डॉ. अशोक दुबे की अध्यक्षता में सेवा भारती समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न --
डॉ. अशोक दुबे की अध्यक्षता में सेवा भारती समिति का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! स्थानीय सेवा भारती समिति, जयपुर, मालवीय भाग द्वारा 13 वाँ प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया ! इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रेम कुमार चुग (व्यवसाई एवं समाजसेवी), विशिष्ट अतिथि कैलाश तिवारी( पूर्व प्रबंधक il, कोटा), मुख्य वक्ता हनुमान सिंह भाटी( महानगर मंत्री सेवा भारती, जयपुर)रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.अशोक दुबे, समाजसेवी द्वारा की गई! इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के 86, छात्र, छात्राओं को मैडल, प्रमाण पत्र, फोल्डर, शील्ड देकर सम्मानित किया गया ।