन्दिर मे भक्तो ने गोवर्धन जी की पूजा परिक्रमा की उदयपुर जनतंत्र की आवाज। गंगूकुण्ड स्थित इस्काॅन मन्दिर मे वैष्णव भक्तो ने प्रांगण के मध्य बहुत ही सुंदर आकर्षक गोवर्धन पर्वत की प्रतिकृति का निर्माण कर सजाया। जिसका शनिवार को प्रात: 11 बजे प्रथम इस्काॅन ब्रह्मचारी, दीक्षार्थी वैष्णव ने गोवर्धन जी की पूजा अर्चन कर आरती की। पश्चात सैकड़ो की सख्यां मे उपस्थित भक्तो ने परिक्रमा कर प्रणाम किया। इससे पूर्व हरिनाम संकीर्तन कर गोवर्धन कथा इस्काॅन अध्यक्ष मायापुर वासी प्रभु के श्रीमुख से श्रवणपान किया। प्रभु ने श्रृद्धालुओ को बताया कि किस तरह भगवान श्री कृष्ण ने कनिष्ठिका अंगुली मे गोवर्धन पर्वत को धारण कर इन्द्र के अहंकार का मर्दन कर वृन्दावन वासियो को भयंकर वर्षा से बचाया। कथा रसास्वादन के बीच मे भक्त गिरिराजधरण की जय, हरि बोल से मन्दिर गुंजायमान करते रहे। सात वर्षीय मानवी के जन्मदिन पर वजन के बराबर भगवत गीता का दान किया। भक्तो के हाथो से निर्मित 56 भोग धराकर, प्रसाद सभी भक्तो मे वितरित किया गया। इस बीच दिनभर दर्शनार्थ भक्तो का तांता लगा रहा।

उदयपुर के डॉ दिवाकर सिंह एवं डॉ ऋतु मेहता का हिमाचल प्रदेश में सम्मान

चित्र
 उदयपुर के डॉ दिवाकर सिंह एवं डॉ ऋतु मेहता का हिमाचल प्रदेश में सम्मान    उदयपुर जनतंत्र की आवाज। डॉ दिवाकर सिंह, सह प्राध्यापक (जीव रसायन, आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्यौगिक, विश्वविद्यालय, अयोध्या), एवं डॉ ऋतु मेहता, फेकल्टी (आनुवंशिकी एवं पादप प्रजनन, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, उदयपुर) ने 49वीं सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय योग स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के कोच एवं राष्ट्रीय योगासन रेफरी के रूप में उना, हिमाचल प्रदेश में 24 से 27 अक्टूबर तक प्रतिभागिता की । प्रतियोगिता में 32 राज्यों से 678 योग के खिलाड़ियों ने भाग लिया । प्रतियोगिता के दौरान डॉ दिवाकर सिंह एवं डॉ ऋतु मेहता को उनके योग के क्षेत्र में योगदान के लिए योगा फेडेरेशन आफ इंडिया द्वारा सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के विजेताओं को एशियन योगा चैंपियनशिप, जो कि सिंगापुर में प्रस्तावित है, में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। अनुराग ठाकुर पूर्व केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री, सूचना और प्रसारण मंत्री, वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के राज्य मंत्री ने खिलाड़ियों को...

बीएन पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में दीपोत्सव धूमधामपूर्ण मनाया

चित्र
 बीएन पब्लिक स्कूल जूनियर विंग में दीपोत्सव धूमधामपूर्ण मनाया  उदयपुर जनतंत्र की आवाज। भूपाल नोबल्स पब्लिक स्कूल की जूनियर में प्रकाश पर्व दीपावली बहुत उत्साह से मनाया गया। प्राचार्या डॉ. सीमा नरूका ने दीपावली के महत्व पर प्रकाश डाला एवं बताया कि इस विशिष्ट अवसर पर विद्यालय में नन्हे- मुन्ने बच्चों द्वारा गीत एवं नृत्य आदि रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों ने श्री राम- लक्ष्मण एवं सीता जी का वेश धारण कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। रंगोली सजाकर व दीप प्रज्वलित कर प्रकाश पर्व पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई, इस उपलक्ष्य में विविध कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए ।शिक्षकों ने गीत एवं भाषण के माध्यम से दीपावली का महत्व बताया एवं हृदय से बुराइयों को दूर कर अपने जीवन को बेहतर बनाने का संदेश दिया एवं संकल्प लिया।अध्यक्ष हनुमंत सिंह बोहेड़ा ने दीपावली के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए श्री राम के गुणों को जीवन में उतारने एवं समाज हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

मिस्टर एंड मिस कॉर्पाेरेट का पोस्टर लॉन्च,रोडीज़ की तर्ज़ पर होगी प्रतियोगिता

चित्र
 मिस्टर एंड मिस कॉर्पाेरेट का पोस्टर लॉन्च,रोडीज़ की तर्ज़ पर होगी प्रतियोगिता उदयपुर जनतंत्र की आवाज। बंधन टीवी भारत द्वारा न्यू भुपालपुरा स्थित ग्लोरियस डांस एकेडमी पर मिस्टर एंड मिस कॉर्पाेरेट के पोस्टर का विमोचन किया गया। नितिन दशोरा ने उपरोक्त विषय में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक अपनी ही तरह का अनूठा मॉडलिंग कंसर्ट है। इस कार्यकम की आयोजक गरिमा माथुर ने बताया कि यह आयोजन चार चरणों में पूर्ण होगा। प्रथम राउंड ऑडिशन राउंड रहेगा, जिसमें प्रतिभागियों को मानसिक शारीरिक टैलेंट एवं लुक्स के अनुसार जज किया जाएगा और टीमों में बाँटा जाएगा। हर टीम में दो कप्तान, दो लीडर और 1 ओनर टीम इंचार्ज रहेंगे और प्रतिभागी टीम के रूप में पूरा गेम खेलेंगे। द्वितीय चरण टैलेंट राउंड रहेगा इसमें सारे प्रतिभागी अपना स्पेशल टैलेंट शो करेंगे। तीसरा चरण टास्क राउंड के तौर पर रहेगा, जिसमे हर प्रतिभागी का शारीरिक एवं मानसिक तौर पर टास्क के द्वारा परीक्षण किया जाएगा और आखि़री राउंड मॉडलिंग राउंड रहेगा जो क्लासिकल और वेस्टर्न पैटर्न पर होगा। इस कार्यकम में लीडर्स, जज एवं ओनर के तौर पर श्रेया पालीवाल, दीपेश पाल...