राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर मंडल की ऑर्गेनाइजर मीटिंग ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन

 राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर मंडल की ऑर्गेनाइजर मीटिंग ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन



राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जयपुर मंडल की संभाग स्तरीय ऑर्गेनाइजर ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन 4 सितंबर 2025 दोपहर 3:15 बजे से 5:10 तक किया गया । जिसमें दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, श्रीमती नीता शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड 

 बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर 

श्रीमती इन्दू तंवर सी ओ गाइड जयपुर,

शरद शर्मा  सी ओ स्काउट जयपुर,

श्रीमती रितु शर्मा सी ओ गाइड जयपुर

श्रीमती विजयलक्ष्मी  सी ओ गाइड गाइड अलवर,

 राजेंद्र प्रसाद मीणा सी ओ स्काउट अलवर

प्रदीप कुमार  सीओ स्काउट दोसा

सुश्री निरमा मीणा सीओ गाइड दोसा ने भाग लिया

मीटिंग के दौरान मासिक उपस्थिति,कार्यालय सुव्यवस्था, 

 मूवमेंट रजिस्टर ,

मासिक प्रस्तावितकार्यक्रम,  शिविर संबंधी सूचना ,

लेखा संधारण ,

ऑडिट,जिला कौंसिल 

प्रतिवेदन प्रकाशन,

जिला कार्यकारिणी व उनकी मिनिट्स ,

भौतिक सत्यापन ,

राष्ट्रीय गतिविधि अलवर 

कोटामनी,स्टीकर राशि 

संख्यात्मक ,गुणात्मक

 बेसिक कोर्स व अन्य राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय राज्य स्तर पर सहभागिता,19वीं राष्ट्रीय जंबूरी लखनऊ पंजीकरण, सहित अनेक विषयों पर सभी आर्गेनाइजर्स के साथ दोनों सहायक राज्य संगठन आयुक्त  ने बिंदुवार चर्चा की। श्रीमती नीता शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त गाइड द्वारा धन्यवाद के साथ मीटिंग का समापन किया गया। मीटिंग का संचालन  दामोदर प्रसाद शर्मा सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट जयपुर संभाग ने किया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला