अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव राजेश गुप्ता के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन



 अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव राजेश गुप्ता के खिलाफ कर्मचारियों का प्रदर्शन



जयपुर,

अरण्य भवन परिसर में आज कर्मचारियों और अधिकारियों ने एकजुट होकर अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) श्री राजेश गुप्ता के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।


श्री प्रकाश चंद यादव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अधिकारी एवं कर्मचारी एकत्र हुए और राजेश गुप्ता पर कर्मचारियों को निरंतर प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उपस्थित कर्मचारियों ने “राजेश गुप्ता हाय-हाय” के नारे लगाकर अपना आक्रोश व्यक्त किया।


श्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया कि राजेश गुप्ता द्वारा लगातार अनुचित दबाव, अपमानजनक व्यवहार एवं प्रताड़ना की जा रही है, जिससे कार्य वातावरण प्रभावित हो रहा है। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि उच्च अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री फतेह बहादुर अजयवीर सिंह, श्री रामोतार पूरी, मेहराज खान कुरैशी, मांगी लाल परेवा, महिम जैन, किशन लाल मीणा, मुकेश सैनी, नरसी सैनी, अभय दाधीच, श्री अशोक शर्मा, श्री अरूप बैनर्जी,श्री अंजना वर्मा,  सतीश मारवाल सहित अन्य पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई