एक शाम देश के नाम में देश के सम्मान मे व शहीदों कि शहादत मे कार्यक्रम रखा गया*
*एक शाम देश के नाम में देश के सम्मान मे व शहीदों कि शहादत मे कार्यक्रम रखा गया*
उदयपुर-गणेश महोत्सव कार्यक्रम सेक्टर 9 डी ब्लॉक सवीना में शिव शक्ति विकास समिति के कार्यकर्ता द्वारा एक शाम देश के नाम में देश के सम्मान व शहीदों कि शहादत मे कार्यक्रम रखा गया जिसमें कई बच्चों ने भाग लिया एवं यहां के कार्यकर्ता ने भी भाग लिया
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सीनियर न्यूरो फिजियोथेरेपिस्ट
डॉ. जितेन्द्र मेघवाल रहे ।विशिष्ट अतिथि कपिल राठोड़ ,समाज सेवी विनोद रैगर कार्यक्रम में अथिति रहे।कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष बगदीराम तंतकार, उपाध्यक्ष गणेश चोधरी प्रचार मंत्री सत्यनारायण चौबीसा सुरेश भावसार, जितेन्द्र शर्मा,लालुराम लोहार , शंकर लोहार आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मोजूद रहें।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें