सरकार जनता के द्वार’’ व "अन्त्योदय से सर्वोदय’’ शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु DM PBH श्री संजीव रंजन की प्रेरणा व निर्देशन में "SDM कुण्डा की पहल" से SP PBH डा0 अनिल कुमार व सीडीओ श्री नवनीत सेहरा के साथ तहसील विकास भवन कुण्डा ’’ पंचवटी’’ का उद्धघाटन किया गया साथ ही उपस्थित SDM कुण्डा व तहसीलदार कुण्डा के साथ वृक्षारोपण किया गया।

  प्रतापगढ़

सुभाष तिवारी लखनऊ


सरकार जनता के द्वार’’ व "अन्त्योदय से सर्वोदय’’ शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति हेतु DM PBH श्री संजीव रंजन


 की प्रेरणा व निर्देशन में "SDM कुण्डा की पहल" से SP PBH डा0 अनिल कुमार व सीडीओ श्री नवनीत सेहरा के साथ तहसील 


विकास भवन कुण्डा ’’ पंचवटी’’ का उद्धघाटन किया गया साथ ही उपस्थित SDM कुण्डा व तहसीलदार कुण्डा के साथ वृक्षारोपण किया गया।






जिलाधिकारी संजीव रंजन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने कार्यक्रम के बाद वृक्षारोपण करके पर्यावरण को बढ़ावा देते हुए नजर आए


कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के चेहरे पर मुस्कान देखने को मिली


जिलाधिकारी एवं एसपी इसलिए मुस्कुराते हुए देखे की इस योजना से जनता को बहुत ही लाभ मिलेगा


 और वृक्ष लगाने से पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा वृक्ष एक दिन बहुत बड़ा पेड़ बनाकर तैयार


 हो जाएगा तब लोग पेड़ की छांव में बैठकर पर्यावरण का आनंद उठाते हुए दिखेंगे

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार