संदेश

अगस्त 9, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

दबंग को खाकी वर्दी का नहीं है खौफ छात्र की बेरहमी से पिटाई, कॉलेज जा रहे हैं 11 वीं के छात्र को बीच सड़क पर रोक कर दबंगों ने पीटा,

चित्र
 प्रतापगढ़... सुभाष तिवारी लखनऊ दबंग को खाकी वर्दी का नहीं है खौफ छात्र की बेरहमी से पिटाई, कॉलेज जा रहे हैं 11 वीं के छात्र को बीच सड़क पर रोक कर दबंगों ने पीटा, दबंगों ने छात्र को बेल्ट और डंडे से जमकर पीटा वीडियो वायरल, दबंग के आगे छात्र रहम की भीख मांगता रहा छात्र, दबंग का नहीं पसीजा दिल, दबंग के डर के आगे छात्र सड़क पर किया उठक बैठक वीडियो वायरल, दबंगो ने छात्र के साथ मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ  वायरल, वायरल वीडियो की जांच में जुटी पुलिस,  नगर कोतवाली इलाके के खुटा घाट का मामला,

शांति योग संस्थान,भृगृ पथ मानसरोवर*, जयपुर का पांचवा स्थापना दिवस, समारोह पूर्वक, योगाचार्य ढाका राम जी की अध्यक्षता में मनाया गया।

चित्र
*शांति योग संस्थान,भृगृ पथ मानसरोवर*, जयपुर का पांचवा स्थापना दिवस, समारोह पूर्वक, योगाचार्य ढाका राम जी की अध्यक्षता में मनाया गया। इस समारोह में श्री रामावतार गुप्ता, पार्षद, श्री रोहिताश्व, श्री कमल वाल्मीकि, श्री देवेंद्र अरोड़ा एवं श्रीमती विमलेश गणमान्य अतिथि भी उपस्थित थे।  कार्यक्रम का शुभारंभ गणेश वंदना योग सास्कृतिक कार्यक्रम्र के तत्पश्चात  योग से संबंधित संगीतमय क्रिया, बच्चों द्वारा योग का महत्व प्रस्तुति से समझाया गया।  इसी के अंतर्गत सभी सहभागी साधकों को सम्मानित किया गया एवं योग परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले रेणु वर्मा सगीता सुशील कैलास सैनी जी पी सैनी ,को सस्था अध्यक्ष योगाचार्च राजेश सैनी द्वारा  अभ्यार्थियों को  प्रमाण पत्र प्रदान दिये गये ,कार्य क्रम मे रोगी यो ने योग द्वारा हुवे उपचार के बारे मे जानकारी दी ,कार्यक्रम का उघघोषन मुकेश,गोविन्द अग्रवाल द्वारा किया गया , कार्यक्रम का समापन *शांति योग संस्थान के योगाचार्या श्री मती राजकुमारी सैनी के धन्यवाद प्रस्ताव द्वारा हुआ।

हरिद्वार से जयपुर पहुंचने पर कावड़ मनीष पालीवाल का हुआ जोरदार स्वागत

चित्र
- हरिद्वार से जयपुर पहुंचने पर कावड़ मनीष पालीवाल का हुआ जोरदार स्वागत  जयपुर हरिद्वार से जयपुर झारखंड महादेव मंदिर वैशाली नगर 500 से 600 किलोमीटर पैदल यात्रा कर पहुंचे कावड़िया मनीष पालीवाल का बैंड बाजे के साथ भव्य स्वागत किया वह आरती उतारी मंदिर में पाठ पूजा की इस दौरान काफी तादाद में लोग मौजूद रहे रामगोपाल पालीवाल ने बताया जयपुर पहुंचने पर धर्मेंद्र पालीवाल, जीतू ,सुनीता ,रेनू,मनीषा व बगरू,दूदू, कलवाड़ा, निवाई ,मोजमाबाद,दिल्ली से आए लोगों ने भी जोरदार स्वागत किया इस दौरान शाम को भगवान के भोग लगाकर प्रसादी का वितरण भी किया गया

भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने निकाली 10 किलोमीटर की तिरंगा जागरूकता रैली

चित्र
 भारत स्काउट गाइड के सदस्यों ने निकाली 10  किलोमीटर की तिरंगा जागरूकता रैली स्वतंत्रता दिवस को घर-घर तिरंगा  फहराया जाएगा राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सीकर के तत्वाधान में देव विद्यालय झुंझुनू बाईपास से माननीय प्रधानमंत्री वह जिला कलेक्टर सीकर के निर्देशानुसार  घर-घर तिरंगा जन चेतना रैली का आयोजन किया गया। रैली को सीमा चौधरी वरिष्ठ उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा माध्यमिक शिक्षा  सीकर, विनोद कुमार दाधीच एक्स ई एन जिला परिषद सीकर, श्रवण कुमार रिटायर्ड एक्स ई एन , दिनेश पुरोहित प्रधानाचार्य पीएम श्री राधा कृष्ण मारू राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सीकर, संतोष नेहरा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका, बसंत कुमार लाटा सीओ स्काउट सीकर ने हरी झंडी दिखाकर तिरंगा रैली को रवाना किया रैली झुंझुनू बायपास से होते हुए पुलिस चौराहे पहुंची वहां से पिपराली रोड नलाका  बालाजी पहुंचे फिर वहां तिरंगा जन चेतना संगोष्ठी का आयोजन किया व वहां से विभिन्न आवासीय कॉलोनी में घर-घर तिरंगा के वह देशभक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगे झंडे के प्रति जन जागृति का कार्य करते हुए...

अवैध निर्माण और विचाराधीन जांच के बाद भी भाजपा नेताओं के उद्घाटनकर्ता में नाम होने के मामले में स्टैंड क्लियर करने की मांग ।*

चित्र
 *अवैध निर्माण और विचाराधीन जांच के बाद भी भाजपा नेताओं के उद्घाटनकर्ता में नाम होने के मामले में स्टैंड क्लियर करने की मांग ।* *तत्कालीन जिला कलेक्टर ने दिए थे अवैध निर्माण रूक्वाने के आदेश* *कलेक्टर के आदेश और जनप्रतिनिधियों की आपत्ति नगर पालिका के मठाधीशों के छुपा देने का जताया अंदेशा* आबूरोड (सिरोही)। भाजपा के बोर्ड में जिस निजी अस्पताल का प्रशासन ने काम रुकवाया था अब वहीं भाजपा नेता उद्घाटन कर रहे हैं वहीं कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित जोशी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आगराभट्टा में डिस्पेंसरी के नाम पर सरकारी अस्पताल के सामने शुरू होने वाले निजी अस्पताल को नियम विरूद्ध बताते हुये इस अस्पताल के उद्घाटन के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे निमंत्रण कार्ड में राज्य सरकार के मंत्री से लेकर स्थानीय भाजपा नेताओं के नाम शामिल होने पर सवाल उठाए। जोशी ने बताया कि कुछ समय पूर्व इस अस्पताल के निर्माण की शिकायत पर भाजपा के ही नगर पालिका बोर्ड में पालिका प्रशासन ने इसका काम रूकवा दिया था। इसके निर्माण पर आपत्ति भी लगाई गई थी लेकिन अब ये निजी अस्पताल पूरा बनने के बाद भाजपा नेता ही इसका उद्घाटन कर रहे ...

सनातन धर्मरक्षा परिषद राम सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

चित्र
 सनातन धर्मरक्षा परिषद राम सेना के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़। बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अन्याय व धार्मिक स्थलों के तोड़फोड़ से आहत होकर सनातन धर्म रक्षा परिषद राम सेवा के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण मिश्रा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रतापगढ़ के डीएम डॉक्टर संजीव रंजन को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद हिंदुओं पर हमले तेज हुए हैं इस दौरान हिंदुओं को मारा पीटा और लूटा जा रहा है उनके घरों को आग के हवाले कर दिया जा रहा है।मंदिरों में आग लगाई जा रही है।कट्टरपंथियों द्वारा जिस तरह हिंदुओं को निशाना बनाकर उनके घरों मंदिरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर आगजनी की जा रही है उससे सनातन धर्म रक्षा परिषद राम सेवा बहुत आहत है। परिषद द्वारा भारत सरकार और प्रधानमंत्री से मांग करता है कि बांग्लादेश की सेना से हिंदुओं की रक्षा के लिए वैश्विक स्तर पर एवं संयुक्त राष्ट्र के माध्यम से बात कर उनकी रक्षा के लिए कठोर कदम उठाये। इस दौरान सनातन धर्म रक्षा परिषद राम सेना के प्रदेश अध्यक...

हर्षोल्लास के साथ निकाली 19वीं कावड़ यात्रा 21 किलोमीटर पदयात्रा कर महादेव का किया जलाभिषेक 11 हजार कावड़ियों ने किया उभयेश्वर महादेव का

चित्र
 हर्षोल्लास के साथ निकाली 19वीं कावड़ यात्रा 21 किलोमीटर पदयात्रा कर महादेव का किया जलाभिषेक 11 हजार कावड़ियों ने किया उभयेश्वर महादेव का अभिषेक उदयपुर जनतंत्र की आवाज विवेक अग्रवाल। देश में सुख शांति एवं अच्छी वर्षा की कामना को लेकर शिव महोत्सव समिति की ओर से 51 कार्यकर्ताओं के साथ 2006 में मेवाड़ में पहली बार  शुरू की गई कावड यात्रा ने अपना विराट स्वरूप ले लिया है। समिति की ओर से शुक्रवार को 19वीं कावड़ यात्रा निकाली गई। भारी पुलिस जाब्ते के बीच हजारों की संख्यॉ में महिला, पुरूष ने 5000 वर्ष पुराने गंगा के चौथे पाये गंगु कुंड से पानी भर शहर के विभिन्न मार्गो से होती 21 किलोमीटर पैदल चल उभयेश्वर महादेव मंदिर पहुंची जहॉ 11 हजार से अधिक कावड़ियों ने व महादेव के भक्तों ने महादेव का अभिषेक किया। अभिषेक के समय कावड़ोें को लम्बा इंतजार करना पड़ा। कावड़ यात्रा में महिलाओं की भागीदारी अधिक रही।  अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ तांबे के कलश में भरे सात नदियों के पवित्र जल की मुख्य अतिथि नाथद्वारा विधायक विश्वराज सिंह मेवाड़, शहर विधायक ताराचंद जैन, जिलाध्यक्ष रविन...

समाधान चिन्ता में नहीं, चिन्तन में है-जिनेन्द्रमुनि मसा*

चित्र
गोगुन्दा 9 अगस्त श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ के तत्वावधान में सायरा तहसील की उमरणा महावीर गोशाला स्थित स्थानक भवन में जिनेन्द्रमुनि मसाने प्रवचन माला में कहा कि चिन्ता और तनाव इस युग की सर्वाधिक व्यापक मानसिक व्याधियां है । वैभव के शिखर पर बैठे व्यक्ति से लेकर साधारण मानव तक यह रोग फैला हुआ है। बड़ी विचित्र स्थिति है कभी तो व्यक्ति इस लिये दुःखी होता था कि उसको जीवन यापन के आवश्यक साधन भी उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। किन्तु आज व्यक्ति इस लिये दुःखी है कि सब कुछ होते हुए भी उसका मन शान्त नहीं है । ऐसा क्यों हो रहा है ? अभाव के कष्ट आज कष्ट नहीं रह गये हैं, आज कष्ट है उलझनों के। व्यक्ति चाहे कितना ही वैभव संपन्न क्यों न हो, वह शान्ति से नहीं जी सकता क्यों कि उसकी उलझने ही ऐसी है। जो कुछ उसका उपार्जन है संचय है, वह स्वस्थ एवं श्रम शीलता का नहीं है। वह उपार्जन ही उलझनों का है। अपने अर्जन को बचाये रखना उसे और बढ़ाते रहना, इसके लिये और नयी नयी उलझने खड़ी की जाती है। आत्म शान्ति होगी भी तो कैसे ? एक धन की ही बात नहीं पद-प्रतिष्ठा अधिकार सारे उपार्जन ही संक्लेशों छल कपट और चालाकियों से ...

राजस्थान में 4894 किलोमीटर की 54 रेल परियोजनाओं के सर्वेक्षण कार्य स्वीकृत*

चित्र
 *राजस्थान में 4894 किलोमीटर की 54 रेल परियोजनाओं के सर्वेक्षण कार्य स्वीकृत* *राज्य में रेल परियोजनाओं की संसद में जानकारी देते हुए माननीय मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने बताया* लोकसभा में राजस्थान में रेलवे के परियोजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए माननीय रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी देते हुए बताया कि पीएम गति शक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान (एनएमपी) के तहत पिछले तीन वर्षों (2021-22, 2022-23, 2023-24) और चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान राजस्थान राज्य में पूर्णतः/आंशिक रूप से आने वाली कुल 54 परियोजनाओं (23 नई लाइन और 31 दोहरीकरण) के सर्वेक्षण स्वीकृत किये गए है, जिनकी कुल लंबाई 4,894 किलोमीटर है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार माननीय मंत्री जी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 01.04.2024 तक, 51814 करोड़ रुपये की लागत से 4191 किमी लंबाई वाली 32 रेलवे अवसंरचना परियोजनाएं (15 नई लाइनें, 05 आमान परिवर्तन और 12 दोहरीकरण), जो पूरी तरह/आंशिक रूप से राजस्थान में आती हैं, य...

जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेशल (19 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन*

चित्र
 *जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेशल (19 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन* रेलवे द्वारा यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियो की सुविधा हेतु जोधपुर-पोकरण-जोधपुर स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04809, जोधपुर- पोकरण स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.24 से 29.08.24 तक प्रतिदिन (19 ट्रिप) जोधपुर से 09.50 बजे रवाना होकर 13.50 बजे पोकरण पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04810, पोकरण -जोधपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.08.24 से 29.08.24 तक प्रतिदिन (19 ट्रिप) पोकरण से 14.30 बजे रवाना होकर 18.40 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में राई का बाग, मंडौर, मारवाड मथानिया, ओसियां, मारवाड लोहावट, फलौदी व रामदेवरा स्टेशनों पर ठहराव करेगी।  इस रेलसेवा में 08 द्वितीय साधारण व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 10 डिब्बे होगे।

विधिक सेवा जागृत की जानकारी दी

चित्र
मैं पीएलबी पुष्पा सोनी कल राजसमंद से डीजे अध्यक्ष आए थे और भी के अध्यक्ष थे और मैं सुझाई चौक में शिव पंचायत सेवा समिति के बाहर विधिक सेवा जागृत की जानकारी दी वह हम सब पूरा स्टाफ के साथ फोटो सा लगा है और मैं विनोद जी चोमू को जनतंत्र की आवाज में जानकारी प्रदान की

पुलिस के डर से गबन के आरोपी युवक ने कुंए में लगाई छलांग,बेहोशी की हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती

चित्र
पुलिस के डर से गबन के आरोपी युवक ने कुंए में लगाई छलांग,बेहोशी की हालत में अस्पताल में कराया गया भर्ती सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।पुलिस के डर से गबन का आरोपी युवक कुएं में छलांग लगा दिया। मौके पर मौजूद स्थानीय पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से उसे बाहर निकाला गया और पुलिस हिरासत में लेकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।बता दें कि कंधई थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी राजकुमार मौर्य पुत्र चंद्रशेखर मौर्य हरियाणा में रहकर नौकरी कर रहा था।हरियाणा की जिस कंपनी में वह नौकरी कर रहा था उस कंपनी के कर्मचारियों का आरोप है कि नौकरी करने के दौरान युवक द्वारा कई लाखों का गबन किया गया है। हरियाणा के गुरुग्राम स्थित उद्योग विहार थाने में राकेश कुमार के विरुद्ध गबन के मामले में मुकदमा पंजीकृत है।न्यायालय द्वारा मामले में आरोपी युवक को हिरासत में लेकर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने का आदेश हरियाणा पुलिस को दिया गया।जिस पर हरियाणा पुलिस ने आरोपी राजकुमार को 3 दिन पूर्व प्रयागराज से गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए उसे उसके घर लाई थी।इसी दौरान वह मौका पाकर घर के समीप बने कुएं ...

यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी**बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एवं दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवाओं में बढाया 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा*

चित्र
*यात्रियों की सुविधा हेतु डिब्बो की अस्थाई बढोतरी* *बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एवं दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवाओं में बढाया 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बा* रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर एवं दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवाओं में 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार:-  1. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 11.08.24 से 31.08.24 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 13.08.24 से 02.09.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। 2. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 11.08.24 से 31.08.24 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 12.08.24 से 01.09.24 तक 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।

उदयपुर में विराजित सभी साधु-साध्वी भगवंतों का मिला सान्निध्य

चित्र
उदयपुर में विराजित सभी साधु-साध्वी भगवंतों का मिला सान्निध्य उदयपुर जनतंत्र की आवाज। श्री जैन श्वेताम्बर महासभा के तत्तवावधान में तपोगच्छ की उद्गम स्थली आयड़ तीर्थ में रामचन्द्र सुरिश्वर महाराज के समुदाय के पट्टधर, गीतार्थ प्रवर, प्रवचनप्रभावक आचार्य हितवर्धन सुरिश्वर आदि ठाणा का चातुर्मास की धूम जारी है। महासभा के महामंत्री कुलदीप नाहर ने बताया कि शुक्रवार को नेमिनाथ भगवान का जन्मकल्याणक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्म कल्याण महौत्सव को लेकर विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें पांच घोड़े, दो बग्गी, एक रथ, बैण्ड की स्वर लहरियों के साथ शोभायात्रा शामिल हुए। शोभायात्रा हाथीपोल धर्मशाला से प्रारम्भ हुई जिसमें सबसे आगे पांच अश्वों पर हाथों में जैन ध्वज लिए नन्हे-नन्हे बालक चल रहे थे उनके पीछे सकल मूर्तिपूजक संघों के साधु-संत चले रहे थे उनके पीछे एक रथ चल रहा था जिसमें भगवान नेमिनाथ की तस्वीर रखी हुई थी। उसके पीछे 125 किलों को लड्डू की बग्गी शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रही थी। उनके पीछे सैकड़ों श्रावक-श्राविकाएं बैण्ड की स्वर लहरियों के साथ नाचते-गाते हुए देहली गेट स्थित नेमिनाथ मंदिर प्रांगण म...

सावन के महीने में रंगीलो सावन महोत्सव का आयोजन

चित्र
जयपुर, 8 अगस्त | सावन का महीना और रंग रंगीला लहरिया हर साल तरह इस साल भी नव जन जागृति मंच व अन्नपूर्णा नारी संगठन जयपुर के तत्वाधान में सावन के महीने में रंगीलो सावन महोत्सव का आयोजन जागृति परिसर उद्योग नगर निवारू रोड  में हुआ  यह कार्यक्रम  बड़े ही हर्षोल्लास से किया गया। ख़ूबसूरत बारिश के मौसम में सभी सावन सखियाँ रंग बिरंगे लहरिया के ड्रेस कोड में इकट्ठी हुई। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश स्तुति व दुर्गा सप्तशती पाठ के माध्यम से हुई। इस अवसर पर मंजू शर्मा (पूर्व उपाध्यक्ष विप्र कल्याण बोर्ड राज.सरकार) व नमिता अग्रवाल द्वारा सभी प्रतिभागियों का दुप्पटा पहनाकर स्वागत किया व भारतीय संस्कृति के अमरत्व सुहाग की निशानी लाख के चूड़े सम्मान में दिए। महोत्सव में एंकर प्रियंका अग्रवाल  द्वारा शुरू से ही कार्यक्रम में समां बांध दिया और कई प्रकार की प्रतियोगिताए संपन्न कराई। सबसे पहले लहरिया के साथ रेप वॉक करना था। कार्यक्रम के बीच-बीच में काफ़ी हंसी-ठिढोली वाले अनोखे प्रश्न भी पूछे गए हैं। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सावन के खूबसूरत गानों पर आधारित हाउजी खिलाई गई। म्यूज...

नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ,बारिश में फूस के छप्पर में भीगने को विवश मजदूर परिवार

चित्र
नहीं मिल रहा पीएम आवास योजना का लाभ,बारिश में फूस के छप्पर में भीगने को विवश मजदूर परिवार  सुभाष तिवारी लखनऊ पट्टी प्रतापगढ़।देश की भाजपा सरकार द्वारा बीते कुछ माह पूर्व सांसद गांव भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसके तहत सभी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के गांवों भ्रमण कर और क्षेत्र में ही रात विश्राम कर देश प्रदेश की योजनाओं का गुणगान करना था।सांसदों द्वारा योजनाओं का खूब बखान भी किया गया  लेकिन धरातल पर योजनाएं दम तोड़ती दिखाई दे रही हैं। पट्टी तहसील क्षेत्र के सहसपुर गांव में एक पात्र परिवार को आवास का लाभ नहीं मिला है।आर्थिक तंगी के कारण परिवार फूस के छप्पर में रहने को विवश है और इस समय हो रही बारिश में भीगने को मजबूर है। पट्टी तहसील क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी तीर्थराज पुत्र जयकरन मकान निर्माण कर रहे कुशल मजदूरों के साथ दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करता है।दिहाड़ी मजदूरी करने के दौरान उसे महीने में दस से बीस दिन ही काम मिल पाता है। जिससे उसे अपना पेट पालने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ऐसे में उसके लिए रहने के लिए एक ही कमरे का मकान बनाना उसके सामर्थ्य ...

गांव-गांव गरीबो के लिए वरदान साबित हो रहा टेली लॉ सेवा

चित्र
गांव-गांव गरीबो के लिए वरदान साबित हो रहा टेली लॉ सेवा सुभाष तिवारी लखनऊ सुल्तानपुर न्याय विभाग तथा सीएससी टेली लॉ की ओर से सीएससी एकेडमी धनपतगंज सुल्तानपुर में ब्लाक स्तरीय कानूनी जागरूकता और कार्यशाला का आयोजन गुरुवार को किया गया जिसमें हमारा संविधान हमारा सम्मान अभियान के साथ-साथ पंचप्रण तथा ई कोर्ट से संबंधित जानकारी और नए कानूनों के बारे में विस्तार से बताया गया।     सीएससी टेली लॉ के राज्य समन्वयक वागीश सिंह ने मौजूद लोगों को संबोधित कर टेली लॉ सेवा के बारे में  विस्तार से बताते हुए कहा कि तेली ला के माध्यम से लाभ लेने के लिए हितग्राहियों को उनकी ग्राम पंचायत में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होता है जहां पर उनका नाम, उम्र,पता फोन नंबर तथा समस्या का संक्षिप्त विवरण लेकर अपॉइंटमेंट फिक्स किया जाता है और हितग्राही को कानूनी सलाह अनुभवी वकीलों द्वारा प्रदान की जाती है जिसमे  जोर जबरदस्ती से गिरफ्तारी, महिला से पूछताछ ,पुलिस हिरासत में यातना, एफआईआर की प्रक्रिया, जमानती और गैर जमानती अपराध , जमीन जायदाद , संपत्ति के विवाद महिला पुरुष के लिए समान मजदूर...

जमवाय सेवा समिति सर्व समाज एकता के तत्वाधान में आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर

चित्र
 जयपुर रिपोर्टर रोहित कुमार   जयपुर रोड नंबर 5  विश्वकर्मा खाटू श्याम मंदिर एस एस हॉस्पिटल  में मां जमवाय सेवा समिति सर्व समाज एकता के तत्वाधान में आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर इस दौरान  जीवन ज्योति ब्लड सेंटर को और से 70यूनिट  ब्लड एकत्रित हुआ इस दौरान मुख्य अतिथि  विद्याधर नगर भाजपा ObC मोर्चा अध्यक्ष श्री ओम सिंह जी आकोड़ा ,वार्ड पार्षद नरेंद्र सिंह जी ,भाजपा युवा नेता दिलीप सिंह लोहरवाड़ा , कांग्रेस  सगठन मंत्री  श्री बाबू लाल योगी  इस दौरान मनजीत सिंह सिरोही और लोकेंद्र सिंह पिथलपुर ने बताया कि आए हुए सभी रक्तदातो को प्रस्तुति पत्र देखकर सममानित किया   साथ ही उने कहा कि रक्तदान एक महादान और उन कहा की हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए इस दौरान आयोजित कर्ता यमन योगी ,लोकेंद्र सिंह पीथलपुर ,मनजीत सिंह सिरोही