संदेश

जुलाई 22, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

किशोरी से गैंग रेप के मामले में पट्टी पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज पट्टी पुलिस की पकड़ से दूर है गैंगरेप का मुख्य आरोपी वसीम व उसके साथी

चित्र
 प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ  किशोरी से गैंग रेप के मामले में पट्टी पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज पट्टी पुलिस की पकड़ से दूर है गैंगरेप का मुख्य आरोपी वसीम व उसके साथी पुलिस दबिश देकर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर कर रही पूछ ताछ  घर छोड़कर भागे गैंग रेप के आरोपियों के परिजन क्या गैंग रेप के आरोपियों के घर पर चल सकता है योगी सरकार का बुलडोजर  बाबा के बुलडोजर की कार्यवाही से अभी तक गर्म रही है प्रतापगढ़ की सियासत बीते दिनों कई आरोपियों के घर चला है योगी सरकार का बुलडोजर बुलडोजर की कार्यवाही से पस्त हुआ था आरोपियों का हौसला,खुद किए थे समर्पण बुलडोजर की कार्यवाही से घुटने टेक दिए थे आरोपी और सकते में आ गई थी आरोपियों की जान  उस समय के मौजूदा एसडीएम सदर तनवीर अहमद ने कराई थी बुलडोजर की कार्यवाही और अब वर्तमान में एसडीएम पट्टी हैं  तनवीर अहमद  देर देर रात एसपी के धमकने से अलर्ट मोड में दिखी पुलिस एसओजी टीम के साथ दी जा रही दबिश पट्टी बाजार की कुछ मोबाइल दुकानदारों व दुकान पर बैठने वाले शोहदों द्वारा भोली भाली किशोरियों को फंसा कर किया जा रहा दुष्कर्म व ...

किशोरी से गैंगरेप के मामले में एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ रानीगंज पहुंचे पट्टी कोतवाली मामले में एडिशनल एसपी व सीओ ने की किशोरी से पूछताछ

 पट्टी प्रतापगढ़  सुभाष तिवारी लखनऊ किशोरी से गैंगरेप के मामले में एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ रानीगंज पहुंचे पट्टी कोतवाली  मामले में एडिशनल एसपी व सीओ ने की किशोरी से पूछताछ  जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी करने की पुलिस कर्मियों को दी हिदायत  गैंग रेप की घटना के बाद से ही पुलिस महकमें में आया भूचाल घटना के बाद हरकत में आए पुलिस महकमें के आलाधिकारी  किशोरी के परिजन ने नामजद तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार वसीम अपने अन्य साथियों के साथ गैंगरेप की घटना को दिया अंजाम योगी सरकार में बेटियां नहीं है सुरक्षित  वहशी दरिंदों को योगी सरकार का नहीं है डर  सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर लगा ग्रहण आरोपियों की तलाश में जुटी है पट्टी पुलिस  आरोपियों के घर पुलिस टीम द्वारा दी जा रही दबिश  रानीगंज थाना क्षेत्र इलाके की बताई जा रही किशोरी  पट्टी कोतवाली इलाके में किशोरी से गैंगरेप की वारदात की पुष्टिवर्धनम् किशोरी से गैंगरेप के मामले में एडिशनल एसपी पूर्वी दुर्गेश कुमार सिंह व सीओ रानीगंज पहुंचे पट्टी कोतवाली पहुंच संभा...

न्यू रक्तदान सेवा संकल्प ग्रुप के सक्रिय रक्तदाता सदस्यों की ID कार्ड का वितरण कार्यक्रम"

चित्र
 न्यू रक्तदान सेवा संकल्प ग्रुप के सक्रिय रक्तदाता सदस्यों की ID कार्ड का वितरण कार्यक्रम" *जनसेवा के माध्यम से सामाजिक सरोकार के साथ सेवा देंगे"*   कोटा/ न्यू रक्तदान सेवा संकल्प ग्रुप कोटा के तत्वाधान में नयापुरा मे कार्यक्रम संपन्न हुआ,संस्था के अध्यक्ष हेमन्त सुमन ने बताया की ग्रुप द्वारा सदस्य अभियान के तहत,सामाजिक सरोकार के साथ,जन सेवा के माध्यम से 51 से अधिक सक्रिय रक्तदाता सदस्यों को जोड़ा गया"कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रहलाद गुंजल शामिल रहे,सभी सक्रिय रक्तदाता सदस्यों को ग्रुप का सदस्य ID कार्ड का वितरण कर उत्साहवर्धन किया गया"कार्यक्रम में रक्तवीर युवाओं,व् महिलाओ ने उत्साह सें भाग लिया" *जिसमे उपस्थित समाजसेवी हेमन्त सुमन,शमशीर आलम,लोकेन्द्र माली,पार्षद कौशल्या सैनी,विपिन बरथूनिया,सीता भाटी,लाल चंद सुमन,बृजमोहन सैनी,पूर्वी,दीपिका कुशवाहा,धर्मराज मीणा, सुरेश सुमन (झाड आमली),मोहन लाल सुमन,चेतन सुमन,बिन्तेश कुशवाहा,दीपेश सुमन,आदि कई उपस्थित रहे*

भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय सलूंबर के नये भवन का शिलान्यास

चित्र
 भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय सलूंबर के नये भवन का शिलान्यास  उदयपुर 22जुलाई : भूपाल नोबल्स संस्थान की भूपाल नोबल्स कन्या महाविद्यालय सलूंबर के नव भवन का संस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष कर्नल प्रो शिव सिंह सारंगदेवोत, प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़, विद्या प्रचारिणी सभा के कार्यकारिणी सदस्य नवल सिंह जूड़, कमलेंद्र सिंह कच्छेर और डॉ युवराज सिंह बेमला की उपस्थिति में शिलान्यास कीर की चौकी - बांसवाड़ा बाईपास पर किया गया। प्रधानाचार्य डॉ प्रेम सिंह रावलोत ने बताया कि दो मंजिला प्रस्तावित इस बिल्डिंग में आधुनिक प्रयोगशालाओं और सभी सुविधाओं से युक्त निर्माण कार्य एक साल में पूर्ण हो जाएगा तथा यहां आर्टस, साइंस और कॉमर्स के सारे कोर्सेज नई शिक्षा नीति के अनुरूप होंगे, अभी यह किराए के भवन में संचालित हो रहा है, इसकी प्रस्तावित लागत 6 करोड रुपए आने का अनुमान है। बीएन संस्थान के सचिव डॉ महेंद्र सिंह आगरिया ने बताया कि एक दशक से भी ज्यादा समय से बीएन आदिवासी कन्याओं की शिक्षा के क्षेत्र में सलूम्बर में अतुलनीय कार्य कर रहा है और शीघ्र ही वहां अन्य कोर्सेज भी शुरू किए जाएंगे।

51 जोड़े शिलाओ की पूजा कर विराजमान करेंगे निर्माण स्थल पर प्रथम सावन झूलोत्सव कीर्तन

चित्र
 51 जोड़े शिलाओ की पूजा कर विराजमान करेंगे  निर्माण स्थल पर प्रथम सावन झूलोत्सव कीर्तन  उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। श्री श्याम सेवा ट्रस्ट की ओर से तुलसीदास जी की सराय डबोक एयरपोर्ट रोड पर बनने वाले विशाल श्री श्याम मन्दिर के गर्भगृह शिलापूजन वृन्दावन के आचार्य ब्रजेश जी महाराज के सानिध्य व कर कमलो से कल बुधवार 24 जुलाई को प्रात: 8 से 10 बजे तक होगा।अध्यक्ष शशिकांत खेतान ने बताया कि 51जोड़े पारम्परिक मांगलिक वेश-भूषा मे पूजन कर शिलाओ को 5 मन्दिरो मे क्रमश विराजमान करेंगे। खेतान के अनुसार भोलेनाथ के सावन माह मे इसी दिन 11बजे से खाटूश्याम झूलोत्सव नये बने वाटरप्रूफ शैड मे सर्व प्रथम कीर्तन का शुभारंभ होगा।जिसमे स्वर कोकिला मनासा से कनिका ग्रोवर तथा भारत मे उदयपुर का नाम रोशन करने वाली केमिता राठौड को आमंत्रित किया है। मन्दिर प्रांगण मे पहला सावनोत्सव होने से उदयपुर के 15 भजन गायक- अनिल, आनन्द शर्मा, जमनाशंकर, योगेश सैनी, इतिशा गोयल, अंजलि आचार्य,चिराग, प्रतीक माहेश्वरी, सरमेश राठौड, लता सोनी,पंकज भण्डारी,सुनन्दा चौबीसा, भावना शर्मा, रजनीश एंव मानसी शर्मा आदि झूलोत...

अक्षय लोकजन ने मनाया तिरंगा दिवस

चित्र
 अक्षय लोकजन ने मनाया तिरंगा दिवस उदयपुर। अक्षय लोकजन ने आज भारतीय स्वतंत्रता का ऐतिहासिक "तिरंगा दिवस" मना देशवासियों को इसके गौरव को सर्वोच्च शिखर तक पहुचाने का आह्वान किया । संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई 1947 को ही भारतीय संविधान सभा ने तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रुप मे अनुमोदित कर स्वीकारोक्ति प्रदान की परिणामस्वरूप 15 अगस्त को पहली बार इसे फहराया गया। भारतीय तिरंगे का डिजाइन पिंगली वैंकेया ने किया जिसमे तीन क्षैतिज पट्टियां - उपर केसरिया , मध्य मे श्वेत व नीचे हरा रंग है। मध्य मे गहरे नीले रंग का चक्र है जिसमे चौबीस तीलियां है। इस अवसर पर चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा निर्मित 75 फीट लंबी सूक्ष्म पट्टी का अवलोकन किया गया । इस पट्टी मे झंडे का महत्व दर्शाते हुए 246 देशों के राष्ट्रीय ध्वजों का सचित्र विवरण प्रस्तुत है। तिरंगा दिवस पर अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा, महासचिव जयकिशन चौबे, राजमल चौधरी, चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा एवं मनोहर लाल मुंदड़ा ने विचार व्यक्त किये ।

लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का पदस्थापन समारोह मनाया

चित्र
 लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का पदस्थापन समारोह मनाया  लायन सीए सचिन कुमार जैन ने बताया की लायंस क्लब जयपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स का 15वा पदस्थापन समारोह “सत्योत्कर्ष 2024” होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में शानदार ढंग से सम्पन्न हुआ । जिसमें आगामी वर्ष के लिए लायन सीए सचिन कुमार जैन को अध्यक्ष, लायन सीए रजत चेतानी को सचिव, लायन सीए विनय कुमार जिंदल को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई गयी |   सचिन कुमार जैन भाजपा राजस्थान के पेनालिस्ट भी है और 2019-22 मे आईसीएआई (ICAI) की केन्द्रीय भारतीय क्षेत्रीय परिषद के सदस्य एवं पूर्व में आईसीएआई की इनडायरेक्ट टैक्स समिति, एथिकल स्टैण्डर्ड बोर्ड ऑफ़ आईसीएआई के सदस्य, जयपुर शाखा के कोषाध्यक्ष एवं निवेशक संरक्षण समिति एवं प्रोफेशनल डेवलपमेंट कमेटी के सदस्य भी रहे हैं | सचिन जैन पीएचडी चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेशनल इनडायरेक्ट टैक्स कमिटी के सदस्य, इंटरनेशनल हुमन राइट्स फेडरेशन नेशनल एडवाइजरी सेक्रेटरी, श्री जैन लायंस क्लब जयपुर प्रोफेशनल में चार्टर्ड सेक्रेट्री, रोटरी क्लब जयपुर शिवाज के अध्यक्ष भी रहे हैं एवं वैश्य वर्ल्ड फाउंडेशन के सी. ...

पुलिस ने चोरी की एक बैटरी एवं एक इंजन पंप्प सेट के साथ तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

चित्र
 प्रतापगढ़   सुभाष तिवारी लखनऊ पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय एवं सीओ लालगंज रामसूरत सोनकर सिंघम के निर्देशन में  लालगंज कोतवाली की पुलिस शातिर चोरों पर कड़ाके की बिजली बनकर टूट रही है और उन पर कर रही है लगातार बड़ी कार्यवाही पुलिस ने चोरी की एक बैटरी एवं एक इंजन पंप्प सेट के साथ तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार  लालगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार यादव के निर्देश पर उप निरीक्षक सुनील कुमार अपनी   पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से भ्रमण कर रहे थे उसी दौरान प्रभारी निरीक्षक को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई की क्षेत्र में चोरी करने वाला  शातिर चोर थाना क्षेत्र के पूरे फत्ते गांव से पहले पुलिया के पास खड़ा हुआ है क्षेत्र में पहले से मौजूद पुलिस ने थानेदार की सूचना पर तत्काल सतर्कता दिखाते हुए  आंधी और तूफान की रफ्तार से सूचना स्थल पर पहुंचे तो शातिर चोर पुलिस को देखकर भागने लगा पुलिस ने दौड़ाकर किया गिरफ्तार गिरफ्तार किए गए अभियुक्त का नाम  1 विपिन...

एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर दस सड़को का होगा निर्माण

चित्र
 एमएलसी डॉ महेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर दस सड़को का होगा निर्माण सुभाष तिवारी लखनऊ प्रतापगढ़।प्रदेश सरकार के पूर्व काबीना मंत्री व एमएलसी डॉ महेंद्र कुमार सिंह के प्रस्ताव पर जिले में दस सड़को का निर्माण होगा।अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण को भेजे प्रस्ताव में सदर विधान सभा मे पांच, विश्वनाथगंज में तीन रानीगंज व रामपुर खास विधानसभा क्षेत्र में एक-एक सड़क बनाने की सहमति दी गई है।एमएलसी के प्रतिनिधि पंडित दिनेश शर्मा ने बताया कि जल्द ही इन सड़कों के निर्माण हेतु विभाग टेंडर निकालेगा।

सरकार जनता के द्वार’’ व "अन्त्योदय से सर्वोदय’’ शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु DM PBH श्री संजीव रंजन की प्रेरणा व निर्देशन में "SDM कुण्डा की पहल" से SP PBH डा0 अनिल कुमार व सीडीओ श्री नवनीत सेहरा के साथ तहसील विकास भवन कुण्डा ’’ पंचवटी’’ का उद्धघाटन किया गया साथ ही उपस्थित SDM कुण्डा व तहसीलदार कुण्डा के साथ वृक्षारोपण किया गया।

चित्र
  प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ सरकार जनता के द्वार’’ व "अन्त्योदय से सर्वोदय’’ शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु DM PBH श्री संजीव रंजन  की प्रेरणा व निर्देशन में "SDM कुण्डा की पहल" से SP PBH डा0 अनिल कुमार व सीडीओ श्री नवनीत सेहरा के साथ तहसील  विकास भवन कुण्डा ’’ पंचवटी’’ का उद्धघाटन किया गया साथ ही उपस्थित SDM कुण्डा व तहसीलदार कुण्डा के साथ वृक्षारोपण किया गया। जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कार्यक्रम के बाद वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए नजर आए कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली जिलाधिकारी एवं एसपी इसलिए मुस्कुराते हुए देखे की इस योजना से जनता को बहुत ही लाभ मिलेगा  और वृक्ष लगाने से पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा वृक्ष एक दिन बहुत बड़ा पेड़ बनाकर तैयार  हो जाएगा तब लोग पेड़ की छांव में बैठकर पर्यावरण का आनंद उठाते हुए दिखेंगे

बाघराय पुलिस के कृत्यों से परेशान महिला व परिवार दर दर भटकने को मजबूर

चित्र
 प्रतापगढ़ सुभाष तिवारी लखनऊ बाघराय पुलिस के कृत्यों से परेशान महिला व परिवार दर दर भटकने को मजबूर बाघराय थाना क्षेत्र की निवासिनी महिला ने मीडिया के कैमरे पर बयां की पूरी दास्तां महिला ने बताया कि उसकी नाबालिग बेटी को गांव का ही युवक दीपू सरोज बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया, इसके अतिरिक्त घर में रखे पूरे जेवर और लगभग 40 हजार रुपए भी साथ में उठा ले गए, जिसकी तहरीर महिला ने बाघराय थाने पर बीते सप्ताह 17/07/2024 दिन बुधवार को दी, तो बाघराय पुलिस ने कहा की आखिर कहां से ढूंढकर लाए तुम्हारी लड़की,  मामले में बाघराय पुलिस ने अब तक नही दर्ज किया मुकदमा, न ही किसी प्रकार की कोई कार्रवाई, घटना को कारित हुए बीत गए लगभग छः दिन लेकिन बाघराय पुलिस मौके पर जांच के लिए भी जाना नही समझी मुनासिब, प्रकरण में महिला ने मीडिया के माध्यम से जिले के तेज तर्रार कप्तान से लगाई है न्याय की गुहार, मामला बाघराय थाना इलाके के विक्रमपुर, नई बस्ती,कोर्रही का मामले में जब बाघराय इंस्पेक्टर से वार्ता करने का किया गया प्रयास तो बाघराय इंस्पेक्टर फोन दिए काट,नही उठाए फोन

दरोगा को फ्री में मुर्गा नहीं देना पड़ा महंगा

 दरोगा को फ्री में मुर्गा नहीं देना पड़ा महंगा  रास्ते में मारपीट कर पैसे छीनने का आरोप  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी। दरोगा को फ्री में देसी मुर्गा ना देना एक युवक को महंगा पड़ गया।आरोप है कि दारोगा ने मारपीट करने के साथ ही जेब में रखा ₹500 भी छीन लिया पीड़ित ने मामले की शिकायत एसपी से की है।    मंगरौरा चौकी अंतर्गत पूरे देवजानी गांव के रहने वाले सक्कीर अहमद पुत्र बशीर ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मंगरौरा चौकी इंचार्ज भूपेशनाथ सिंह ने कुछ दिन पूर्व उससे एक देसी मुर्गा फ्री में मांगे थे जिसे देने से उसने इंकार कर दिया था जिससे खुन्नस खाए दरोगा ने बीते रविवार की शाम 7 बजे के आसपास जब वह शिवगढ़ से वापस अपने घर लौट रहा था उसी समय पीड़ित को चौकी के समीप खड़े चौकी इंचार्ज ने रोक लिया और हाथापाई करते हुए अभद्र व्यवहार किया और जेब में रखा 500 रुपए भी छीन लिया। आरोप है कि इस दौरान चौकी इंचार्ज द्वारा पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसा कर एनकाउंटर कर देने की धमकी दी गई। डरे सहमे पीड़ित ने मामले की नामजद शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए न्याय की गुहार लग...

किशोरी के साथ गैंगरेप गैंग रेप,बांका से काटने का किया गया प्रयास

चित्र
 पट्टी प्रतापगढ़। किशोरी के साथ गैंगरेप गैंग रेप,बांका से काटने का किया गया प्रयास   अन्य समुदाय के लोगों ने किया गैंगरेप  महिला की पहुंचने से किशोरी की बच्ची जान  किशोरी ने घर जाकर आप बीती बताइए परिजन पहुंचे कोतवाली  रानीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की बताई जा रही है किशोरी  पट्टी कोतवाली क्षेत्र में हुई घटना, सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी  अन्य समुदाय का मामला होने से मामला हुआ गरम

गुरु वही जो शिष्य को सत्य की राह दिखाए - साध्वी डॉ संयमलता

चित्र
 गुरु वही जो शिष्य को सत्य की राह दिखाए - साध्वी डॉ संयमलता गुरुपूर्णिमा पर ऐतिहासिक महोत्सव सम्पन्न उदयपुर। गुरु शंकाओं को दूर करते हैं इसलिए शंकर हैं, विकारों के विष का हरण करते हैं इसलिए विष्णु हैं, हमें महान बनाते हैं इसलिए महावीर हैं, हमारे मन को मोह लेते हैं इसलिए मोहन हैं, दुर्गति का नाश करते हैं इसलिए दूर्गा है और हमारे गुरूर को दूर करते हैं इसलिए गुरु है। गुरु पूर्णिमा का रहस्य समझाते हुए साध्वी डॉ संयमलता ने सेक्टर चार के “सुधर्मा दरबार” में कहा कि गुरु तो सूरज की वह धूप हैं जो जिंदगी में उमंग और उत्साह की भोर लाती है। गुरु चंदा की चाँदनी हैं जो भीतर के अंधकार को दूर भगाती है। गुरु को शिष्य रूपी अनगढ़ पत्थर भी मिल जाए तो वह उसे अपने अनुभव की हथोड़ी और ज्ञान रूपी छेनी से प्रभु की प्रतिमा बना देता है। गुरु वह माली है जो जीवन रूपी छोटे से बीज को वट वृक्ष जैसी विशाल ऊँचाइयाँ दे दिया करता है और माँझी की तरह अपने द्वार पर आए हर व्यक्ति को संसार समुद्र से पार पहुँचा देता है। उन्होंने आगे कहा कि गुरुओं का दायित्व हो जाता है कि अनुयायियों के दिशा भ्रष्ट होने पर उन्हें सत्य दिशा का द...

वर्तमान युग में बीबीए और बीकॉम का महत्व

चित्र
 "वर्तमान युग में बीबीए और बीकॉम का महत्व " उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गुरु नानक कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर अनिल जी कोठारी के द्वारा वाणिज्य एवं प्रबंध संकाय के अंतर्गत साप्ताहिक गतिविधियों की श्रृंखला में "बीकॉम एवं बी बी ए का महत्व" विषय पर प्रेजेंटेशन रखा गया, जिसमें छात्राओं ने बीकॉम और बीबीए कोर्स के महत्व और इस क्षेत्र में करियर अवसर के बारे में पावर पॉइंट के माध्यम से अपने विचारों को व्यक्त किया । सभी छात्राओं ने पूर्ण उत्साह और जोश के साथ गतिविधियों में भाग लिया ।      प्राचार्य कोठारी सर ने छात्राओं को बीकॉम और बीबीए कोर्स के अंतर्गत करियर में आगे बढ़ाने के गुर सिखाए । उन्होंने बताया कि पावर पॉइंट में चार्ट, ग्राफ, टेबल, वीडियो और अन्य विजुअल विकल्पों का इस्तेमाल करके डाटा को व्यवस्थित और प्रस्तुत करने योग्य बनाया जा सकता है । इससे छात्राओं में विषय की स्पष्टता, आत्मविश्वास और संचार बढ़ता है।     संकाई सदस्य डॉ श्वेता जैन और डॉक्टर हर्षिता जैन उपस्थित रहे । बीकॉम में खुशबू पठान और बीबीए में सलोनी साहू व कशिश गांध...