विद्याधर नगर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस*
*विद्याधर नगर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज में मनाया गया शिक्षक दिवस*
विद्याधर नगर, राजकीय कन्या महाविद्यालय विद्याधर नगर में आज बृहस्पतिवार, 4 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट प्रथम एवं द्वितीय के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक दिवस मनाया गया।
भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस को हर वर्ष शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय वरिष्ठतम संकाय सदस्या डॉ. सुमन ढाका के द्वारा की गयी। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट द्वितीय की अधिकारी पंकज कुमारी के द्वारा किया गया। पंकज कुमारी ने एक शिक्षक की राष्ट्र निर्माण में भूमिका विषय पर अपने विचार प्रस्तुत किये। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम के अधिकारी वीरेंद्र वर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का समाज में महत्व एवं जिम्मेदार नागरिक निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने भी शिक्षकों के प्रति अपना आभार जताते हुए अपने विचार प्रकट किये। कार्यक्रम के अंत में डॉ. सुमन ढाका ने सभी छात्राओं को कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु धन्यवाद दिया और आगामी कार्यक्रमों में इसी उत्साह से भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान डॉ. सुमन ढाका, पंकज कुमारी, वीरेंद्र वर्मा, महेश कुमार कुमावत और महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें