बारिश के बावजूद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने उमडे युवा —डॉ.हनुमान बराला के जन्मदिन पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 464 यूनिट एकत्र
बारिश के बावजूद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने उमडे युवा
—डॉ.हनुमान बराला के जन्मदिन पर आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 464 यूनिट एकत्र
—डॉ.बराला को दूर के जिलों से भी बधाई देने आए लोग
चौमूं. बारिश के बावजूद युवाओं ने स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे रक्त दान के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और समर्पण का प्रदर्शन होता है। यह दिखाता है कि युवा रक्त की आवश्यकता और जीवन बचाने के महत्व को समझते हैं, ऐसा ही नजारा रविवार को शहर के जयपुर रोड राधास्वामी बाग स्थित बराला हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेन्टर पर हॉस्पिटल के निदेशक एवं द हेल्पिंग यूथ क्लब अध्यक्ष, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव डॉ.हनुमान बराला के जन्म दिन पर आयोजित हुए स्वैच्छिक रक्तदान शिविर के दौरान देखने को मिला। इस दौरान सीकर, झुन्झुनू, चुरू, नागौर, अजमेर, अलवर सहित जयपुर जिले के हजारों लोग जनसेवक डॉ.हनुमान बराला का साफा व माल्यार्पण कर जन्मदिन की शुभकामनाएं देने उमडे। इस दौरान आयोजित हुए रक्तदान शिविर में 464 युवाओं ने जोश के साथ स्वैच्छिक रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में युवाओं के साथ बडी संख्या में महिला शक्ति ने भी रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में बारिश ने विघ्न तो डाला, लेकिन विपरीत मौसम के बीच युवाओं ने पूर्ण जोश के साथ 464 यूनिट रक्त संग्रह किया। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस सचिव डॉ.बराला ने कहा कि रक्तदान एक पुण्य कार्य है, जिससे हम किसी अनजान जरूरतमंद को जीवनदान दे सकते हैं। यह मानवता की सेवा का सबसे प्रभावी माध्यम है। इससे पहले आगंतुक हजारों लोगों ने डॉ.हनुमान बराला का साफा व माल्यार्पण कर स्वागत कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। साथ ही डॉ.बराला से केक भी कटवाया। अंत में डॉ.बराला ने सभी आगंतुकों व फोन पर बधाई देने वालों शुभचिंतकों का तहेदिल से आभार जताते हुए कहा कि जन्मदिन पर जो मान—सम्मान, प्यार मिला है उसके लिए वे जीवन भर आभारी है। इधर रक्तदान शिविर के दौरान रक्तदाताओं को माल्यार्पण व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।

टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें