संदेश

सितंबर 19, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूगल रोड में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित**

चित्र
 *बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूगल रोड में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित** **** बीकानेर में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गूगल रोड बीकानेर में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 19 /9/ 20  25 को हुआ।। इस अवसर पर मुख्य वक्ता वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती ज्योति ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, स्वरोजगार आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है ।उन्होंने स्वाव लंबी भारत अभियान की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का आवाहन किया।  वरिष्ठ अध्यापक श्री धनराज सोनी ,ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्वरोजगार के महत्व को समझाया और अभियान से विद्यालय को जोड़ने पर आभार व्यक्त किया। अभियान के जिला स्वावलंबन केंद्र मोहता चौक ,बीकानेर से पूर्ण कालिक कार्य कर्ता रघुवीर शर्मा ने स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों ,उद्यमिता एवं स्व रोजगार से जुड़ी जानकारी व निजी संस्थाओं तथा ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत पढ़ाई के साथ कमाई करने के तरीकों पर जानकारी दी।। अर्थात एरन वाइल लरन । कार्यक्रम मे...

एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी धौलपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुए नौकरशाही को रंगे हाथों पकड़ा*

चित्र
 *एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी धौलपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही  करते हुए नौकरशाही को रंगे हाथों पकड़ा* ****** भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय के निर्देश पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो धौलपुर इकाई के द्वारा आज अद्भुत कार्यवाही करते हुए श्री देवी सिंह ,उपखंड अधिकारी डीग और मुकेश कुमार ,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी (रीडर)उपखंड कार्यालय डीग द्वारा परिवादी ने उसकी स्वयं की विवादित जमीन का रिसीवर आदेश करने की एवज में,, एसडीएम के रीडर मुकेश कुमार द्वारा एसडीएम देवी सिंह के कहने पर ₹ 1,00,000 रिश्वत राशि की मांग की गई।। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त महानिदेशक ,पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया, कि परिवादी द्वारा ब्यूरो इकाई धौलपुर पर रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों पकड़वाने बाबत एक प्रार्थना पत्र पेश किया गया। जिस पर रिश्वत मांग का गोपनीय सत्यापन करवाया गया ,, तो रिश्वत मांग सत्यापन में रीडर मुकेश कुमार ने परिवादी से एसडीएम और स्वयं के लिए ₹ 1,50000 रिश्वत की मांग की गई। इस पर परिवादी के निवेदन करने पर 80000 रुपए लेने पर सहमत हुए।। उक्त मांग के अनुसरणीय में रिश्वत की ...

डांडिया की रिदम पर झूमेंगे कदम, प्रेशियस क्लब ने किया पोस्टर का विमोचन - 24 सितंबर को होगा रंगारंग आयोजन, महिलाओं और युवाओं के लिए हजारों इनाम

चित्र
 डांडिया की रिदम पर झूमेंगे कदम, प्रेशियस क्लब ने किया पोस्टर का विमोचन - 24 सितंबर को होगा रंगारंग आयोजन, महिलाओं और युवाओं के लिए हजारों इनाम उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नवरात्रि पर्व को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में महिलाओं के सामाजिक व सांस्कृतिक मंच प्रेशियस क्लब द्वारा आयोजित8 "रिदम डांडिया नाइट 2025" का पोस्टर विमोचन समारोह राजमंगल गार्डन में आयोजित किया गया। क्लब की डायरेक्टर प्रीति चपलोत एवं एग्जीक्यूटिव प्रियंका सिंघवी ने बताया कि यह आयोजन महिलाओं, युवाओं और बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिसमें डांडिया के साथ सांस्कृतिक रंग भी घुलेंगे। पोस्टर विमोचन अवसर पर बतौर अतिथि के रू प में वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट एवं भारत विकास परिषद (पद्मिनी) की सचिव डॉ. बलदीप शर्मा, इनर व्हील दिवस प्रेसिडेंट नैना जैन, संतूर मॉम प्रेसिडेंट सुनीता सिंघवी, सखी क्लब प्रेसिडेंट नीतू सरूपरिया व सचिव रंजना चौधरी, क्लब की संरक्षिका मंजू सिंघटवाडिय़ा थी।  डांडिया नाइट की शुरुआत 24 सितंबर को रात 7 बजे माँ अम्बे की आरती के साथ होगी। इसके पश्चात डांडिया महोत्...

सर्वपितृ अमावस्या पर पिछोला झील में होगा विशाल जल पूजन एवं गंगा आरती

चित्र
 सर्वपितृ अमावस्या पर पिछोला झील में होगा विशाल जल पूजन एवं गंगा आरती उदयपुर। श्री बजरंगबली प्रचार समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले विशाल पिछोला जल पूजन, गंगा आरती एवं दीपदान का आयोजन इस वर्ष भी सर्वपितृ अमावस्या के पावन पर्व पर रविवार, 21 सितंबर 2025 को किया जाएगा। समिति के व्यवस्थापक पं. पवन कुमार सुखवाल ने बताया कि पिछोला झील को मां गंगा के समान संरक्षण दिलाने और पितृ देवों की मोक्ष कामना हेतु यह आयोजन पिछले 25 वर्षों से निरंतर किया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार शाम 5 बजे चांदपोल स्थित भीम परमेश्वर घाट पर संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा। इसके बाद गिरधर विद्या विहार स्कूल के छात्र-छात्राएं झील पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे। झील का षोडशोपचार विधि से पूजन कर झील के मध्य एवं किनारों से सैकड़ों श्रद्धालु गंगा आरती करेंगे। साथ ही पितृ मोक्ष एवं विश्व शांति की कामना को लेकर दीपदान भी किया जाएगा। इस अवसर पर मास्टरबैंड उदयपुर द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, वहीं नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से मार्क ड्रिल का प्रदर्शन भी किया जाएगा। ...

अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में गुलाबबाग में किया वृ़क्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया

चित्र
 अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में गुलाबबाग में किया वृ़क्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया उदयपुर। श्री श्री 1008 महाराजा श्री अग्रसेन जी के 5149वें अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति की ओर से चल रहे साप्ताहिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में शुक्रवार को समाजजनों की ओर से गुलाबबाग में वृक्षारोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण के लिए संकल्प लिया गया। मुख्य संयोजक अशोक अग्रवाल तथा प्रचार प्रसार समिति संयोजक रवींद्र अग्रवाल व राजेश अग्रवाल ने बताया कि श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के कार्यक्रमांे के तहत रक्तदान, गौवंश को चारा, मरीजों को फल वितरण, वृक्षारोपण, वाहन रैली, हवन पूजन, झंडारोहण तथा सांस्कृतिक संध्या की रचना की गई है। गुरुवार को समाजजनों की ओर से गुलाबबाग में नवलखा महल के सामने 121 पौधरोपण किया गया। इनमें विभिन्न प्रकार के फलदार पौधे शामिल है। इस दौरान उदयपुर को सुंदर बनाने के लिए साफ सफाई के लिए लोगों को प्रेरित करने तथा प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने का संकल्प लिया गया। संयोजक अशोक अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्म...

श्री श्री श्री 1008 श्री बाबा विष्णु दास जी महाराज का भव्य मेला भूदोली गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी और भी आकर्षक और भव्य रूप से मेले का आयोजन हुआ

चित्र
 श्री श्री श्री 1008 श्री बाबा विष्णु दास जी महाराज का भव्य मेला भूदोली गांव में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी और भी आकर्षक और भव्य रूप से मेले का आयोजन हुआ। जिसमें कई हजारों की संख्या में श्रद्धालु और भक्तगण उपस्थित थे। जिसमें पहलवानों ने अपना-अपना दम-खम दिखाया।उससे मेला और भी आकर्षक हो गया। और आमजन,श्रद्धालु और सनातनी भक्तगण मेले में आकर्षक नजारों का लुफ्त ले रहे थे । साथ ही कु श्ती का आयोजन हुआ ,उसमें विजेता को ईनाम स्वरूप मंच पर विराजमान भूदौली गांव के महानुभावों ने नगद पुरस्कार राशि दे रहे थे। रिपोर्टर ::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: शिंभू सिंह 

राशन कार्ड जारी होने पर जयराम सपेरा के चेहरे पर आई खुशी की झलक

चित्र
  राशन कार्ड जारी होने पर जयराम सपेरा के चेहरे पर आई खुशी की झलक जयपुर 19 सितम्बर। राज्य सरकार के आदेशो की पालना में ग्राम पंचायत कार्यालय भूडला परीसर मे बुधवार को ग्रामीण सेवा शिवर का आयोजन किया गया। शिविर  के दौरान आए अनेक ग्रामवासी अपने लम्बित कार्य करवाने के लिए उपस्थित हुए। इस दौरान शिविर प्रभारी तहसीलदार तूंगा राकेश कुमार मीणा की नजर ग्रामीण श्री जयराम पुत्र मांगी नाथ सपेरा पड़ी। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला की ग्रामीण घूमन्तू श्रेणी से सम्बन्धित है और इसका राशन कार्ड 40 वर्ष उम्र बीत जाने पश्चात भी नहीं बना हुआ है। इसके पश्चात शिविर प्रभारी द्वारा इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल राशन कार्ड जारी करवाया गया। राशन कार्ड जारी होने के पश्चात ग्रामीण जयराम सपेरा के चेहरे पर खुशी झलक आई। बीना दस्तावेज के जयराम सरकारी योजना के लाभ से वंचित था उसे न तो राशन ही मिल रहा था न कोई सरकारी योजनाओं का लाभ।  अब उसे निशुल्क भूखण्ड आवंटन, पेन्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सकेगा। उसने राशन कार्ड जारी होने पर खुशी जाहिर करते हुए ग्रामीण...

हेरिटेज निगम : दो दिन में 21 ट्रक सामान किया जब्त, 18 हजार रुपए का किया चालान* *सतर्कता शाखा दस्ते की कार्रवाई से बाजारों में मचा हड़कंप*

चित्र
*हेरिटेज निगम : दो दिन में 21 ट्रक सामान किया जब्त, 18 हजार रुपए का किया चालान* *सतर्कता शाखा दस्ते की कार्रवाई से बाजारों में मचा हड़कंप* *सतर्कता शाखा उपायुक्त पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ दुकानदारों से की अपील, सड़क और बरामदे पर नहीं करें अतिक्रमण, आमजन को हो रही परेशानी* जयपुर। परकोटे के बाजारों में जाम और अव्यवस्था के समाधान के लिए हेरिटेज निगम की सतर्कता शाखा अब युद्ध स्तर कर कार्रवाई कर रही है। एक विशेष अभियान के तहत शाखा ने दो दिन में 21 ट्रक सामान जब्त किया है, साथ ही 13 हजार रुपए परिवहन शुल्क वसूल किया है। इस संबंध में हेरिटेज निगम उपायुक्त सतर्कता पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि परकोटे में अस्थाई अतिक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही थी। ऐसे में सतर्कता शाखा को निर्देश दे कर सड़क और बरामदे पर किए जा रहे अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिसमें पुलिस निरीक्षक श्रीमोहन मीणा में नेतृत्व में विशेष टीम गठन पर राजस्व निरीक्षक जगदीश सरधना ने अस्थाई अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान गलियों में भी अतिक्रमण कर रहे थड़ी ठेलो को जब्त किया गया। दो दिन में कुल 21 ...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर मण्डलीय समिति (अजमेर और जोधपुर मण्डल) के माननीय सांसदों के साथ बैठक का आयोजन*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर मण्डलीय समिति (अजमेर और जोधपुर मण्डल) के माननीय सांसदों के साथ बैठक का आयोजन* *श्री भागीरथ चौधरी, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री सहित 11 सांसदगण ने हुए सम्मिलित* *सांसदो ने यात्री सुविधाओं और रेल परिवहन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए* उत्तर पश्चिम रेलवे पर अजमेर और जोधपुर मण्डल के क्षेत्राधिकार में आने वाले सांसदगणों के साथ मण्डलीय समिति की बैठक शुक्रवार दिनांक 19.09.2025 को प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में श्री भागीरथ चौधरी, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार, श्री दामोदर अग्रवाल, सांसद/ भीलवाड़ा, श्रीमती गनीबेन नागजी ठाकोर, सांसद/बनासकांठा, श्री हनुमान बेनीवाल, सांसद/नागौर, श्री लुंबाराम चौधरी, सांसद/जालौर, श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड, सांसद/राजसमंद, डॉ. मन्नालाल रावत, सांसद /उदयपुर, श्रीमती शोभनाबेन महेंद्रसिंह बरैया , सांसद/साबरकांठा, श्री उम्मेदा राम बेनीवाल, सांसद/बाड़मेर, श्री चुन्नीलाल गरासिया, सांसद (राज्यसभा) एवं श्री राजेंद्र गहलोत, सांसद(राज्यसभा) ने भाग लेकर यात्री सुविधाओं और रेल परिवहन को बेहतर बनाने के लिए सक...

हेरिटेज निगम की जर्जर भवनों पर कार्रवाई, दो भवन के जर्जर हिस्से किए ध्वस्त, दो भवन किया सीज*

चित्र
*हेरिटेज निगम की जर्जर भवनों पर कार्रवाई, दो भवन के जर्जर हिस्से किए ध्वस्त, दो भवन किया सीज* जयपुर। नगर निगम हेरिटेज के किशनपोल जोन ने परकोटे में जर्जर भवनों पर कार्रवाई करते हुए दो भवनों के जर्जर हिस्से को ध्वस्त कर दिया, वहीं दो अन्य भवन को खाली करा सीज किया है। इस संबंध में किशनपोल जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने बताया कि जोन कार्यालय की ओर से जर्जर भवनों के निरीक्षण के लिए बनी कमेटी को 14 जर्जर भवनों की रिपोर्ट रैफर की गई थी, जिनमें सात को पिछले सप्ताह ध्वस्त किया था, शुक्रवार को दो और भवन के जर्जर हिस्से को इंजीनियरिंग विंग की मदद से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सतर्कता शाखा की टीम भी मौजूद रहे। वहीं, लोहा मंडी नाटाणी के रास्ते में एक अन्य जर्जर भवन के नीचे संचालित गोदामों को अस्थाई रूप से सीज गोदाम संचालक को मरम्मत कराने के लिए पाबंद किया है।  *हवामहल जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने किया निरीक्षण, 11 जजर्र भवन मालिक को किया पाबंद, एक को किया सीज* वहीं, हवामहल आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने आमेर इलाके में 11 जर्जर भवन का निरीक्षण किया और संभावित खतरे को देखते हुए मकान में रहने वाले लोगो...

राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में महिला नीति व्याख्यान श्रृंखला में प्राकृतिक चिकित्सा एंव मोटे अनाज के लाभ और पर्यावरण जागरूकता पर व्याख्यान का आयोजन

चित्र
 राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में महिला  नीति व्याख्यान श्रृंखला में प्राकृतिक  चिकित्सा एंव मोटे अनाज के लाभ और  पर्यावरण जागरूकता पर  व्याख्यान  का  आयोजन   राज्य  महिला  नीति  समिति के  तत्वावधान में  महाविद्यालय में आयोजित होने वाली  गतिविधियों के क्रम में आज  प्राकृतिक  चिकित्सा के साथ  मोटे अनाज  की आज के जीवन मे बढ़ती  उपयोगीता और  पर्यावरण  के प्रति  जागरूक करने के संबंध में  व्याख्यान  आयोजित किये l महिला  नीति  की संयोजक  डॉ. मधुलिका सिंह ने  कार्यक्रम की अध्यक्षता के लिए महाविद्यालय  की  प्राचार्य  डॉ. अल्का  त्रिपाठी  को आमंत्रित किया  और  महाविद्यालय मे कृषि और किसान मंत्रालय  से पधारे डाॅ  राकेश  कु. मीणा एंव  साथियो का स्वागत किया  कि उन्होंने अपना अमूल्य  समय हमे दिया। कार्यक्रम की शुरुआत मे संयोजक  ने  प्राकृतिक  चिकित्सा   , मोटे अनाज...

नवरात्रि मेले के अवसर पर मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव*

चित्र
 *नवरात्रि मेले के अवसर पर मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर होगा अस्थाई ठहराव* रेलवे प्रशासन द्वारा नवरात्रि मेले में अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु मुम्बई सेट्रल-जयपुर-मुम्बई सेट्रल एक्सप्रेस का इन्द्रगढ स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12955, मुम्बई सेट्रल-जयपुर प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 21.09.25 से 01.10.25 तक मुम्बई सेट्रल से प्रस्थान करेगी वह इन्द्रगढ स्टेशन पर 08.39 बजे आगमन एवं 08.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 12956, जयपुर-मुम्बई सेट्रल प्रतिदिन एक्सप्रेस जो दिनांक 22.09.25 से 02.10.25 तक जयपुर से प्रस्थान करेगी वह इन्द्रगढ स्टेशन पर 16.27 बजे आगमन एवं 16.28 बजे प्रस्थान करेगी।

शिविर में पवन को मिली आवास की 50 हजार की प्रथम किश्त पवन ने कहा: कभी किराए के मकान में रहा करता था, अब आशियाने का सपना होगा पूरा

चित्र
 शिविर में पवन को मिली आवास की 50 हजार की प्रथम किश्त पवन ने कहा: कभी किराए के मकान में रहा करता था, अब आशियाने का सपना होगा पूरा राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार समस्त योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन एवं अंतिम छोर तक बैठे हर पात्र को लाभान्वित करने की दिशा में प्रतिबद्ध है। जिले के नगर परिषद क्षेत्र सनवाड़ में रहने वाले पवन छीपा का वर्षों पुराना सपना आखिरकार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 से पूरा हो गया। आयुक्त बृजेश राय ने बताया कि पवन छीपा पिछले 18 वर्षों से किराये के मकान में रहते हुए वेल्डिंग का काम करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। सालाना आय मात्र 1,20,000 रुपये होने से कभी अपना पक्का मकान बनाने की उम्मीद नहीं थी। एक ही कमरे में परिवार के साथ रहना कठिनाई भरा जीवन बन गया था। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 ने पवन के जीवन में नया मोड़ दिया। योजना की जानकारी मिलने के बाद पवन ने आवेदन किया, जिसकी जांच नगर परिषद राजसमंद के कर्मचारियों...

राजस्व रिकॉर्ड में 'प्रकाश' का सही नाम हुआ दर्ज, वर्षों से दर्ज था गलत नाम 'पप्पूलाल' प्रकाश प्रजापत के लिए राहत लेकर आया खरनोटा गाँव में लगा ग्रामीण सेवा शिविर

चित्र
 राजस्व रिकॉर्ड में 'प्रकाश' का सही नाम हुआ दर्ज, वर्षों से दर्ज था गलत नाम 'पप्पूलाल' प्रकाश प्रजापत के लिए राहत लेकर आया खरनोटा गाँव में लगा ग्रामीण सेवा शिविर राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार की ओर से संचालित ग्रामीण सेवा शिविर ग्रामवासियों के लिए राहत शिविर बनते जा रहे हैं।  कुम्भलगढ़ पंचायत समिति की ग्राम पंचायत खरनोटा में आयोजित शिविर के दौरान एक ऐसी ही मार्मिक सफलता कहानी सामने आई। ग्राम जवालिया निवासी श्री प्रकाश प्रजापत का नाम लंबे समय से राजस्व रिकार्ड में गलत रूप से पप्पूलाल दर्ज था। इस त्रुटि के कारण वे राज्य सरकार द्वारा किसानों को देय सभी परिलाभों से वंचित रह रहे थे। वर्षों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे प्रकाश प्रजापत ने इस शिविर में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी सुश्री साक्षी पुरी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए राजस्व अभिलेखों की शुद्धि के आदेश जारी किए। तत्पश्चात नायब तहसीलदार श्री सेवाराम ने तत्काल नामांतरण दर्ज कर उसकी प्रतिलिपि श्री प्रकाश प्रजापत को उपलब्ध करवाई। जैसे ही श...

खेत का बटवारा हुआ लेकिन जुड़ गई खुशियाँ, दो भाईयों के चेहरे पर लौटी मुस्कान प्रशासन ने लौटाया भरोसा, राज्य सरकार को दिया धन्यवाद

चित्र
 खेत का बटवारा हुआ लेकिन जुड़ गई खुशियाँ, दो भाईयों के चेहरे पर लौटी मुस्कान प्रशासन ने लौटाया भरोसा, राज्य सरकार को दिया धन्यवाद  राजसमंद / पुष्पा सोनी राजसमंद । जिले के ननाणा ग्राम पंचायत के टोकरा की ढाणी निवासी श्री धर्मसिंह एवं श्री प्रेमसिंह पुत्र श्री अर्जुनसिंह की वर्षों पुरानी समस्या आखिरकार ग्रामीण सेवा शिविर के माध्यम से हल हो गई। पिता के निधन के बाद दोनों भाईयों ने आपसी सहमति से कृषि भूमि का मौके पर विभाजन तो कर लिया था, लेकिन राजस्व रिकार्ड में अलग खाता नहीं खुलने के कारण वर्षों से उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा था। यह पीड़ा हर बार उन्हें हताश कर देती थी। जब राज्य सरकार द्वारा जिले के आमेट पंचायत समिति अंतर्गत ग्राम पंचायत खाखरमाला में आयोजित ग्रामीण सेवा शिविर की जानकारी मिली तो दोनों भाई आशा की किरण लेकर शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार से मिले। तुरंत कार्रवाई करते हुए भू-अभिलेख निरीक्षक और पटवारी को मौके पर भेजा गया, जिन्होंने विभाजन पत्र तैयार कर नकल प्रदान की। शाख नकल हाथों में आते ही दोनों भाईयों के चेहरे पर खुशी छलक पड़ी। वर्षों से रुका हुआ सप...

69 वीं खेल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यौराना पाटन के टी11 वर्षीय आयु वर्ग में छात्रों ने ब्लॉक स्तर पर पाटन में कबड्डी खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया

चित्र
  69  वीं खेल प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय न्यौराना पाटन के टी11 वर्षीय आयु वर्ग में छात्रों ने ब्लॉक स्तर पर पाटन में कबड्डी खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।बालकों ने विद्यालय का नाम रोशन किया खिलाड़ियों के कोच श्री नरेश कुमार व्याख्याता एवं श्री नेतराम लोमोद अध्यापक ने विद्यार्थियों के साथ खिलाड़ियों के साथ मेहनत की ।श्रीमती निर्मला देवी प्रधानाचार्य ने विद्यालय में कोच एवं खिलाड़ियों का मोमेंटो देकर सम्मान किया गया । कार्यक्रम में समस्त विद्यालय स्टाफ श्री युनुस कुरेशी ,ओमप्रकाश ,विजय कुमार,रोशनलाल,मनीष कुमार, मनफूल सिंह, शिशपाल, श्री चंद,सुभाष चंद ,कैलाश चंद उपस्थित रहे।खिलाड़ियों का उत्साह काबिले तारीफ था।👍👍

अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव राजेश गुप्ता के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन

चित्र
 अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव राजेश गुप्ता के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन जयपुर, अरण्य भवन परिसर में आज कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुट होकर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) श्री राजेश गुप्ता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। श्री प्रकाश चंद यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी एकत्र हुए और राजेश गुप्ता पर कर्मचारियों को निरंतर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों ने “राजेश गुप्ता हाय-हाय” के नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया। श्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया कि राजेश गुप्ता द्वारा लगातार अनुचित दबाव, अपमानजनक व्यवहार एवं प्रताड़ना की जा रही है, जिससे कार्य वातावरण प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि उच्च अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री फतेह बहादुर अजयवीर सिंह, श्री रामोतार पूरी, मेहराज खान कुरैशी, मांगी लाल परेवा, महिम जैन, किशन लाल मीणा, मुकेश सैनी, नरसी सैनी, अभय दाधीच, श्री अशोक शर्मा, श्री अरूप बैनर्...

बजट घोषणाओं को पूरा नहीं करने से कर्मचारियों में रोष।* *24 सितंबर के शहीद स्मारक जयपुर पर धरने को लेकर अरण्य भवन में गेट मीटिंग ।*

चित्र
*बजट घोषणाओं को पूरा नहीं करने से कर्मचारियों में रोष।*  *24 सितंबर के शहीद स्मारक जयपुर पर धरने को लेकर  अरण्य भवन में गेट मीटिंग ।* जयपुर 17 सितंबर, राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2025 में कर्मचारियों की घोषणाओ तथा दिनांक 24 सितंबर को शहीद स्मारक पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा दिए जा रहे धरने को लेकर आज प्रातः 11:00 बजे अरण्य भवन, जयपुर में गेट मीटिंग आयोजित की गई।  विभागीय समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश यादव ने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा नहीं करने,  समस्त संवर्ग की डीपीसी कराने तथा अन्य मांगों पर अरण्य भवन के समस्त कर्मचारी और अधिकारी इकट्ठे हुए। गेट मीटिंग में  कर्मचारियों ने वन विभाग के समस्त संवर्ग की डीपीसी,  एवं श्री राजेश गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव के खिलाफ कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के संबंध में अवगत कराया। विभागीय समिति वन विभाग के महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया इस संबंध में वन प्रशासन को ज्ञापन दिया गया और कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने एकजुट होकर...

करंट से बचने के तरीके बताए

चित्र
 करंट से बचने के उपाय   श्रीमान पुलिस महानिदेशक जयपुर के आदेश संख्या 4896 दिनांक 11 10 2022 की पालना में श्री विनोद शर्मा सेवा निवृत विद्युत अभियंता चोमू जयपुर आज दिनांक 19 9 2025 को थाना हाजा सदर जिला भीलवाड़ा पर उपस्थित होकर करंट से बचने के तरीके बताए इस दौरान कानी akharam 1344 v महिला कानी 991 ने डेमो दिया अंत में श्रीमान थानाधिकारी kelas ji ci साब ने सभी को धन्यवाद दिया