संदेश

नवंबर 28, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान के नए मुख्य सचिव श्री वी श्रीनिवास की बड़ी पहल**

चित्र
 *राजस्थान के नए मुख्य सचिव श्री वी श्रीनिवास की बड़ी पहल** *** राजस्थान के नए मुख्य सचिव महोदय श्री  वी श्रीनिवास की बड़ी पहल मुख्य सचिव ने कार्य भार  ग्रहण करते ही अपने ऑफिस में की """ओपन हाउस सिस्टम """ की शुरुआत इस सिस्टम के तहत राजस्थान की नौकरशाही अर्थात आईएएस को मुख्य सचिव से मिलने के लिए समय नहीं लेना पड़ेगा।  मंगलवार   गुरुवार  और  शुक्रवार को अफसर सुबह 10:00 बजे से 10:30 के बीच सीधे ही मुख्य सचिव से मिल सकेंगे । अब राजस्थान में नौकरशाही को मुख्य सचिव से मिलने के लिए  समय नहीं लेना पड़ेगा । रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

गीता जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार जीवन लाल कालेट का बांसुरी वादन 30 को

चित्र
 गीता जयंती की पूर्व संध्या पर शहर के सुप्रसिद्ध कलाकार जीवन लाल कालेट का बांसुरी वादन 30 को  उदयपुर। गुलाब बाग आरएमवी रोड स्थित अर्बुदा कला मंदिर संगीत प्रशिक्षण संस्थान में गीता जयंती की पूर्व संध्या पर 30 नवंबर को शाम 4:00 बजे उदयपुर शहर के प्रसिद्ध जाने-माने संगीतकार आकाशवाणी  कलाकार  एवं वायलिन  वादक जीवन लाल कालेट भारतीय शास्त्रीय वाद्य बांसुरी वादन प्रस्तुत करेंगे। इनके साथ तबले पर संगत शहर के ही तबला प्लेयर अखिलेश शर्मा संगत देंगे। संस्थान के निदेशक विवेक अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम से पूर्व गीता जयंती के अवसर पर कृष्ण भजन संध्या भी आयोजित की जाएगी । जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राएं कृष्ण भजनों की भावपूर्ण प्रस्तुति देंगे। यह कार्यक्रम पूर्णता निशुल्क रहेगा जिसमें शहर के कोई भी नागरिक उपस्थित हो सकते हैं। अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर भगवत गीता का महत्व भी बताया जाएगा और श्लोक वाचन होगा। इस आयोजन में संस्थान के सभी संगीत विद्यार्थी और अभिभावक उपस्थित होंगे।

श्री अश्विनी वैष्णव ने चंडीगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया* *"चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी अपनाई जा रही है" - श्री अश्विनी वैष्णव*

चित्र
 *श्री अश्विनी वैष्णव ने चंडीगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया* *"चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए इनोवेटिव टेक्नोलॉजी अपनाई जा रही है" - श्री अश्विनी वैष्णव* *केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली से चंडीगढ़ तक विंडो-ट्रेलिंग इंस्पेक्शन के दौरान रेलवे टेक्निकल स्टाफ से बातचीत की* *केंद्रीय मंत्री ने मोहाली स्थित सेमी-कंडक्टर लेबोरेटरी (SCL) का इंस्पेक्शन किया* *SCL, मोहाली को 4500 करोड़ रुपये के इन्वेस्टमेंट से बढ़ाया और आधुनिक बनाया जाएगा* रेल, सूचना और प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना तकनीक मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया। वरिष्‍ठ अधिकारियों ने मंत्री को स्टेशन के आधुनिकीकरण परियोजना की प्रगति के बारे में जानकारी दी। विस्‍तृत समीक्षा के बाद, श्री अश्विनी वैष्णव ने चंडीगढ़ स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की प्रगति पर खुशी जताई। निरीक्षण के दौरान, रेलवे और फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्रीज़ के राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह, उत्‍तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा और अन्‍य वरिष्‍ठ अधिकारी मौजूद ...

बसों में अवैध माल परिवहन पर शिवसेना ने दिया ज्ञापन, संगठन की सूचना पर एक बस सीज की

चित्र
 बसों में अवैध माल परिवहन पर शिवसेना ने दिया ज्ञापन, संगठन की सूचना पर एक बस सीज की -बसों में चेसीस में बदलाव कर ठूसा जा रहा है माल, इससे हो रही दुर्घटनाएं -नियमों की अवहेलना कर रहे स्कूलों की वैन चालकों पर भी कार्रवाई जारी रखने की मांग उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। शिवसेना संभाग इकाई के बैनर तले टासपोर्ट व्यापारियों ने उदयपुर सहित संभाग भर में बसों में अवैध रुप से किए जा रहे माल परिवहन को रोकने की मांग की है। इस संबंध में मंगलवार को संगठन के पदाधिकारियों की ओर से ज्ञापन भी दिया गया। संगठन की सूचना पर मंगलवार को सुबह एक बस को भी सीज किया गया जिसमें अवैध रुप से ओवरलोड माल परिवहन किया जा रहा था। शिवसेना संभाग प्रमुख अशोक कुमार जैन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों में राजस्थान में बसों की बडी दुर्घटनाएं हुई हैं, जिसमें बडी संख्या में यात्री हादसे का शिकार हुए हैं। इन दुर्घटनाओं की सबसे बडी वजह बसों में यात्रियों के अलावा बहुत बडी मात्रा में और अवैध रुप से माल परिवहन करना है। परिवहन विभाग तथा पुलिस विभाग द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं करने से बस मालिकों व चालकों द्वारा अवैध रुप से माल परिवहन...

गीतांजली हॉस्पिटल की बड़ी उपलब्धि" "5 साल का अंधेरा, एक ऑपरेशन से मिली नई रोशनी, 5 साल से चल रहे ‘शांत दौरे’ का सफल ऑपरेशन

चित्र
 गीतांजली हॉस्पिटल की बड़ी उपलब्धि" "5 साल का अंधेरा, एक ऑपरेशन से मिली नई रोशनी, 5 साल से चल रहे ‘शांत दौरे’ का सफल ऑपरेशन उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल ने न्यूरोलॉजी क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि दर्ज की है। सिरोही के 27 वर्षीय पीड़ित पिछले पांच वर्षों से “शांत दौरे” (Silent Seizures) की समस्या से जूझ रहे थे। बेहतर इलाज के लिए परिजन गीतांजली हॉस्पिटल पहुंचे जहां वरिष्ठ न्यूरोलॉजिस्ट एवं एपिलेप्टोलॉजिस्ट डॉ. अनीस जुक्कारवाला ने 3 Tesla MRI, वीडियो EEG और PET-CT जैसी उन्नत जांचें कराईं। जांच में पता चला कि दौरे का स्रोत दिमाग के लेफ्ट मीडियल टेम्पोरल रीजन में है। न्यूरोसाइकोलॉजिकल मूल्यांकन के बाद सर्जरी संभव मानी गई। गीतांजली की अनुभवी न्यूरोसर्जरी टीम ने सफलतापूर्वक एपिलेप्सी सर्जरी कर मरीज को पांच साल पुराने कष्ट से राहत दिलाई। MRI में स्पष्ट असामान्यता न होने के बावजूद उन्नत तकनीकों से सटीक स्थान पहचान कर उपचार करना अस्पताल की विशेषज्ञता का प्रमाण है। आपको बता दें कि हर महीने 2–3 बार आने वाले इन खामोश दौरों के दौरान पी...

निर्मल पंडित बने बजरंग सेना मेवाड़ के अध्यक्ष

चित्र
 निर्मल पंडित बने बजरंग सेना मेवाड़ के अध्यक्ष उदयपुर संवाददाता जनतंत्र की आवाज। बजरंग सेना मेवाड़ की बैठक टाउन हॉल स्थित कार्यालय पर आयोजित हुई जिसमें संगठन के अध्यक्ष पद पर एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित को नियुक्त किया गया। बजरंग सेना के संस्थापक कमलेंद्र सिंह पवार की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों पर चर्चा की गई और अलग-अलग कमेटी बनाकर दायित्व सौंपे गए। 6 दिसंबर की पूर्व संध्या पर भारत माता पूजन व अखाड़ा प्रदर्शन का आयोजन करने का निर्णय किया गया। बैठक में पुखराज सिंह राजपुरोहित की अनुशंसा पर बजरंग सेना के संस्थापक ने एडवोकेट निर्मल कुमार पंडित को बजरंग सेना का अध्यक्ष मनोनीत किया। बैठक में करणवीर सिंह राठौड़, सुनील कालरा, शंकर माली, शिव सिंह सोलंकी, मदन सालवी, जितेंद्र जैन, हेमंत सालवी व सुरेश चौहान आदि उपस्थित रहे।