वृक्षम अमृतम द्वारा तुलसी और गमले वितरित l
वृक्षम अमृतम द्वारा तुलसी और गमले वितरित l
राकेश जैन राजस्थान उदयपुर वृक्षम अमृतम सेवा संस्थान द्वारा देवझूलनी एकादशी के अवसर पर 71 तुलसी और 21 गमले शिव शंकर गोशाला कलड़वास मे वितरित किए गए l
मीडिया प्रभारी नरेश पूर्बीया ने बताया कि इस अवसर पर गोशाला सचिव शालिनी राजावत द्वारा वृक्षम के अध्यक्ष गोपेश शर्मा, एग्जीक्यूटिव सदस्य जितेंद्र सिंह भाटी और महेश उपाध्याय को तिलक और ऊपरना पहनाकर स्वागत किया गया l
गोपेश शर्मा ने तुलसी के महत्व पर उपस्थित भक्तों को समझाया l भूपेंद्र शर्मा द्वारा हवन और गणेश डांगी द्वारा योग करवाया गया l
इस अवसर पर गोशाला में कॉल सेंटर का भी अनावरण किया गया l
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें