संदेश

अगस्त 24, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

डॉ. अशोक दुबे की अध्यक्षता में सेवा भारती समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न --

चित्र
 डॉ. अशोक दुबे की अध्यक्षता में सेवा भारती समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय सेवा भारती समिति, जयपुर, मालवीय भाग द्वारा 13 वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया !  इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेम कुमार चुग (व्यवसाई एवं समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि कैलाश तिवारी( पूर्व प्रबंधक il, कोटा), मुख्य वक्ता हनुमान सिंह भाटी( महानगर मंत्री सेवा भारती, जयपुर)रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.अशोक दुबे, समाजसेवी द्वारा की गई!  इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के 86, छात्र, छात्राओं को मैडल, प्रमाण पत्र, फोल्डर, शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।

बारिश के बावजूद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने उमडे युवा —डॉ.हनुमान बराला के जन्मदिन पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 464 यूनिट एकत्र

चित्र
 बारिश के बावजूद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने उमडे युवा —डॉ.हनुमान बराला के जन्मदिन पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 464 यूनिट एकत्र —डॉ.बराला को दूर के जिलों से भी बधाई देने आए लोग चौमूं. बारिश के बावजूद युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे रक्त दान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन होता है। यह दिखाता है कि युवा रक्त की आवश्यकता और जीवन बचाने के महत्व को समझते हैं, ऐसा ही नजारा रविवार को शहर के जयपुर रोड राधास्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर पर हॉस्पिटल के निदेशक एवं द हेल्पिंग यूथ क्लब अध्यक्ष, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव डॉ.हनुमान बराला के जन्म दिन पर आयोजित हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान देखने को मिला। इस दौरान सीकर, झुन्झुनू, चुरू, नागौर, अजमेर, अलवर सहित जयपुर जिले के हजारों लोग जनसेवक डॉ.हनुमान बराला का साफा व माल्यार्पण कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने उमडे। इस दौरान आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 464 युवाओं ने जोश के साथ स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ बडी संख्या में महिला...

सलिला संस्था व राजस्थान साहित्य अकादमी के सांझे में 16वॉ राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन का भव्य आयोजन

चित्र
 सुनील कुमार मिश्रा  राजस्थान उदयपुर  साहित्य और संस्कृति के प्रति समर्पित सलिला संस्था व राजस्थान साहित्य अकादमी के सांझे में आज 16वॉ राष्ट्रीय बाल साहित्यकार सम्मेलन का भव्य आयोजन प्रसार शिक्षा निदेशालय के सभागार में आयोजित किया।  “उद्घाटन, लोकार्पण एवं सम्मान” सत्र की अध्यक्षता  डॉ. अजीत कुमार कर्नाटक कुलपति, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जयंती रंगनाथन नंदन की संपादक एवं एक्जीक्यूटिव एडिटर, हिंदुस्तान समूह  एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सतीश कुमार, श्याम पलट पांडेय, कुमुद वर्मा तथा संस्था अध्यक्षा एवं संयोजक डॉ. विमला भंडारी मंचासीन रहे। मां शारदा के समक्ष अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वंदना शकुंतला स्वरूपरिया से कार्यक्रम का शुभारंभ के बाद दीपा पंथ ने संस्था गीत प्रस्तुत किया। स्वागत गीत मधु माहेश्वरी तथा बालगीत पाखी जैन ने प्रस्तुत किए। विषय प्रवर्तन डॉ. विमला भंडारी ने किया। इस अवसर पर डॉ विमला भंडारी द्वारा लिखित पुस्तक “अमेरिका से मुलाकात” एवं सम्पादित “सलिल प्रवाह” पत्रिका का विमोचन मंचासी...

प्रधानमंत्री अहमदाबाद में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे*

चित्र
 *प्रधानमंत्री 25-26 अगस्त को गुजरात का दौरा करेंगे* *प्रधानमंत्री अहमदाबाद में 5,400 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे* *परियोजनाएँ कई क्षेत्रों को कवर करती हैं: शहरी विकास, ऊर्जा, सड़क और रेलवे* *मेक इन इंडिया की सफलता के एक प्रमुख उदाहरण के रूप में, प्रधानमंत्री हंसलपुर में 100 से अधिक देशों में निर्यात के लिए सुजुकी के पहले वैश्विक बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन "ई विटारा" को हरी झंडी दिखाएंगे* *प्रधानमंत्री टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे - जो हरित ऊर्जा के क्षेत्र में भारत के आत्मनिर्भर बनने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है* प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 25-26 अगस्त को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। वह 25 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे अहमदाबाद के खोडलधाम मैदान में 5,400 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। 26 अगस्त को सुबह लगभग 10:30 बजे, प्रधानमंत्री अहमदाबाद के हंसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्...

इको फ्रेंडली गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन स्काउट एवं इको क्लब सदस्यों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया

चित्र
 इको फ्रेंडली गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन  स्काउट एवं इको क्लब सदस्यों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड  व पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भारत सरकार के पर्यावरण शिक्षा कार्यक्रम के तहत आज बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट के निर्देशानुसार  जिला स्तरीय इको फ्रेंडली गणेश जी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन स्काउट गाइड प्रशिक्षण केंद्र बनाथला पर किया गया। जिसमें 100 अधिक स्काउट व इको क्लब सदस्यों ने भाग लिया । सभी ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रकारों के गणेश जी बनाए और समाज को भी गणेश चतुर्थी पर इको फ्रेंडली गणेश जी बनाने का संदेश दिया। इस प्रतियोगिता में विकास कुमार प्रथम स्थान, चेतन टेलर द्वितीय स्थान और कुंदन रेगर तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को रामलाल चौधरी (सचिव स्थानीय संघ दांता ) व एडीसी हनुमान प्रसाद सिंघल ने सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में लीडर ट्रेनर  पीडी कुमावत, फूल मोहम्मद, हनुमान प्रसाद सिंघल, डॉ मोहन सिंह महला, हेमराज कुमावत, नारायण सिंह महला, तुलसीराम कुमावत, जगदीश प्रसाद मीणा, प्रहलाद राय शर्मा,चंद्राराम जाट, अ...

नीमकाथाना नगर पालिका का भेदभाव पूर्ण रवैया**

 *नीमकाथाना नगर पालिका का भेदभाव पूर्ण रवैया** भूतपूर्व नगर परिषद वर्तमान नगर पालिका नीमकाथाना के द्वारा स्टेट हाईवे  जयपुर से  सिंघाना पर सफाई कर्मी लिपा पोती करतें हैं। जैसे नगर पालिका कि ओर जलपात्र रखे हुए निराश्रित गोवंश के लिए उनमें कचरा भरा रहता है और अपशिष्ट पदार्थ भरें रहते हैं ,जिसमें जीवजंतु व कीड़े लगते हैं । और  गंदगी का आलम रहता है। जैसा कि वीडियो में दिखाएं गए कि दरों के आगे रितिका डेंसिटी का ढेर कर दिया जाता है जो कि नहीं होना चाहिए और सफाई भी निमित्त नहीं होती वह के रह वासियों ने बताया कि नगर परिषद ही उस समय लगभग 5:30 बजे इस मुख्य स्टेट हाईवे पर  सफाई हो जाया करती थी। लेकिन अब एक हप्ते में दो या तीन बार बहुत मुश्किल से होती है । और होती है, तो वह इस प्रकार होती है। और नगरपालिका की द्वारा वर्तमान में कतली कण की गाड़ी भी दो दो दिनों तक लगातार नहीं आती जिससे भी घरों के लोगों ने नगर पालिका के द्वारा रखी गजल पात्रोंयह कतरा पात्र बना दिया तो कुछ वार्ड में को यह कतरा पात्र बना दिया और कहीं कई वार्ड में पीपल के पेड़ के नीचे ही यह कतरा पात्र बना दिया तो क...