बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूगल रोड में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित**
*बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूगल रोड में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित** **** बीकानेर में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गूगल रोड बीकानेर में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 19 /9/ 20 25 को हुआ।। इस अवसर पर मुख्य वक्ता वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती ज्योति ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, स्वरोजगार आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है ।उन्होंने स्वाव लंबी भारत अभियान की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का आवाहन किया। वरिष्ठ अध्यापक श्री धनराज सोनी ,ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्वरोजगार के महत्व को समझाया और अभियान से विद्यालय को जोड़ने पर आभार व्यक्त किया। अभियान के जिला स्वावलंबन केंद्र मोहता चौक ,बीकानेर से पूर्ण कालिक कार्य कर्ता रघुवीर शर्मा ने स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों ,उद्यमिता एवं स्व रोजगार से जुड़ी जानकारी व निजी संस्थाओं तथा ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत पढ़ाई के साथ कमाई करने के तरीकों पर जानकारी दी।। अर्थात एरन वाइल लरन । कार्यक्रम मे...