राशन कार्ड जारी होने पर जयराम सपेरा के चेहरे पर आई खुशी की झलक

 राशन कार्ड जारी होने पर जयराम सपेरा के चेहरे पर आई खुशी की झलक


जयपुर 19 सितम्बर। राज्य सरकार के आदेशो की पालना में ग्राम पंचायत कार्यालय भूडला परीसर मे बुधवार को ग्रामीण सेवा शिवर का आयोजन किया गया। शिविर  के दौरान आए अनेक ग्रामवासी अपने लम्बित कार्य करवाने के लिए उपस्थित हुए। इस दौरान शिविर प्रभारी तहसीलदार तूंगा राकेश कुमार मीणा की नजर ग्रामीण श्री जयराम पुत्र मांगी नाथ सपेरा पड़ी। जानकारी प्राप्त करने पर पता चला की ग्रामीण घूमन्तू श्रेणी से सम्बन्धित है और इसका राशन कार्ड 40 वर्ष उम्र बीत जाने पश्चात भी नहीं बना हुआ है। इसके पश्चात शिविर प्रभारी द्वारा इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल राशन कार्ड जारी करवाया गया। राशन कार्ड जारी होने के पश्चात ग्रामीण जयराम सपेरा के चेहरे पर खुशी झलक आई। बीना दस्तावेज के जयराम सरकारी योजना के लाभ से वंचित था उसे न तो राशन ही मिल रहा था न कोई सरकारी योजनाओं का लाभ।  अब उसे निशुल्क भूखण्ड आवंटन, पेन्शन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना एवं खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ मिल सकेगा। उसने राशन कार्ड जारी होने पर खुशी जाहिर करते हुए ग्रामीण सेवा शिविरों को राज्य सरकार की ओर से दी गई राहत करार दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई