किशोरी से गैंग रेप के मामले में पट्टी पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज पट्टी पुलिस की पकड़ से दूर है गैंगरेप का मुख्य आरोपी वसीम व उसके साथी

प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ किशोरी से गैंग रेप के मामले में पट्टी पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज पट्टी पुलिस की पकड़ से दूर है गैंगरेप का मुख्य आरोपी वसीम व उसके साथी पुलिस दबिश देकर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछ ताछ घर छोड़कर भागे गैंग रेप के आरोपियों के परिजन क्या गैंग रेप के आरोपियों के घर पर चल सकता है योगी सरकार का बुलडोजर बाबा के बुलडोजर की कार्यवाही से अभी तक गर्म रही है प्रतापगढ़ की सियासत बीते दिनों कई आरोपियों के घर चला है योगी सरकार का बुलडोजर बुलडोजर की कार्यवाही से पस्त हुआ था आरोपियों का हौसला,खुद किए थे समर्पण बुलडोजर की कार्यवाही से घुटने टेक दिए थे आरोपी और सकते में आ गई थी आरोपियों की जान उस समय के मौजूदा एसडीएम सदर तनवीर अहमद ने कराई थी बुलडोजर की कार्यवाही और अब वर्तमान में एसडीएम पट्टी हैं तनवीर अहमद देर देर रात एसपी के धमकने से अलर्ट मोड में दिखी पुलिस एसओजी टीम के साथ दी जा रही दबिश पट्टी बाजार की कुछ मोबाइल दुकानदारों व दुकान पर बैठने वाले शोहदों द्वारा भोली भाली किशोरियों को फंसा कर किया जा रहा दुष्कर्म व ...