बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूगल रोड में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित**
*बीकानेर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गूगल रोड में स्वावलंबी भारत अभियान के तहत उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम आयोजित**
****
बीकानेर में राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय गूगल रोड बीकानेर में उद्यमिता प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 19 /9/ 20 25 को हुआ।। इस अवसर पर मुख्य वक्ता वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती ज्योति ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि, स्वरोजगार आज के समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है ।उन्होंने स्वाव लंबी भारत अभियान की महता पर विस्तार से प्रकाश डाला। और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का आवाहन किया।
वरिष्ठ अध्यापक श्री धनराज सोनी ,ने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्वरोजगार के महत्व को समझाया और अभियान से विद्यालय को जोड़ने पर आभार व्यक्त किया। अभियान के जिला स्वावलंबन केंद्र मोहता चौक ,बीकानेर से पूर्ण कालिक कार्य कर्ता रघुवीर शर्मा ने स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत चल रहे कार्यों ,उद्यमिता एवं स्व रोजगार से जुड़ी जानकारी व निजी संस्थाओं तथा ईडब्ल्यूएस के अंतर्गत पढ़ाई के साथ कमाई करने के तरीकों पर जानकारी दी।। अर्थात एरन वाइल लरन ।
कार्यक्रम में विद्यालय के करीब 12 छात्र छात्राएं जो पढ़ाई के साथ-साथ काम कर स्व रोजगार कर रहे हैं। जैसे बाइक मिस्त्री ,ट्रक मिस्त्री, इलेक्ट्रॉनिक ट्रेंडिंग ,मेहंदी , पापड़ निर्माण आदि को अभियान के राष्ट्रीय परिषद सदस्य एवं टीम 11 के परमेश्वर अग्रवाल द्वारा सम्मानित किया गया ।। इस अवसर पर विद्यालय में रोजगार सेल का गठन किया गया।। जिसमें श्रीमती ज्योति को प्रभारी ,एवं श्री धनराज सोनी को सह प्रभारी, नियुक्त किया गया।
रघुवीर शर्मा ने बताया, कि समय-समय पर विद्यालय में विभिन्न प्रशिक्षण संस्थानों के सहयोग से स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम आयोजित किए रेस्टोरेंट छात्रों के साथ स्वरोजगार एवं कौशल विकास पर विस्तृत चर्चा भी हुई।
कार्यक्रम में परमेश्वर अग्रवाल ,आदित्य बिश्नोई श्रवण राइका ,अशोक जोशी, भवानी शंकर जाजड़ा ,कौशल शर्मा ,श्रीनाथ ,जय राम मंडा सहित कई कार्यकर्ताओं ने उपस्थित रहकर कार्यक्रम की सफलता पर शुभकामनाएं दी । कार्यक्रम के अंत में श्रीमती ज्योति ने सभी का आभार बताया और इसे भविष्य निर्माण की दिशा में अत्यंत उपयोगी कदम बताया।
रिपोर्टर :::: वॉइस ऑफ़ मीडिया:::: राजस्थान शिंभू सिंह शेखावत

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें