बजट घोषणाओं को पूरा नहीं करने से कर्मचारियों में रोष।* *24 सितंबर के शहीद स्मारक जयपुर पर धरने को लेकर अरण्य भवन में गेट मीटिंग ।*
*बजट घोषणाओं को पूरा नहीं करने से कर्मचारियों में रोष।*
*24 सितंबर के शहीद स्मारक जयपुर पर धरने को लेकर अरण्य भवन में गेट मीटिंग ।*
जयपुर 17 सितंबर, राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा 2025 में कर्मचारियों की घोषणाओ तथा दिनांक 24 सितंबर को शहीद स्मारक पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ एकीकृत के प्रदेश अध्यक्ष श्री गजेंद्र सिंह राठौड़ द्वारा दिए जा रहे धरने को लेकर आज प्रातः 11:00 बजे अरण्य भवन, जयपुर में गेट मीटिंग आयोजित की गई।
विभागीय समिति के अध्यक्ष श्री प्रकाश यादव ने कहा कि बजट घोषणाओं को पूरा नहीं करने, समस्त संवर्ग की डीपीसी कराने तथा अन्य मांगों पर अरण्य भवन के समस्त कर्मचारी और अधिकारी इकट्ठे हुए। गेट मीटिंग में कर्मचारियों ने वन विभाग के समस्त संवर्ग की डीपीसी, एवं श्री राजेश गुप्ता, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव के खिलाफ कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के संबंध में अवगत कराया। विभागीय समिति वन विभाग के महामंत्री चेतन कुमार नूनीवाल ने बताया इस संबंध में वन प्रशासन को ज्ञापन दिया गया और कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने एकजुट होकर अपने अधिकारों की लड़ाई को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि उच्च अधिकारियों द्वारा शीघ्र ही इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर श्री देवेन्द्र सिंह नरूका, श्री फतेह बहादुर अजयवीर सिंह, श्री नरेंद्र कराड़िया, श्री रामोतार पूरी, मेहराज खान कुरैशी, श्री घनश्याम सिंघल, श्री मांगी लाल परेवा, श्री सूरज मल, श्री महिम जैन, श्री किशन लाल मीणा, श्री मुकेश सैनी, श्री नरसी सैनी, श्री अभय दाधीच, श्री अशोक शर्मा, श्री अरूप बैनर्जी,श्री अंजना वर्मा, सतीश मारवाल सहित अन्य पदाधिकारी, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें