डांडिया की रिदम पर झूमेंगे कदम, प्रेशियस क्लब ने किया पोस्टर का विमोचन - 24 सितंबर को होगा रंगारंग आयोजन, महिलाओं और युवाओं के लिए हजारों इनाम

 डांडिया की रिदम पर झूमेंगे कदम, प्रेशियस क्लब ने किया पोस्टर का विमोचन

- 24 सितंबर को होगा रंगारंग आयोजन, महिलाओं और युवाओं के लिए हजारों इनाम



उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। नवरात्रि पर्व को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। इसी कड़ी में महिलाओं के सामाजिक व सांस्कृतिक मंच प्रेशियस क्लब द्वारा आयोजित8 "रिदम डांडिया नाइट 2025" का पोस्टर विमोचन समारोह राजमंगल गार्डन में आयोजित किया गया। क्लब की डायरेक्टर प्रीति चपलोत एवं एग्जीक्यूटिव प्रियंका सिंघवी ने बताया कि यह आयोजन महिलाओं, युवाओं और बच्चों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है, जिसमें डांडिया के साथ सांस्कृतिक रंग भी घुलेंगे। पोस्टर विमोचन अवसर पर बतौर अतिथि के रू प में वरिष्ठ फिजियोथैरेपिस्ट एवं भारत विकास परिषद (पद्मिनी) की सचिव डॉ. बलदीप शर्मा, इनर व्हील दिवस प्रेसिडेंट नैना जैन, संतूर मॉम प्रेसिडेंट सुनीता सिंघवी, सखी क्लब प्रेसिडेंट नीतू सरूपरिया व सचिव रंजना चौधरी, क्लब की संरक्षिका मंजू सिंघटवाडिय़ा थी।  डांडिया नाइट की शुरुआत 24 सितंबर को रात 7 बजे माँ अम्बे की आरती के साथ होगी। इसके पश्चात डांडिया महोत्सव में किड्स, मेल, फीमेल और कपल के लिए प्रतियोगिताएं होंगी, जिनमें हजारों के इनाम व ट्रॉफियाँ प्रदान की जाएंगी। इस आयोजन में भाग लेने के लिए एंट्री फीस 100/- निर्धारित की गई है। साथ ही, महिलाओं के लिए रिदम 2025 - ऑनलाइन नवरात्रि क्वीन कॉन्टेस्ट भी आयोजित किया जा रहा है, जिसकी अंतिम तिथि 2 अक्टूबर है। डॉ. बलदीप शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि, "प्रेशियस क्लब लंबे समय से महिला सशक्तिकरण की दिशा में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। मैं बीते 8 से 10 वर्षों से ऐसी गतिविधियों से जुड़ी हूं और भविष्य में भी सहयोग करती रहूंगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई