अक्षय लोकजन ने मनाया तिरंगा दिवस

 अक्षय लोकजन ने मनाया तिरंगा दिवस




उदयपुर। अक्षय लोकजन ने आज भारतीय स्वतंत्रता का ऐतिहासिक "तिरंगा दिवस" मना देशवासियों को इसके गौरव को सर्वोच्च शिखर तक पहुचाने का आह्वान किया । संस्थान अध्यक्ष प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि 22 जुलाई 1947 को ही भारतीय संविधान सभा ने तिरंगे को राष्ट्रीय ध्वज के रुप मे अनुमोदित कर स्वीकारोक्ति प्रदान की परिणामस्वरूप 15 अगस्त को पहली बार इसे फहराया गया।

भारतीय तिरंगे का डिजाइन पिंगली वैंकेया ने किया जिसमे तीन क्षैतिज पट्टियां - उपर केसरिया , मध्य मे श्वेत व नीचे हरा रंग है। मध्य मे गहरे नीले रंग का चक्र है जिसमे चौबीस तीलियां है।

इस अवसर पर चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा द्वारा निर्मित 75 फीट लंबी सूक्ष्म पट्टी का अवलोकन किया गया । इस पट्टी मे झंडे का महत्व दर्शाते हुए 246 देशों के राष्ट्रीय ध्वजों का सचित्र विवरण प्रस्तुत है।

तिरंगा दिवस पर अध्यक्ष प्रो विमल शर्मा, महासचिव जयकिशन चौबे, राजमल चौधरी, चन्द्र प्रकाश चित्तौड़ा एवं मनोहर लाल मुंदड़ा ने विचार व्यक्त किये ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई