संदेश

मार्च 11, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वीरांगनाओं और वीरांगनाओं के संघर्ष में साथ देने व सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा पर पुलिस द्वारा किया गया अत्याचार और प्रताड़ना पूर्णतया अमानवीय कृत्य हैं - वीरांगना कविता सामोता

चित्र
 वीरांगनाओं और वीरांगनाओं के संघर्ष में साथ देने वाले आदरणीय सांसद डॉ किरोडीलाल मीणा पर पुलिस द्वारा किया गया अत्याचार और प्रताड़ना पूर्णतया अमानवीय कृत्य हैं - वीरांगना कविता सामोता  पाटन।(के के धांधेला):-पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के साथ हुए अपमानजनक व्यवहार और सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ हुए दुर्व्यवहार के खिलाफ आज भाजपा राजस्थान द्वारा आयोजित विशाल धरना प्रदर्शन में नीमकाथाना भाजपा नेत्री वीरांगना कविता सामोता शहीद वीर परिवारों के प्रती सम्मान और वीरांगनाओं के संघर्ष को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पर पहुंची। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया बंधुओं से वार्ता करते हुए कहा एक सैनिक अपना सर्वस्व छोड़कर देश सेवा के बॉर्डर पर जाकर देशवासियों की सुरक्षा के लिए संकल्पित होकर अपना बलिदान देता है और सत्तासीन सरकारी अगर उस वीर शहीद के परिवार जनों वीरांगनाओं के साथ अभद्र अमर्यादित तिरस्कार पूर्ण व्यवहार करती है तो मन बहुत व्यथित और पीड़ित होता है। मैं स्वयं एक वीरांगना हूं वीरांगना महिलाओं का दर्द और पीड़ा भली-भांति समझ सकती हूं मैं मुख्यमंत्री महोदय से कहना चाहती हूं कि आप तो वीरा...

सिंधी छेज प्रतियोगिता व सिंधु युवा टैलेंट हंट का शानदार आयोजन किया गया

चित्र
 चेटीचंड सिंधी मेला समिति, महानगर जयपुर एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत महानगर जयपुर एवं सिन्धु सेंट्रल एसोसिएशन के सयुक्त तत्वाधान में सिंधु भवन, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर में चेटीचण्ड पखवाड़े के अंतर्गत सिंधी छेज प्रतियोगिता व सिंधु युवा टैलेंट हंट का शानदार आयोजन किया गया । जिसमें सिंधी नृत्य छेज प्रतियोगिता में समाज के सभी सिन्धुजन ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर लुत्फ़ उठाया। सिन्धु युवा टैलेंट हंट कार्यक्रम में सिंधी युवाओं ने भाग लिया और सबको उत्साहित कर कार्यक्रम में समा बांधा। कार्यक्रम में संत शिरोमणि महामंडलेश्वर श्री हंस राम उदासीन जी ने सिंधी समाज के एकजुटता के लिए आशीर्वाचन दिया। कार्यक्रम में राजस्थान के पूर्व मंत्री श्री वासुदेव देवनानी जी, पुष्पेन्द्र भारद्वाज जी, पूर्व राज्य मंत्री श्री हरीश राजानी जी, अध्यक्ष श्री छबलदास नवलानी, महासचिव पंकज रायचंदानी, संसदीय सचिव अमरलाल गुरबानी,वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री गिरधारी मानकानी, कोषाध्यक्ष प्रेमचंद कुंदनानी, पखवाड़ा सचिव राकेश कृपलानी सहित समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति पधारें। *आज होगा विराट सिन्धु मेला* प्रमुख प्रवक्ता कमल आसवानी ने बताय...

सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर आबू शहर की सड़कों का होगा कायाकल्प

चित्र
 सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर आबू शहर की सड़कों का होगा कायाकल्प  दिनेश मेघवाल आबूरोड।  आबूरोड। सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 में 7 करोड़ के बजट से आबूरोड नगर पालिका क्षेत्राधीन मुख्य सड़कों की चौड़ाई बढ़ाने और सड़कें निर्माण किया जाकर शहरी यातायात को सुगम बनाने की दिशा में सड़कों का कायाकल्प होगा। सांसद नीरज डांगी ने बताया कि मुख्यमंत्री की बजट घोषणा 2023-24 के अनुसार इस वर्ष शहरी क्षेत्रों में सड़कों की स्थिति को और अधिक बेहतर बनाने की दृष्टि से, नगरपालिका क्षेत्रों में सड़कों के कार्य करवाये जाने हैं। आबूरोड नगर पालिका, द्वितीय श्रेणी की नगर पालिका है राज्य सरकार द्वारा द्वितीय श्रेणी की नगर पालिकाओं में 7 करोड रुपए के सड़क एवं सौन्दर्यीकरण कार्य करवाये जाने की घोषणा की गयी है आबूरोड नगर पालिका के लिए सांसद नीरज डांगी की अनुशंषा पर प्राप्त प्रस्ताव को जिला स्तरीय कमेटी द्वारा अंतिम रूप दिया जाकर टेंडर प्रक्रिया की स्वीकृति हेतु मुख्य अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग को भिजवाया जा चुका है। सांसद नीरज डांगी की अनुशंषानुसार आबूरोड़ शहर मे...

एसएसजी पारीक पीजी कन्या महाविद्यालय चोमू में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर

चित्र
 एसएसजी पारीक पीजी कन्या महाविद्यालय चोमू में चल रहे सप्त दिवसीय शिविर के चौथे दिवस पर वीर तेजा धाम दूल्हे सिंह की ढाणी क्षेत्र में लगाया गया जिसके अंतर्गत उद्घाटन सत्र मे वीर तेजा धाम विकास समिति के अध्यक्ष कालूराम जाट महाविद्यालय प्राचार्या डॉ सुमित्रा पारीक अग्निशमन केंद्र से पधारे इंद्रजीत जी ,राहुल जी और मीना नासना मैडम द्वारा मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन करके किया अग्निशमन केंद्र कर्मचारियों द्वारा आग से होने वाली दुर्घटना से किस प्रकार हम सुरक्षित हो सकते हैं इसके लिए उन्होंने डेमो प्रदर्शन करके बताया द्वितीय सत्र में चोमू थाना से पधारे थानाधिकारी श्री रामपाल जी और मोहनलाल जी द्वारा साइबर क्राइम के बारे में स्वयं सेविकाओं को सचेत किया आगंतुक अतिथियों का माल्यार्पण साफा पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंट के साथ स्वागत किया आज के कार्यक्रम में स्वयं सेविकाओं द्वारा सर्वे और रुद्राभिषेक व हवन कार्य भी किया अंत में कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा आगंतुक अतिथियों और उपस्थित व्याख्याता गणों का धन्यवाद ज्ञापित किया

माली सैनी महापंचायत संगठन ने शिक्षा की देवी महानायिका माता सावित्री बाई फुले की 126वी पुण्यतिथि पर 51 यूनिट रक्तदान हुआ*

चित्र
 *माली सैनी महापंचायत संगठन ने शिक्षा की देवी महानायिका माता सावित्री बाई फुले की 126वी पुण्यतिथि पर 51 यूनिट रक्तदान हुआ* मा ली सैनी महापंचायत संगठन के तत्वाधान में माता सावित्री बाई फुले 126वी पुण्यतिथि के अवसर पर सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की गई*  *माली सैनी महापंचायत संगठन के कनवास तहसील अध्यक्ष सुरेश सुमन ने बताया कि हर वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी सरकारी mbs ब्लड बैंक नयापुरा में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया समाज बंधुओं महिलाओं व रक्तदाताओं ने उत्साह से भाग लिया शिविर में 51 यूनिट से अधिक रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान कर पुण्य कार्य किया* *मुख्य अतिथि डॉ,दुर्गा शंकर सैनी,विशिष्ठ अतिथि विपिन बरथुनिया,सैनी महापंचायत प्रदेश उपाध्यक्ष व पार्षद राकेश सुमन पुटरा,पार्षद कौशल्या सैनी,पार्षद मनोज सैनी, समाज सेविका ममतेश विजय, रहे* *माँ सावित्री बाई फुले द्वारा शुरू की शिक्षा की क्रांति आधुनिक युग मे जरूरी है शिक्षा से ही राष्ट्र व समाज का विकास होगा* *माता सावित्री बाई फुले के समाज सुधार कार्य पर विस्तार से प्रकाश डाला* *आज से 200 वर्ष पूर्व मां द्वारा वि...

कुशलगढ़ *हम सब साथ मिलकर लैंप्स के विकास व काश्तकारों और आम उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे श्रवण सिंह झाला*

चित्र
 *कुशलगढ़  *हम सब साथ मिलकर लैंप्स के विकास व काश्तकारों और आम उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने का प्रयास करेंगे श्रवण सिंह झाला* *ललित गोलेछा ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट* *नवनिर्वाचित लैंप्स अध्यक्ष श्रवण सिंह झाला* ने लैंप्स परिसर में आयोजित समारोह में अपना पदभार ग्रहण करने के पश्चात उपस्थित सदस्यों और ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब साथ मिलकर लैंप्स के विकास के लिए और हमारे किसान भाइयों की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करेंगे काश्तकारों की जो समस्या है समय पर उन्हें खाद बीज मुहैया कराया जाए  हम सब लैंम्स के विकास के लिए उसे आर्थिक रूप से अच्छी स्थिति  बनाने का प्रयास करेंगे और किसानों के हितों का ध्यान रखते हुए आम उपभोक्ताओं को लेम्स के माध्यम से उपभोक्ता सामग्री समय पर उपलब्ध हो राज सरकार की और केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम उपभोक्ताओं तक और काश्त कारों को मिले हमारा प्रयास रहेगा *लेम्स उपाध्यक्ष डॉक्टर वजीग मईडा* ने कहा कि काश्तकारों और उपभोक्ता के हितों के लिए सदैव हम सब मिलकर कार्य करेंगे समारोह में लेम्स के *वरिष्ठ सद...