राजस्थान के नए मुख्य सचिव श्री वी श्रीनिवास की बड़ी पहल**
*राजस्थान के नए मुख्य सचिव श्री वी श्रीनिवास की बड़ी पहल**
***
राजस्थान के नए मुख्य सचिव महोदय श्री वी श्रीनिवास की बड़ी पहल मुख्य सचिव ने कार्य भार ग्रहण करते ही अपने ऑफिस में की """ओपन हाउस सिस्टम """ की शुरुआत इस सिस्टम के तहत राजस्थान की नौकरशाही अर्थात आईएएस को मुख्य सचिव से मिलने के लिए समय नहीं लेना पड़ेगा।
मंगलवार गुरुवार और शुक्रवार को अफसर सुबह 10:00 बजे से 10:30 के बीच सीधे ही मुख्य सचिव से मिल सकेंगे ।
अब राजस्थान में नौकरशाही को मुख्य सचिव से मिलने के लिए समय नहीं लेना पड़ेगा ।
रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया ::: राजस्थान
शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें