जमवाय सेवा समिति सर्व समाज एकता के तत्वाधान में आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर

 जयपुर रिपोर्टर रोहित कुमार 

 जयपुर रोड नंबर 5  विश्वकर्मा खाटू श्याम मंदिर एस एस हॉस्पिटल  में मां जमवाय सेवा समिति सर्व समाज एकता के तत्वाधान में आयोजित प्रथम रक्तदान शिविर






इस दौरान  जीवन ज्योति ब्लड सेंटर को और से 70यूनिट  ब्लड एकत्रित हुआ इस दौरान मुख्य अतिथि  विद्याधर नगर भाजपा ObC मोर्चा अध्यक्ष श्री ओम सिंह जी आकोड़ा ,वार्ड पार्षद नरेंद्र सिंह जी ,भाजपा युवा नेता दिलीप सिंह लोहरवाड़ा , कांग्रेस  सगठन मंत्री  श्री बाबू लाल योगी 

इस दौरान मनजीत सिंह सिरोही और लोकेंद्र सिंह पिथलपुर ने बताया कि आए हुए सभी रक्तदातो को प्रस्तुति पत्र देखकर सममानित किया   साथ ही उने कहा कि रक्तदान एक महादान और उन कहा की हर व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए इस दौरान आयोजित कर्ता यमन योगी ,लोकेंद्र सिंह पीथलपुर ,मनजीत सिंह सिरोही

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पुलिस पाटन द्वारा हथियार की नोक पर वाहन लूट करवाने वाला अंतर्राज्यीय गैंग का सरगना गिरफ्तार

आमेर तहसीलदार ने बिलोंची गाँव की खसरा न, 401 से लेकर खसरा न, 587 तक की जमीन की , जमाबंदी के खातेदार 12 व्यक्तियों में से चार व्यक्तियों के नाम मिली भगत कर , सुविधा शुल्क वसूलकर नियम विरूद्ध तकासनामा खोल दिया गया आठ खातेदारों का विरोध तकासनामा निरस्त करने की मांग

शारदीय नवरात्र* *03 अक्टूबर 2024 गुरुवार