संदेश

अप्रैल 6, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा ग्रामीण मंडल कुशलगढ़ द्वारा वनवासी कल्याण मोर आश्रम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी , भारत माता की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।*

चित्र
 कुशलगढ़ 6 अप्रैल भाजपा ग्रामीण मंडल कुशलगढ़ द्वारा वनवासी कल्याण मोर आश्रम में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के 46वें स्थापना दिवस पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी , भारत माता की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।* *राजस्थान सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री महेंद्रजीत मालवीय ने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना दिवस पर कुशलगढ़ मोर आश्रम में मंडल अध्यक्ष श्री सोहनलाल डामोर की गरिमामयी उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।* कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री महेंद्रजीत मालवीया ने कहां की आज का दिन हम सबके लिए गौरव और प्रेरणा का प्रतीक है। 6 अप्रैल 1980 को स्थापित भारतीय जनता पार्टी का यह सफर मात्र एक राजनीतिक यात्रा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की महान साधना है। जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक का यह सफर अनेकों संघर्षों, बलिदानों और समर्पण से भरा रहा है। डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जिस विचारधारा की नींव रखी, उसे आगे बढ़ाने का कार्य पं. दीनदयाल उपाध्याय जैसे महापुरुषों ने किया, और फिर अटल बिहारी...

अर्जुन सैन बने मानव गौ सेवा संस्थान के जयपुर संभाँग अध्यक्ष

चित्र
 *अर्जुन सैन बने मानव गौ सेवा संस्थान के जयपुर संभाँग अध्यक्ष* मानव गौ सेवा संस्थान के संस्थापक योगी जितेन्द्र दास महाराज जी की निरेदेशानुसार प्रदेश अध्यक्षगोविन्द ठाकुर ने जयपुर निवासी अर्जुन सैन के गौ माता के प्रति किये गए कार्य को देखते हुए उनको जयपुर संभाँग अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया, इसी के साथ गोविन्द ठाकुर ने बताया की अर्जुन सैन जल्द से जल्द टीम गठित कर गौ सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाएगे

स्काउट्स ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे

चित्र
 स्काउट्स ने लगाए पक्षियों के लिए परिंडे  राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के निर्देशानुसार राजकीय डॉक्टर बी आर अंबेडकर बालक छात्रावास सीकर सेकंड के स्काउट मास्टर ओमप्रकाश रेगर के सानिध्य में स्काउटस द्वारा मुक भधीर पक्षियों के परिंडे लगाए गए, पेड़ों को  पानी दिया,साफ सफाई का कार्य किया । इस कार्य में स्काउट हेमंत अलवरिया सिद्धार्थ मीणा कवि ओमलवरिया गंभीर रोहित पालीवाल शिवम मीणा गुलशन अनिल अंकित देवराज बजरंग लाल बृजेश गौरव मीना दीपांशु कपिल सोनू सुनील देव बाकोलिया दिलखुश बुनकर वीरेंद्र बुनकर सेवाए प्रदान की एवं परिंदों में साफ सफाई कर पानी भरने वह पेड़ो में पानी देने का कार्य करने का संकल्प लिया। बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने इस कार्य के लिए सराहना की

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया*

चित्र
 *प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया* *मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूँ कि मैं आज रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना कर सका: प्रधानमंत्री* *रामेश्वरम के लिए नया पंबन ब्रिज प्रौद्योगिकी और परंपरा को एक साथ लाता है: प्रधानमंत्री* *आज, देश भर में मेगा प्रोजेक्ट तेजी से आगे बढ़ रहे हैं: प्रधानमंत्री* *भारत का विकास हमारी नीली अर्थव्यवस्था से महत्वपूर्ण रूप से प्रेरित होगा और दुनिया इस क्षेत्र में तमिलनाडु की ताकत देख सकती है: प्रधानमंत्री* *हमारी सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए लगातार काम कर रही है कि तमिल भाषा और विरासत दुनिया के हर कोने तक पहुँचे: प्रधानमंत्री*          प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज तमिलनाडु के रामेश्वरम में 8,300 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली विभिन्न रेल और सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उन्हें राष्ट्र को समर्पित किया। इससे पहले उन्होंने भारत के पहले वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल - नए पंबन रेल ब्रिज का उद्घाटन किया और सड़क पुल से एक ट्रे...

पुजारियों से मारपीट को ब्राह्मण समाज बर्दाश्त नहीं करेगा --

चित्र
 पुजारियों से मारपीट को ब्राह्मण समाज बर्दाश्त नहीं करेगा -- कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! राजस्थान के प्रसिद्ध जीण माता मंदिर परिसर में पुजारियों के साथ मारपीट करने वाले व उनकी जनेऊ तोड़ने वालों को नौकरी से बर्खास्त करने की सरकार से मांग की जा रही है!  जीण माता मंदिर में नवरात्रों के उपलक्ष पर पुजारियों के साथ तहसीलदार के इशारे पर पुलिस के द्वारा मारपीट की गई ? जीण माता मंदिर परिसर  कार्यालय में तोड़फोड़ की गई एवं पुजारी की जानेऊ तोड़ी गई उपरोक्त घटना की गौड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के द्वारा घोर निंदा व भर्त्सना की जाती है हजारों सालों से पुजारियों के द्वारा मंदिरों की पूजा अर्चना की जाती रही है पुलिस के व तहसीलदार के रवैया से  ऐसा लगने लगा कि देश में कानून की जगह समाप्त हो चुकी है गॉड ब्राह्मण महासभा राजस्थान के युवा प्रदेश अध्यक्ष पंकज पचलंगिया एडवोकेट ने कहा पुजारियों को मंदिर के गर्भ ग्रह में घुसकर पुलिस के द्वारा मारपीट करना उनकी जनेऊ तोड़ना जीण माता ट्रस्ट कार्यालय में तोड़फोड़ करना घौर निंदनीय विषय गौड़ ब्राह्मण महासभा पाराशर/पुजारी परिवार के साथ कंधे से कंधा मि...

भगवान् के दर्शनों में पनपति सरकारी गुंडागर्दी बनाम सुरक्षा -

 भगवान् के दर्शनों में पनपति सरकारी गुंडागर्दी बनाम सुरक्षा - - कैलाश चंद्र कौशिक जयपुर! वृन्दावन धाम के मंदिरों में से एक प्रसिद्ध देव स्थान की आलोचनात्मक दुखद वस्तु स्तिथि कई दिनों से चल रही है?? सोशल मीडिया पर यह वेदना कई कई बार आई है, ध्यान भी देना जरूरी है!  देवस्थान राजस्थान के हों या उत्तर प्रदेश के हों सच्चाई कार्य और घटना होठों पर आती है??  आप वही कर रहे हैं, जो कभी सोमनाथ मन्दिर के पुजारी ने अपने सगे भाइयों- एक स्वं की स्त्री/ दूसरे दासी पुत्र के साथ किया गया, हश्र इतिहास बना??  किसी वृद्ध महिला, पुरुष की दर्शनों में मौत का कारण बने?  ऐसे नागरिक ने, उसे बचाया और सुरक्षा के सिपह सालार को स्पष्ट करना, कोई मारपीट कर सुधारने का कारण नहीं बनता है! किसी के साथ अनुचित व्यबहार ऐसे देवस्थानों पर स्त्री या पुरुष कर्मी/पुलिस/प्रशासन के उदंड हों नहीं लगाना अनिवार्य होता है! यह सेवा के स्थानों में आते हैं? जँहा आपके नाम और काम की प्रशंसा देश विदेशों तक जाती है!  सत्य सामने आया करता है! देव स्थानों से ऐसे वैसे अपराधी कर्मियों को अविलंब हटाया जाकर कठोर कार्यवाही...