दबंग को खाकी वर्दी का नहीं है खौफ छात्र की बेरहमी से पिटाई, कॉलेज जा रहे हैं 11 वीं के छात्र को बीच सड़क पर रोक कर दबंगों ने पीटा,

प्रतापगढ़... सुभाष तिवारी लखनऊ दबंग को खाकी वर्दी का नहीं है खौफ छात्र की बेरहमी से पिटाई, कॉलेज जा रहे हैं 11 वीं के छात्र को बीच सड़क पर रोक कर दबंगों ने पीटा, दबंगों ने छात्र को बेल्ट और डंडे से जमकर पीटा वीडियो वायरल, दबंग के आगे छात्र रहम की भीख मांगता रहा छात्र, दबंग का नहीं पसीजा दिल, दबंग के डर के आगे छात्र सड़क पर किया उठक बैठक वीडियो वायरल, दबंगो ने छात्र के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस, नगर कोतवाली इलाके के खुटा घाट का मामला,