नीमकाथाना नगर पालिका का भेदभाव पूर्ण रवैया**

 *नीमकाथाना नगर पालिका का भेदभाव पूर्ण रवैया**


भूतपूर्व नगर परिषद वर्तमान नगर पालिका नीमकाथाना के द्वारा स्टेट हाईवे  जयपुर से  सिंघाना पर सफाई कर्मी लिपा पोती करतें हैं। जैसे नगर पालिका कि ओर जलपात्र रखे हुए निराश्रित गोवंश के लिए उनमें कचरा भरा रहता है और अपशिष्ट पदार्थ भरें रहते हैं ,जिसमें जीवजंतु व कीड़े लगते हैं । और  गंदगी का आलम रहता है।

जैसा कि वीडियो में दिखाएं गए कि दरों के आगे रितिका डेंसिटी का ढेर कर दिया जाता है जो कि नहीं होना चाहिए और सफाई भी निमित्त नहीं होती वह के रह वासियों ने बताया कि नगर परिषद ही उस समय लगभग 5:30 बजे इस मुख्य स्टेट हाईवे पर  सफाई हो जाया करती थी। लेकिन अब एक हप्ते में दो या तीन बार बहुत मुश्किल से होती है । और होती है, तो वह इस प्रकार होती है।

और नगरपालिका की द्वारा वर्तमान में कतली

कण की गाड़ी भी दो दो दिनों तक लगातार नहीं आती जिससे भी घरों के लोगों ने नगर पालिका के द्वारा रखी गजल पात्रोंयह कतरा पात्र बना दिया तो कुछ वार्ड में को यह कतरा पात्र बना दिया और कहीं कई वार्ड में पीपल के पेड़ के नीचे ही यह कतरा पात्र बना दिया तो कुछ वार्ड में सीमेंट ईट पानी की टंकी के यहां सटा कर कि कुरा पात्र बनाया गया और कचरे का ढेर कर दिया जाता है ।

 ऐसा यहां नीमकाथाना नगर पालिका में प्रत्यक्ष में देखा जा सकता है।।

पूर्व में में न्यूज़ यह न्यूज़ प्रिंट मीडिया में भी चल चुकी है लेकिन फिर भी जिम्मेवार अधिकारी संज्ञान में  नहीं ले रहे। विडंबना यह है कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा   अधिशासी अधिकारी की पोस्ट आयुक्त सुरेश कुमार मीणा के स्थानांतरण होने के बाद रिक्त पड़ी है। *क्या राजस्थान सरकार के पास नीमकाथाना के लिए अधिशासी अधिकारी नहीं है नीमकाथाना नगर पालिका में इस अधिकारी की पोस्ट के अलावा और भी सैकड़ों पोस्टें खाली है । जिन पर कोई कार्य नहीं कर रहा और लीपापोती  के लिए आग बुझाने वाले अग्नि शमन सेवा के युवक व युवतियां भिन्न-भिन्न कार्यों को अंजाम दे रही है।। जिनका उन्हें नॉलेज भी नहीं था सु

उन्है लैटर लिखना भी नहीं आता ? उनके भरोसे विगत 2 ढाई वर्षों से अग्नि शमन सेवा के कार्मिकों को जिन्हें ऑफिस सम्बन्धी अधिकारी में लगा रखा है ⁉️ जिसका उन्हें रती भर भी नालेज नहीं है, लेकिन महज खाना पूर्ति से और काम चलाने के लिए आम जनों को चक्कर पे चक्कर कटवाते  हैं,,, लेकिन उनका कार्य नहीं हो पाता। 

इसलिए स्वायत्त शासन विभाग जयपुर के सुप्रीमो अधिकारी, और विभाग के माननीय मंत्री, महोदय श्री झाबर सिंह खर्रा इस नीमकाथाना नगर पालिका जो कि पहले नगर परिषद थी। उसकी दुर्दशा को अविलंब सुधारी जाए  । और सैकड़ों की संख्या में रिक्त पदों को भी अति शीघ्र भरा जाए।। जिससे कि लोगों के सही और व्यवस्थित सुचारु रुप से कार्य  समय पर करना सुनिश्चित हो सके।।।

रिपोर्टर::: वॉइस ऑफ़ मीडिया::: सीकर नीमकाथाना राजस्थान , शिंभूसिंह शेखावत

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

चोंमू के निकट ग्राम पंचायत कानपुरा के शंभूपुरा गांव में तालाब की भूमि पर कब्जा करने का मामला

श्री के. सी. ए. अरुण प्रसाद को वन्यजीव प्रभारी बनाए जाने पर विभागीय समिति ने दी बधाई