संदेश

सितंबर 4, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 अगस्त 2025 से सासाराम बिहार से प्रारंभ हुई "वोटर अधिकार यात्रा" का 1 सितंबर 2025 को पटना में समापन हुआ

चित्र
 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में 17 अगस्त 2025 से सासाराम बिहार से प्रारंभ हुई "वोटर अधिकार यात्रा" का 1 सितंबर 2025 को पटना में समापन हुआ । यात्रा में तेजस्वी यादव,दीपांकर भट्टाचार्य,मुकेश सहनी सहित इंडिया गठबंधन के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं का अपार सहयोग और समर्थन प्राप्त हुआ। यात्रा में बारां जिले के अटरू कस्बा निवासी वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गोविंद सिंह यादव उर्फ गोविंद अटलपुरी अपने स्वयं के द्वारा बनवाए गए बोलोरो कैंपर गाड़ी पर विशेष रथ के साथ "वोटर अधिकार यात्रा" से प्रारंभ से अंत तक साथ बने रहे‌। गोविंद ने बताया की यात्रा के दौरान राहुल गांधी सहित इंडिया गठबंधन के नेता तेजस्वी यादव,मुकेश साहनी, दीपांकर भट्टाचार्य आदि के साथ प्राचीन देव सूर्य मंदिर में दर्शन का अवसर मिला - हर अंधकार से लड़ कर न्याय के सूर्योदय की ओर बढ़ते रहने की प्रेरणा मिली। रथ पर साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल, दे दी हमें आजादी बिना खडक बिना ढाल की धुन/गाना बजाते हुए रथ लेकर राहुल गांधी के आगे आगे चलता था। "वोटर अधिकारी यात्रा" जन आंदोलन का रूप ले चुकी है। उ...

विद्याधर नगर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस*

चित्र
 *विद्याधर नगर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस* विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज बृहस्पतिवार, 4 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस मनाया गया। भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को हर वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय वरिष्ठतम संकाय सदस्या डॉ. सुमन ढाका के द्वारा की गयी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वितीय की अधिकारी पंकज कुमारी के द्वारा किया गया। पंकज कुमारी ने एक शिक्षक की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का समाज में महत्व एवं जिम्मेदार नागरिक निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने भी शिक्षकों के प्रति अपना आभार जताते हुए अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुमन ढाका ने सभी छात्राओं को का...

कार्यकर्ता व योग साधक S.K. मेहरिया जी के रिटायरमेंट पार्टी मे शामिल हुए, महरिया जी को माल्यार्पण व पतंजलि पुस्तक भेंट कर स्वागत किया।

चित्र
 आज हमारे सक्रिय कार्यकर्ता व योग साधक S.K. मेहरिया जी के रिटायरमेंट पार्टी मे शामिल हुए, महरिया जी को माल्यार्पण व पतंजलि पुस्तक भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम में ----     हनुमान आर्य जिला प्रभारी भारत स्वाभिमान अर्चना रोलानियां महिला जिला प्रभारी करणी सिंह पालावत, जिला विधि प्रकोष्ठ प्रभारी, डॉ. आर एन यादव, रितेश भंडारी तहसील प्रभारी वह योग साधक कार्यकर्ता हेमराज जी कुमावत, मनोहर जी गुप्ता शामिल हुए।  वह अन्य योग साधक कार्यकर्ता बाद में आ रहे थे

राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर मंडल की ऑर्गेनाइजर मीटिंग ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन

चित्र
 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर मंडल की ऑर्गेनाइजर मीटिंग ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर मंडल की संभाग स्तरीय ऑर्गेनाइजर ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन 4 सितंबर 2025 दोपहर 3:15 बजे से 5:10 तक किया गया । जिसमें दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, श्रीमती नीता शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड   बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर  श्रीमती इन्दू तंवर सी ओ गाइड जयपुर, शरद शर्मा  सी ओ स्काउट जयपुर, श्रीमती रितु शर्मा सी ओ गाइड जयपुर श्रीमती विजयलक्ष्मी  सी ओ गाइड गाइड अलवर,  राजेंद्र प्रसाद मीणा सी ओ स्काउट अलवर प्रदीप कुमार  सीओ स्काउट दोसा सुश्री निरमा मीणा सीओ गाइड दोसा ने भाग लिया मीटिंग के दौरान मासिक उपस्थिति,कार्यालय सुव्यवस्था,   मूवमेंट रजिस्टर , मासिक प्रस्तावितकार्यक्रम,  शिविर संबंधी सूचना , लेखा संधारण , ऑडिट,जिला कौंसिल  प्रतिवेदन प्रकाशन, जिला कार्यकारिणी व उनकी मिनिट्स , भौतिक सत्यापन , राष्ट्रीय गतिविधि अलवर  कोटामनी,स्टीकर राशि  संख्यात्मक ,गुणात्मक  बेसिक...

जुलाई सेशन के इग्नू प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 15 तक बढ़ाई।

चित्र
 जुलाई सेशन के इग्नू प्रवेश आवेदन की अंतिम तिथि 15 तक बढ़ाई। लक्ष्मणगढ़ शहर के स्थानीय श्री भगवानदास तोदी महाविद्यालय में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली की ओर से संचालित इग्नू अध्ययन केन्द्र 2312 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के विभिन्न कोर्स, डिप्लामा, सर्टिफिकेट के लिए फ्रेश व रि-रजिस्ट्रेशन की प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। केंद्र के HOI डॉ एन एस नाथावत व समन्वयक डॉ जितेन्द्र कांटिया ने बताया कि इग्नू में लगभग 300 से अधिक कार्यक्रम छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध हैं। जिनमें विद्यार्थियों के लिए डीईसीई (प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल व शिक्षा में डिप्लोमा) व योग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी इस अध्ययन केन्द्र पर संचालित है। इग्नू की ओर से एससी व एसटी वर्ग के छात्र- छात्राओं को स्नातक कार्यक्रम में प्रवेश शुल्क में 50 प्रतिशत छूट दी जा रही है। इस वर्ग के विद्यार्थियों को समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी छात्रवृति योजना का लाभ भी दिया जाएगा। प्रवेश आवेदन इग्नू की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिशन पोर्टल से ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। जुलाई ...

वृक्षम अमृतम द्वारा तुलसी और गमले वितरित l

चित्र
 वृक्षम अमृतम द्वारा तुलसी और गमले वितरित l  राकेश जैन राजस्थान उदयपुर वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान द्वारा देवझूलनी एकादशी के अवसर पर 71 तुलसी और 21 गमले शिव शंकर गोशाला कलड़वास मे वितरित किए गए l मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बीया ने बताया कि इस अवसर पर गोशाला सचिव शालिनी राजावत द्वारा वृक्षम के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, एग्जीक्यूटिव सदस्य जितेंद्र सिंह भाटी और महेश उपाध्याय को तिलक और ऊपरना पहनाकर स्वागत किया गया l गोपेश शर्मा ने तुलसी के महत्व पर उपस्थित भक्तों को समझाया l भूपेंद्र शर्मा द्वारा हवन और गणेश डांगी द्वारा योग करवाया गया l इस अवसर पर गोशाला में कॉल सेंटर का भी अनावरण किया गया l

प्रो. बीएल वर्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरू नियुक्त

चित्र
प्रो. बीएल वर्मा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के कुलगुरू नियुक्त वीएमओयू को देश का शीर्ष मुक्त विश्वविद्यालय बनाना रहेगी प्राथमिकता : प्रो.बीएल वर्मा, कुलगुरु कोटा/उदयपुर, 04 सितम्बर, राजस्थान के राज्यपाल एवं कुलाधिपति, श्री हरिभाऊ बागडे ने राज्य सरकार के परामर्श से विख्यात शिक्षाविद प्रो.बीएल वर्मा, डीन एवं संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्यवसाय प्रशासन विभाग,मोहन लाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर को वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा का कुलगुरू नियुक्त किया है। वर्तमान में प्रो. वर्मा एमएलएसयू में व्यावसायिक प्रशासन विभागाध्यक्ष,अधिष्ठाता-डीन,वाणिज्य महाविद्यालय के रूप में कार्यरत हैं। वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा के नवनियुक्त कुलगुरु प्रो. बी.एल. वर्मा के लिए यह न केवल उनके लिए एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि राजस्थान के दूरस्थ शिक्षा जगत के लिए भी एक महत्वपूर्ण अवसर है, क्योंकि प्रो.बीएल वर्मा एक ऐसे शिक्षाविद् हैं जिन्होंने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित और प्रेरणादायी योगदान दिया है। प्रो. वर्मा की अकादमिक यात्रा उत्कृष्टता और नेतृत्व की मिसाल रही है...

उत्तर पश्चिम रेलवे पर मण्डलीय समिति (जयपुर और बीकानेर मण्डल) के माननीय सांसदों के साथ बैठक का आयोजन* *श्री भागीरथ चौधरी, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री सहित 11 सांसदगणो ने भाग लिया* *सांसदो ने यात्री सुविधाओं और रेल परिवहन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए*

चित्र
 *उत्तर पश्चिम रेलवे पर मण्डलीय समिति (जयपुर और बीकानेर मण्डल) के माननीय सांसदों के साथ बैठक का आयोजन* *श्री भागीरथ चौधरी, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री सहित 11 सांसदगणो ने भाग लिया* *सांसदो ने यात्री सुविधाओं और रेल परिवहन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए* उत्तर पश्चिम रेलवे पर जयपुर और बीकानेर मण्डल के क्षेत्राधिकार में आने वाले सांसदगणों के साथ मण्डलीय समिति की बैठक आज दिनांक 04.09.2025 को प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में श्री भागीरथ चौधरी, माननीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री, भारत सरकार, श्रीमती मंजू शर्मा, माननीय सांसद-जयपुर, श्री राव राजेन्द्र सिंह, माननीय सांसद-जयपुर ग्रामीण, श्री घनश्याम तिवाड़ी, माननीय सांसद-राज्यसभा (राजस्थान), श्री धर्मबीर सिंह, माननीय सांसद-भिवानी महेन्द्रगढ़, श्री अमरा राम, माननीय सांसद-सीकर, श्री मुरारी लाल मीना, माननीय सांसद-दौसा, श्री कुलदीप इंदौरा, माननीय सांसद-गंगानगर, श्री राहुल कास्वां, माननीय सांसद-चूरू, श्री हरीश चन्द्र मीना, माननीय सांसद-टोंक सवाई माधोपुर, श्री बृजेन्द्र सिंह ओला, माननीय सांसद-झुंझुनू ने भाग लेकर यात्री सुव...

शहर चलो अभियान 2025 अभियान से पूर्व प्री कैंप का हुआ आगाज निगम हेरिटेज की ओर से किशनपोल जोन और हवामहल जोन क्षेत्र में लगाए गए प्री कैंप

चित्र
शहर चलो अभियान 2025 अभियान से पूर्व प्री कैंप का हुआ आगाज निगम हेरिटेज की ओर से किशनपोल जोन और हवामहल जोन क्षेत्र में लगाए गए प्री कैंप किशनपोल जोन के वार्ड 62,66 के निवासियों के लिए मंडी खटीकन स्थित सामुदायिक केंद्र में लगाया गया प्री कैंप  जोन उपायुक्त दिलीप भंभानी ने किया कर रहे प्री कैंप की मॉनिटरिंग वहीं, हवामहल आमेर जोन के वार्ड 1,2 का प्री कैंप का आयोजन कुंडा स्थित फायर स्टेशन पर, और वार्ड 3,4 का प्री कैंप लग रहा जाजोलाई की तलाई स्थित तेजाजी के मंदिर में  प्री कैंप में आमजन अपनी शिकायत लेकर पहुंच रहे शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ निधि पटेल ने दिए निर्देश  जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, लाइट, सीवर, सफाई, जलभराव जैसी समस्याओं को लेकर पहुंच रहे स्थानीय निवासी  प्री कैंप में जनप्रतिनिधि भी सक्रिय आमजन की समस्याओं को लेकर त्वरित निस्तारण के लिए कर रहे सहयोग

एक शाम देश के नाम में देश के सम्मान मे व शहीदों कि शहादत मे कार्यक्रम रखा गया*

चित्र
 *एक शाम देश के नाम में देश के सम्मान मे व शहीदों कि शहादत मे कार्यक्रम रखा गया* उदयपुर-गणेश महोत्सव कार्यक्रम सेक्टर 9 डी ब्लॉक सवीना में शिव शक्ति विकास समिति के कार्यकर्ता द्वारा एक शाम देश के नाम में देश के सम्मान व शहीदों कि शहादत मे कार्यक्रम रखा गया जिसमें कई बच्चों ने भाग लिया एवं यहां के कार्यकर्ता ने भी भाग लिया  इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीनियर न्यूरो फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. जितेन्द्र मेघवाल रहे ।विशिष्ट अतिथि कपिल राठोड़ ,समाज सेवी विनोद रैगर कार्यक्रम में अथिति रहे।कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष बगदीराम तंतकार, उपाध्यक्ष गणेश चोधरी प्रचार मंत्री सत्यनारायण चौबीसा सुरेश भावसार, जितेन्द्र शर्मा,लालुराम लोहार , शंकर  लोहार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोजूद रहें।