वीरांगनाओं और वीरांगनाओं के संघर्ष में साथ देने व सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा पर पुलिस द्वारा किया गया अत्याचार और प्रताड़ना पूर्णतया अमानवीय कृत्य हैं - वीरांगना कविता सामोता

वीरांगनाओं और वीरांगनाओं के संघर्ष में साथ देने वाले आदरणीय सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा पर पुलिस द्वारा किया गया अत्याचार और प्रताड़ना पूर्णतया अमानवीय कृत्य हैं - वीरांगना कविता सामोता पाटन।(के के धांधेला):-पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार और सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ आज भाजपा राजस्थान द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में नीमकाथाना भाजपा नेत्री वीरांगना कविता सामोता शहीद वीर परिवारों के प्रती सम्मान और वीरांगनाओं के संघर्ष को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया बंधुओं से वार्ता करते हुए कहा एक सैनिक अपना सर्वस्व छोड़कर देश सेवा के बॉर्डर पर जाकर देशवासियों की सुरक्षा के लिए संकल्पित होकर अपना बलिदान देता है और सत्तासीन सरकारी अगर उस वीर शहीद के परिवार जनों वीरांगनाओं के साथ अभद्र अमर्यादित तिरस्कार पूर्ण व्यवहार करती है तो मन बहुत व्यथित और पीड़ित होता है। मैं स्वयं एक वीरांगना हूं वीरांगना महिलाओं का दर्द और पीड़ा भली-भांति समझ सकती हूं मैं मुख्यमंत्री महोदय से कहना चाहती हूं कि आप तो वीरा...